मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव 17 अप्रैल को इंदौर और उज्जैन में लोकसभा चुनाव -2019 के अंतिम चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रदेश के चौथे और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है।
इंदौर संभाग के सभी जिलों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक इंदौर में सुबह 10 बजे से होगी। उज्जैन संभाग के जिलों कि समीक्षा उज्जैन मुख्यालय पर दोपहर 3 बजे से होगी।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने बताया कि बैठक में इलेक्टोरल रोल, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएँ, मतदान संबंधी प्रशिक्षण, वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 की समीक्षा, स्वीप गतिविधियाँ, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, व्यय नियंत्रण की कार्यवाही, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और आदर्श आचरण संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करने की कार्यवाही, ई.व्ही.एम की उपलब्धता, फर्स्ट लेवल चैकिंग, ई.व्ही.एम स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की समीक्षा होगी। बैठक में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment