TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल । ग्राम बास पानी में ड्रा भीमराव अंबेडकर की 128वी जयंती बड़े हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाई गई। सर्व प्रथम बी आर अम्बेडकर के छाया चित्र पर सरपंच केवल बाईं कापसे,उपसरपंच मोहन जौंजारे,बाबूलाल जौंजारे ने मोम बत्ती प्रजवलित कर माल्यार्पण किया.
इसके बाद सचिव रामकिशन धुर्वे, देवराव कापसे,शिवराज धुर्वे, अशोक मर्सकोले, विनोद मर्सकोले, बबलू मासोद कर, जगदीश मासोद कर, रमेश उईके, रानी जावलकर, मीरा जौंजारे, दया राम उबनारे, सरजू यादव ने भी ड्रा बी आर अ्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया।
श्री जौंजारे ने भारत रत्न से विभोसित ड्रा अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने सविधान में अजजा अजा के लिए आरक्षण का प्रावधान रखा जिसके बलबूते पर आज शिक्षित होकर शान से रह रहे है।उन्होंने हमे इसी संजीवनी दी है जिससे हम किसी के आगे नतमस्तक होकर नहीं रह सकते।ड्रा अंबेडकर को अपने जीवन काल में कई बार अपमानित होना पड़ा।
स्कूली जीवन में उन्हें बाहर बैठ कर अध्यन करना पड़ा पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कई डिग्री हासिल की।हमे उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर आगे बड़ना चाहिए।कार्य कर्म के पश्चात सभी को प्रसादी वितरण की गई।
No comments:
Post a Comment