Friday, July 31, 2020

एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा ने दंत चिकित्सक डॉक्टर बासुंदे को दी हिदायत महाराष्ट्र से ना करें अप डाउन

एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा ने दंत चिकित्सक डॉक्टर बासुंदे को दी हिदायत महाराष्ट्र से ना करें अप डाउन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना छिंदवाड़ा एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा ने आज दोपहर अंबिका चौक पर स्थित डॉक्टर सी एम  बासुंदे  के दंत चिकित्सालय पहुंची और डॉक्टर को दी हिदायत दी की महाराष्ट्र से ना करें.
अप डाउन ज्ञातव्य हो की डॉक्टर सीएम बासुंदे प्रतिदिन वरुड महाराष्ट्र से आना-जाना करते हैं शहर में इस समय कोरोनावायरस तेज गति से फैल रहा है कल भी एक निजी चिकित्सक का चिकित्सालय कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने पर सील किया गया था इसलिए उन्हें हिदायत दी गई है.
उन्होंने डॉ  बासुंदे  को कहा कि आप मरीजों को देखना भी बंद करें या तो पांढुर्ना में रहे अथवा वरूड में रहे.

बबीता शर्मा बनी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ब्लाक अध्यक्ष

बबीता शर्मा बनी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ब्लाक अध्यक्ष

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) की  प्रदेश  सह संयोजक श्रीमती  प्रेरणा शर्मा एवं नर्मदापुरम् संभाग अध्यक्ष श्रीमती रचना देशकर, जिलाध्यक्ष नीलम मिश्रा  की अनुशंसा पर  श्रीमती  बबीता शर्मा को महासभा का तहसील अध्यक्ष बनाया गया है। 
उनकी नियुक्ति पर  श्रीमती कविता  शर्मा, श्रीमती नीता जोशी, श्रीमती रश्मि  भार्गव, श्रीमती शुभांगी देशमुख, श्रीमती दीपिका देशमुख आदि महिलाओं ने उन्हें बधाई दी है।

भारी संख्या में उमड़े कांग्रेसियों ने लगाएं पौधे, मास्क और उचित शारारिक दूरी नियम की उड़ी धज्जियां

भारी संख्या में उमड़े कांग्रेसियों ने लगाएं पौधे, मास्क और उचित शारारिक दूरी नियम की उड़ी धज्जियां

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। पौधारोपण करते पांसे एवं उनके समर्थक। मुलताई। नगर के पट्टन रोड पर शुक्रवार को कांग्रेस के पौधारोपण कार्यक्रम में मास्क एवं उचित शारारिक दूरी का नियम मजाक बनकर रह गया।
हालात यह हो गई कि विधायक सुखदेव पांसे के साथ पौधारोपण करने के लिए उनके समर्थकों में भारी उत्साह के चलते कोरोना की गाइड का धता बताते हुए कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल हुए। विधायक पांसे द्वारा सौ पौधे लगाएं गए, पौधों की सुरक्षा के लिए उनकी ओर से सौ ट्रीगार्ड भी उपलब्ध करवाएं गए हैं। 
मां ताप्ती की नगरी मुलताई को हरा भरा,सुंदर एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक एवं पूर्वं मंत्री सुखदेव पांसे के नेतृत्व में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। कांग्रेसी नेता सुमीत शिवहरे ने बताया कि नागपुर नाके से लेकर कामथ चौराहे एवं नाके से एरिकेशन कॉलोनी तक दोनों सड़कों पर किया गया।  
एक ओर जहां जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के कार्यक्रमों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, हालाकि विधायक सुखदेव पांसे मास्क में नजर आए, लेकिन उनके अधिकांश समर्थकों ने मास्क नहीं पहना था।

लबालब भरा हरदौली बांध, गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत, अब पाइप लाइन विस्तारीकरण का काम भी जल्द होगा शुरू

लबालब भरा हरदौली बांध, गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत, अब पाइप लाइन विस्तारीकरण का काम भी जल्द होगा शुरू  

