तहसील प्रमुख // हरिशंकर कदम (बुदनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
बुदनी। रेल्वे स्टेशन पर उस समय अफरा तरफी मच गई जिस समय एक व्यक्ति 2500 हजार के.जी. लाईन की चपेट आ गया। दादर अमृतसर 1057 इटारसी से भोपाल की ओर जाने वाली गाड़ी में लतिफ नामक व्यक्ति उस समय घटना का शिकार हो गया जब गाड़ी बुदनी रेल्वे स्टेशन पर रूकी और लतिफ ट्रेन के ऊपर जा चढ़ा, होशंगाबाद निवासी ट्रालीमेन शंख हमिद के अनुसार लतिफ ट्रेन के ऊपर चढऩे के कारण रेल्वे हाई बोलटेज लाईन की चपेट मे आ गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लतिफ को बुदनी हास्पिटल पहुंचाया जिसे बुदनी से जिला अस्पताल भर्ती किया गया।
तहसील प्रमुख से सम्पर्क 9098676150
बुदनी। रेल्वे स्टेशन पर उस समय अफरा तरफी मच गई जिस समय एक व्यक्ति 2500 हजार के.जी. लाईन की चपेट आ गया। दादर अमृतसर 1057 इटारसी से भोपाल की ओर जाने वाली गाड़ी में लतिफ नामक व्यक्ति उस समय घटना का शिकार हो गया जब गाड़ी बुदनी रेल्वे स्टेशन पर रूकी और लतिफ ट्रेन के ऊपर जा चढ़ा, होशंगाबाद निवासी ट्रालीमेन शंख हमिद के अनुसार लतिफ ट्रेन के ऊपर चढऩे के कारण रेल्वे हाई बोलटेज लाईन की चपेट मे आ गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लतिफ को बुदनी हास्पिटल पहुंचाया जिसे बुदनी से जिला अस्पताल भर्ती किया गया।

No comments:
Post a Comment