ब्यूरो प्रमुख// शेख अमीन कुरैशी (होशंगाबाद // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क : 99072 77862
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क : 99072 77862
होशंगाबाद. सुरखी विधायक एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश का खजाना लुटाने के लिये पूरी छूट दे दी है। अवैध उत्खनन के माध्यम से प्रदेश में करोड़ों के राजस्व की चोरी हो रही है वहीं यहां के दुर्लभ जीव-जुंतओं का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है।प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चंबल से लेकर होशंगाबाद, बुधनी तक खनिज संपदाओं का अवैध कारोबार जारी है, जिसके तार मुख्यमंत्री निवास और उनके संबंधियों से जुड़े हैं। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि खनिज माफिया के कारोबार के कारण चंबल के घडिय़ालों की संख्या जहां 1290 से घटकर 60-70 रह गई है, वहीं सरकार की मनमानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाईकोर्ट की रोक के बाद भी न तो शिकार पर अंकुश लगाया गया और न ही खनिज के अवैध कारोबार पर। उन्होंने कहा कि मायनिंग कार्पारेशन में ठेकेदारों द्वारा पंजीयन न कराने से ही प्रदेश के राजस्व को लगभग 2500 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
No comments:
Post a Comment