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। मुलताई की महत्वकांक्षी जल आवर्धन योजना आखिरकार अब मूर्त रूप ले रही है। 22 साल के लंबे इंतजार के बाद हरदौली बांध लबालब भर गया हैै। जल्द ही पाइप लाइन विस्तारीकरण का काम भी प्रारंभ हो जाएगा, जिसके बाद हरदौली बांध से नगरवासियों को पानी मिल पाएगा। पिछले 22 सालों से उक्त योजना कागज पर थी, लेकिन पिछले तीन सालों में इस योजना में तेजी से काम हुआ और अब बांध बनकर तैयार हो चुका है, जिससे इसमें बारिश का पानी भी रोका जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस गर्मी में इस बांध के पानी से जलापूर्ति की जा सकती है। 
लगभग 22 साल पहले मुलताई की पेयजल समस्या को हल करने के लिए हरदौली जल आवर्धन योजना को अस्तित्व में लाया गया था। 22 साल बीत जाने के बाद आखिरकार अब योजना के तहत बांध का काम पूरा होता नजर आ रहा है। बांध में बारिश का पानी रोका जा रहा है,बांध वर्तमान में लबाबल भरा हुआ है, जिससे उम्मीद बांध गई है कि अगली गर्मी में हरदौली बांध का पानी मुलताईवासियों को नसीब हो पाएगा। दरअसल हर गर्मी में मुलताई को भीषण जल संकट के दौर से गुजरना पड़ता है, हालात यह होती है कि पांच दिनों के अंतराल से जल प्रदाय किया जाता है, इसी जल समस्या को दूर करने के लिए 22 साल पहले हरदौली जल आवर्धन योजना की घोषणा की गई थी। 
पिछले तीन सालों से हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत बांध बनाने का काम किया जा रहा है। हालाकि पिछले आठ महीने में तेजी से काम हुआ है। नगर पालिका के सीएमओ राहुल शर्मा, एई आरसी गव्हाड़े, जल संसाधन विभाग के एसडीओ सीएल मरकाम की टीम लगातार बांध का निरीक्षण कर काम पूरा करवाने में लगी हुई थी। ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि 24 घंटे काम किया जाए। जिसके चलते तीन शिफ्ट में काम किया जा रहा था। तेजी से काम होने से नाला-क्लोजर का काम पूरा हो चुका है। 
सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया हरदौली बांध में बारिश का पानी रोका गया है, जिससे बांध लबालब हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य इस बारिश के पानी को हरदौली बांध में रोकना थाा।  इसलिए पूरी एकाग्रता के साथ बांध के नाला क्लोजर का काम पूरा करवाया गया।  सीएमओ ने बताया कि तकनीकि टीम के मार्गदर्शन में ठेकेदार से गुणवत्तायुक्त कार्य करवाया गया है। बांध के निर्माण में काम की क्वालिटी से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया है।  

ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को हटाने से बन पाया डैम

नगर पालिका परिषद द्वारा पहले इस बांध का काम एक ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को दिया गया था, जिसके द्वारा बहुत घटिया क्वालिटी का काम किया जा रहा था। लगातार विरोध होने के बाद परिषद को इस ठेकेदार को हटाना पड़ा था और रिटेंडर कर बांध का काम फिर से दिया गया था। नए ठेकेदार के आने के बाद काम की गति में तेजी आई। वहीं सीएमओ राहुल शर्मा द्वारा इस काम को गंभीरता से लिया गया, जिससे उक्त बांध बन पाया है, वरना अभी भी यह बांध नहीं बन पाता। 

जल्द शुरू होगा पाइप लाइन विस्तारीकरण का काम 

सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि पाइप लाइन विस्तारीकरण का काम जल्द ही शुरू होगा, टेंडर हो चुका है और अन्य प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसके बाद काम तेजी से प्रारंभ हो जाएगा। उक्त काम भी पिछले पांच सालों से हवा में झूल रहा है, इस काम में पहले खरीदे गए पाइप चोरी भी हो चुके हैं और उस मामले में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हो चुका है, लेकिन अब उक्त काम शुरू होगा और आने वाले समय में हरदौली से मुलताई पानी भी पहुंच पाएगा। 

अगली गर्मी में मिलेगा बांध का पानी 

आखिरकार हरदौली बांध में बारिश का पानी रोका जा रहा है। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि अगली गर्मी में मुलताईवासियों को इस बांध का पानी मिलेगा। सीएमओ ने बताया कि पाइप लाईन विस्तारीकरण का काम भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा और योजना को जल्द ही पूरा करवाकर बांध से घर-घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। बांध में पानी रूकने से सभी खुश है, अच्छी बारिश होने पर जल्द ही बांध पूरी तरह से लबालब हो जाएगा। 

