मध्य प्रदेश के जिला रायसेन मैं। सब इंस्पेक्टर प्रकाश मरावी की लाश आज कलेक्टर आॅफिस में झूलती मिली। मरावी को एसपी जगत सिंह ने अपने यहां रसोइया बना रखा था।
48 साल के मरावी की मौत कैसे और क्यों हुई पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है परंतु एसपी आवास पर ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारी ने सुसाइड के लिए कलेक्टर आॅफिस को क्यों चुना, इस प्रश्न का जवाब किसी के पास नहीं है।
बताया जाता है कि प्रकाश पुलिस अधीक्षक के घर पर खाना बनाते थे। वे अवन्तिका कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे। आज सुबह करीब 5 बजे के लगभग कलेक्ट्रेट परिसर में बने वाहन टीनशेड में उसका शव लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी जगतसिंह, एडिशनल एसपी, तहसीलदार सहित एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को डायल 100 की मदद से अस्पताल भेजा।
रायसेन कोतवाली थाना क्षेत्र की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया था। प्रकाश के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था। यह आत्महत्या है या हत्या कहना मुश्किल है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment