TOC NEWS
सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित 11 लोगों को नोटिस जारी किए हैं. यह याचिका इंदौर के अंतरसिंह दरबार द्वारा दायर की गई थी.
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान जनता को प्रलोभन दिए जाने के संबंध में शिवराज और विजयवर्गीय सहित अन्य के खिलाफ एमपी हाईकोर्ट के इंदौर खंडपीठ में अंतरसिंह दरबार ने याचिका दायर की थी.
हाईकोर्ट ने अंतरसिंह दरबार की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कैलाश विजयवर्गीय की विधायकी बरकरार रहने के आदेश दिए थे. जिसके बाद दरबार सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को लेकर याचिका दायर की थी.
अब अब इस मामले में वापस सुनवाई होगी. यदि अंतरसिंह दरबार की चुनाव अपील स्वीकार कर ली गई तो कैलाश विजयवर्गीय समेत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले पाँच साल के लिए चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएंगे.
No comments:
Post a Comment