फिल्म अभिनेत्री खुशबु सुन्दर ने कहा नई शिक्षा नीति का समर्थन करते हुए राहुल गाँधी से मांगी माफ़ी की रोबोट नहीं हूँ

फिल्म अभिनेत्री खुशबु सुन्दर ने कहा नई शिक्षा नीति का समर्थन करते हुए राहुल गाँधी से मांगी माफ़ी की रोबोट नहीं हूँ 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुंबई // गुणवंत सिंह बघेल 99670 86023
मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति के एलान होते हुए बहुत लोगों ने स्वागत तो बहुत लोग ने विरोध भी कर रहे है
सबसे बड़ी बात देखने को मिली फिल्म अभिनेत्री खुशबु ने पार्टी से ऊपर उठकर मोदीजी की शिक्षा नीति का स्वागत तो किया और साथ साथ राहुल गाँधी से माफ़ी भी मांग ली पार्टी लाइन से बहार जाने के लिए।
खुशबु ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा की मोदीजी द्वारा जो नई शिक्षा नीति २०२० आई है वो स्वागत योग्य है इसलिए एक नागरिक बहादुरी से अपनी सोच और अपने विचार प्रगट करने को फ्री है। मेरा निर्णय पार्टी लाइन से अलग है इसलिए राहुल से माफ़ी मांगनी हूँ मगर में कठपुतली ( रोबोट) की तरह सर शरीर हिलाने के अलावा अपनी बात तथ्यों में बात करती हूँ।
खुशबु ने अगले ट्वीट में कहा राजनीति शोर मचने के लिए नहीं है मिलके साथ काम करना है इसलिए विपक्ष इसको विस्तार से देखने के बाद इसकी कमिया को बताएँगे और भारत सरकार को इस शिक्षा  नीति की जुडी कमियों को लेकर हर किसी को विश्वाश में लेना चाहिए।
खुशबु ने अगले ट्वीट में कहा की में सकारात्मक पहलु देखना पसंद करती हूँ और नकारात्मक चीजों पे काम करना , हम्हे समस्याओं  के समाधान में ध्यान देना चाहिए नाकि केवल आवाज़ बुलंद करना चाहिए क्योंकि विपक्ष का मतलब देश के भविष्य के लिए काम करना होता है।
खुशबु ने ये भी कहा संघ के जुड़े लोग रिलैक्स हो सकते मगर आनन्दित नहीं होना चाहिए क्योंकि में बीजेपी में नहीं जा रही हूँ , मेरी राय पार्टी से अलग हो सकती है लेकिन अपनी सोच के साथ एक व्यक्ति भी हूँ ये बात सच है की नई शिक्षा नीति में कुछ कमी है अभी लेकिन मुझे लगता है की सकारात्मक के साथ बदलाव को भी देख सकते है।
मोदी सरकार ने ३४ साल बाद बुधवार को नई शिक्षा निति में मुहर लगा दी।  २ लाख सुझाव के बाद नई शिक्षा निति को तैयार किया गया है। अब १०+२ को एक अलग ही फ़ॉर्मेट में ५+३+३+४ के फ़ॉर्मेट में बदल दिया गया है।
मोदी सरकार स्कूल के पहले ५ साल प्री -प्राइमरी स्कूल के ३ साल फिर कक्षा १ और २ सहित फ़ाउंडेशन स्टेज में जोड़ा गया।  उसके बाद अगले ३ साल को कक्षा ३-५ की तैयारी के चरण में विभाजित किया जायेगा।  और भी कई परिवर्तन किये गए है नई शिक्षा निति में और सभी इंस्टिट्यूट के एक एंट्रेंस एग्जाम होगा।  इसके साथ साथ क्षेत्रीय भांषाओ में भी ऑनलाइन कोर्स होंगे।
KhushbuSundar Red heart
@khushsundar
·
11h
My stand on #NEP2020 differs from my party n I apologize to
@RahulGandhi
 ji for that, but I rather speak the fact than be a head nodding robot or a puppet. Everything is n cannot be about agreeing to ur leader, but about being courages to voice ur opinion bravely as a citizen ..

