TIMES OF CRIME
भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में सीबीआई ने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को क्लीन चिट दे दी है। जबकी सीबीआई द्वारा पेश चालान में 30 जगहों पर मंत्री उमा भारती के नाम का जिक्र किया गया है।
वही सीबीआई द्वारा पेश किए गए चालान में 89 लोगों के नाम है, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। इस तरह अभी कुल 87 आरोपी ही है। इन आरोपियों में मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का नाम भी शामिल है। दरअसल, संविदा शिक्षक वर्ग-दो 2011 घोटाले मामले में सीबीआई ने गुरूवार को विशेष न्यायाधीश एससी उपाध्याय की अदालत मे चालान पेश किया।
सीबीआई ने उम्मीदवारों सहित 87 आरोपियों के खिलाफ 153 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया। इनमें परीक्षार्थियों के अलावा चार व्यापम अधिकारियों और 11 निजी व्यक्तियों तथा बिचौलिया को आरोपी बनाया गया है।साथ ही इस मामले में तत्कालीन राज्यपाल रामनरेश यादव के ओएसडी धनराज यादव और एक महिला आरोपी की मौत हो जाने से उन्हें आरोपियों की सूची से हटा दिया गया।
वही पहले के चालान में जहां 53 आरोपियों में पूर्व नियंत्रक पंकज त्रिवेदी,कम्प्यूटर एनालिस्ट नितिन मोहिन्द्रा,अजय सेन,चंद्रकांत मिश्रा,मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी ओपी शुक्ला, सुधीर शर्मा सहित बिचौलिए और अभ्यर्थीयोें के नाम शामिल थे, जबकी गुरुवार को पेश किए चालान में कमला प्रसाद, चंद्रमोहन शर्मा, राजेेन्द्र शर्मा उर्फ राजू भाई और 33 अभ्यर्थी का नाम शामिल है, जिन्होंने बिचौलिए की भूमिका निभाई थी।
लेकिन चालान में 30 जगहों पर मंत्री उमा भारती के नाम का जिक्र होने के बावजूद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई।सीबीआई ने उमा को आरोपियों से किसी तरह का संबंध न होने की बात के आधार पर क्लीन चिट दी है।इसके साथ ही मंत्री उमा भारती को सीबीआई पूर्व में संविदा शिक्षक परीक्षा वर्ग-3 घोटाले मामले में भी क्लीन चिट दे चुकी है। इन दोनों ही मामलों में क्लीन चिट मिलने से उमा भारती का नाम अब पूरी तरह से व्यापमं घोटाले से हट गया हैl
No comments:
Post a Comment