सिविल अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर भी हुआ कोरोना संक्रमित

सिविल अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर भी हुआ कोरोना संक्रमित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473
पांढुरना( छिंदवाड़ा) सिविल अस्पताल पांढुर्ना में कार्यरत एक डॉक्टर आज कोरोना संक्रमित पाया गया. डॉक्टर ने संदेह होने पर 3 दिन पूर्व ही खुद ही कोरोना टेस्ट करवाया था.
रिपोर्ट आज रात को पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई, आई सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त डॉक्टर के द्वारा उनके निजी चिकित्सालय में किसी मरीज को उपचार करने पर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गया है ऐसी आशंका है.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और प्रशासन ने आनन-फानन में उनका निजी चिकित्सालय सील कर दिया साथ ही चिकित्सालय को सैनिटाइजर किया गया .

वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...


स्टाफ को भी चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद उनको दिखाने वाले मरीजों में खलबली मच गई है कई मरीजों ने अपने आप को स्वयं ही क्वारंटाइन कर लिया है
साथ ही सिविल अस्पताल में कार्यरत एक अन्य डॉक्टर ने भी अपने आप को कोविड-19 हॉस्पिटल में क्वारंटाइन कर लिया है

किसानों को फसलों के लिये जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने विधायक नीलेश उइके ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

किसानों को फसलों के लिये जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने विधायक नीलेश उइके ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना ( छिंदवाड़ा ) आज पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलेश उइके ने आज छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा और अवगत कराया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के किसानों को रासायनिक खाद यूरिया नही मिलने से फसले नष्ट हो रही है एवं किसानों को भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है.
कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द यूरिया उपलब्ध कराए, इसके पहले भी विधायक द्वारा कलेक्टर महोदय को यूरिया के लिये अवगत कराया था जिसको देखते हुई थोडी मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया था पर अब स्थिति जस की हो गई है' ज्ञापन सौंपते समय सुजीत चौधरी चौरई विधायक, कमलेश शाह मरवाडा विधायक, विजय चौरे सौसर विधायक, सोहन वाल्मीकि परासिया विधायक मौजूद थे

सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया बड़ा खुलासा

सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया बड़ा खुलासा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
चार आरोपी के साथ, तीन मोटर साइकिल व नगद ₹161000 बरामद
नागदा में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल घटना 20 जुलाई 2020 की है यहां नागदा के मिर्ची बाजार में जामा मस्जिद के पीछे रात्रि 8:00 बजे दो अज्ञात लोगों ने सर्राफा व्यापारी के मुनीम गोपाल महेश्वरी के साथ ₹200000 की लूट की थी।
मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने तत्काल ग्रामीण एडिशनल एसपी आकाश भूरिया और सीएसपी मनोज रत्नाकर को मामले की जांच के निर्देश दिए । जांच अधिकारियों व थाना नागदा की पुलिस टीम ने चारों तरफ घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। साथ ही खुफिया तंत्र भी जांच में लगा दी ।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बेड़ावनया के पास महाकाल ढाबे पर एक युवक बैठा हुआ है जो कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करा जो कि मामले में शामिल थे।
यहां पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए राशि में से ₹161000 नगद, लूटे गए राशि से खरीदी गई एक बाइक, कपड़े व अन्य सामग्री के साथ ही लूट में उपयोग की गई दो अन्य बाइक भी बरामद की है।
मामले के खुलासे में थाना प्रभारी आरसी शर्मा, सब इंस्पेक्टर विजेंद्र, हेमंत सिंह, आरक्षक ईश्वर, मनोहर, दिनेश , यशपाल सुनील व सुखदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Thursday, July 30, 2020

चाचा ने भतीजी के सिर पर तलवार मारकर किया घायल, बीच-बचाव करने आई मां पर भी किया वार

चाचा ने भतीजी के सिर पर तलवार मारकर किया घायल, बीच-बचाव करने आई मां पर भी किया वार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। साईंखेड़ा थानातंर्गत ग्राम सेमझीरा में एक नशे में धुत्त युवक ने गुरूवार दोपहर विवाद के दौरान अपनी ही भतीजी के सिर पर तलवार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं बीच-बचाव करने आई उसकी मां पर भी वार किया।  सूचना के बाद मौके पर डायल 100 तथा संजीवनी 108 पहुंची जिससे दोनों घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल लाकर उपचार किया गया।  
घटना के बाद युवक फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सपना पिता सूरदास अतुलकर उम्र लगभग 20 वर्ष अपनी मां संगीता के साथ गांव में मजदूरी करने गई थी जो दोपहर भोजन करने घर पहुंची जहां पहले से उसका चाचा हरिदास अतुलकर शराब के नशे में धुत्त होकर उसकी रास्ता देखते हुए बैठा था। सपना के घर पहुंचते ही उसने घर से तलवार लाकर सपना के सिर पर वार किया इसी दौरान सपना की दादी रामप्यारी ने बीच-बचाव किया जिससे वह भी घायल हो गई। 
सपना एवं उसकी मां सहित दादी की चीख पुकार से ग्रामीण एकत्रित हो गए जिससे हरिदास वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना डायल 100 सहित संजीवनी 108 को दी गई। इस संबन्ध में घायल सपना की मां संगीता ने बताया कि उसका बुधवार उसका पति सूरदास देवर हरिदास हमेशा से शराब के नशे में चूर होकर मारपीट करता था जिससे वे डर के मारे उसका सामना ही नही करती थी। गुरूवार जब वे दोपहर मजदूरी के बाद भोजन करने घर पहुंची इसी दौरान हरिदास ने तलवार से वार किया जिससे सपना जहां गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं उसकी दादी रामप्यारी को भी चोट आई है। 

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश 

भतीजी को तलवार मार कर गंभीर रूप से घायल करने वाला आरोपी हरिदास लोगों की भीड़ बढ़ते ही मौके से फरार हो गया। मौके पर डायल 100 भी पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी हरिदास द्वारा पूर्व रंजिश रखते हुए ही सुनियोजित तरीके से उसकी भतीजी पर तलवार से वार किया जिससे  उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल सपना की मां संगीता ने बताया कि उसका देवर हमेशा नशे में चूर रहता है तथा उसके परिवार से रंजिश रखता है जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। 

मंगोनाखुर्द में बढ़ई के पास से सागौन की चरपटें जब्त वन विभाग ने की जुर्माने की कार्यवाही

मंगोनाखुर्द में बढ़ई के पास से सागौन की चरपटें जब्त वन विभाग ने की जुर्माने की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई । प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम मंगोना खुर्द में एक बढ़ई का कार्य करने वाले ग्रामीण के घर से अवैध रूप से रखी हुई सागौन की चरपटें वन अमले ने जब्त की है। वन विभाग द्वारा अवैध रूप से सागौन रखने वाले ग्रामीण के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबीर से सूचना मिली कि मंगोनाखुर्द निवासी बढ़ई का कार्य करने वाला संतोष के घर अवैध रूप से सागौन की बड़ी संख्या में चरपटें रखी हुई है जिससे वह फर्नीचर का निर्माण कर रहा है।
सूचना मिलते ही वन विभाग प्रभात पट्टन से प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल अंकित नरवरिया पूरी टीम के साथ मंगोनाखुर्द में मौके पर पहुंचे जहां से .29 घन मीटर चरपटें जब्त की गई। इस संबन्ध में रेंजर अंकित नरवरिया ने बताया कि विभागीय कार्यवाही की जा रही है.
जिसके तहत प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें अवैध रूप से सागौन रखने वाले संतोष बढ़ई पर जब्त वनोपज की कीमत से दोगुनी राशि की वसूली की जाएगी।

खुलासा : आखिरकार 27 दिन बाद हुई खाद के अवैध भंडारण मामले में एफआईआर, आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी

खुलासा : आखिरकार 27 दिन बाद हुई खाद के अवैध भंडारण मामले में एफआईआर, आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला, आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी
मुलताई। मुलताई पुलिस द्वारा अवैध खाद भंडारण मामले में आखिरकार 27 दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 2 जुलाई को चंदोराखुर्द के लीलावती वेयर हाउस में 72 टन यूरिया जो अवैध तौर पर भंडारण किया गया था, उसे जब्त किया गया था, इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।
बाद में जब लगातार खबरे प्रकाशित हुई और लोगों ने शिकायत सहित ज्ञापनबाजी की, जिसके बाद पुलिस द्वारा वेयर हाउस के मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पुलिस का कहना है कि आरोपित को तलाश किया जा रहा है। नगर के समीपस्थ ग्राम चंदोरा खुर्द के पास स्थित लीलावती वेयरहाउस में अवैध रूप से यूरिया खाद का भंडारण करने के मामले में बुधवार की रात वेयरहाउस संचालक कमल प्रसाद पिता दयालु साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
कमल साहू के पास आमला ब्लाक के ग्राम खेड़ली बाजार में यूरिया खाद विक्रय का लाइसेंस था, जिसके चलते विक्रय के लिए खाद का संग्रहण भी खेड़ली बाजार में किया जाना था, लेकिन कमल प्रसाद साहू ने ग्राम चंदोरा खुर्द की सीमा में स्थित स्वंय के स्वामित्व के लीलावती साहू वेयरहाउस में यूरिया खाद का अवैध रूप से संग्रहण किया था।
इसकी शिकायत 2 जुलाई की गई थी, शिकायत पर 3 जुलाई को कृषि विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच के दौरान वेयरहाउस में 72 टन यूरिया खाद रखा हुआ मिलने पर खाद जप्त कर पंचनामा बनाया था और जांच प्रतिवेदन उपसंचालक कृषि विभाग को सौंपा था। बुधवार की रात को पुलिस ने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अशोक पारधी की रिपोर्ट पर वेयरहाउस संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई एम एल गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री पारधी ने सौंपी शिकायत में बताया है कि आरोपी कमल प्रसाद साहू ने ग्राम चंदेराखुर्द की सीमा में स्थित लीलावती वेयरहाउस में 72 टन यूरिया खाद संग्रहित कर रखा था। सूचना मिलने पर 3 जुलाई को जांच की गई जांच के दौरान कमल प्रसाद साहू द्वारा भंडारण स्थल के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। जिसके चलते 4 लाख़ 26 हजार 400 रुपए कीमत का 72 टन यूरिया खाद जप्त किया गया।
यह कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत बनाए गए उर्वरक,(नियंत्रण) आदेश 1985 के नियमों का उल्लंघन है। थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया ने बताया कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर आरोपी कमल प्रसाद साहू निवासी खेड़ली बाजार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 ,7 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को जारी आदेश में मेसर्स कमल प्रसाद साहू खेड़ली बाजार को जारी थोक उर्वरक अनुज्ञप्ति को भी निरस्त किया गया है। लगभग एक महीने बाद एफआईआर दर्ज होने के बाद अब सवाल उठाएं जा रहे हैं कि एफआईआर दर्र्ज करने में इतनी देरी क्यों की गई। इधर मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

सत्यकथा : महिला मित्र द्वारा दिये जहरीले आटे की रोटियां खाने से हुई थी जज एवं बेटे की मौत

सत्यकथा : महिला मित्र द्वारा दिये जहरीले आटे की रोटियां खाने से हुई थी जज एवं बेटे की मौत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
  • जज की पत्नी के आने से मेलजोल में व्यवधान, लेनदेन के विवाद से आक्रोशित थी महिला मित्र 
  • मृतक एडीजे की महिला मित्र सहित छ: आरोपी गिरफ्तार 
  • एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी एवं युवा बेटे की संदिग्ध मौत का पर्दाफाश 
बैतूल में पदस्थ रहे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( एडीजे ) महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और उनके पुत्र अभिनय राज की मौत का मामला हत्या में बदल गया है। जज की महिला मित्र उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतारना चाहती थी, लेकिन छोटा बेटा आशीष राज त्रिपाठी और पत्नी बच गए। पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले का राजफाश कर दिवंगत एडीजे की महिला मित्र और वारदात में मददगार बने उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बैतूल की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया रीवा जिले की मूल निवासी छिंदवाड़ा मे रह रही एनजीओ संचालिका संध्या सिंह से एडीजे त्रिपाठी के 10 वर्ष से संबंध थे और उसका उनके घर भी आना-जाना था।कुछ दिनों से एडीजे परिवार को अधिक समय दे रहे थे, जिससे संध्या स्वयं को अकेला महसूस करने लगी। कुछ लेनदेन को लेकर भी दोनों के बीच कटुता बढ़ गई थी। इससे नाराज होकर संध्या ने एडीजे और उनके परिवार को खत्म करने की साजिश रची।
महिला मित्र द्वारा दिये जहरीले आटे की रोटियां खाने से हुई थी जज एवं बेटे की मौत
बैतूल। जिला न्यायालय बैतूल में पदस्थ अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं उनके युवा बेटे अभिनय राज त्रिपाठी की चार दिन पहले हुई संदिग्ध मौत का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद ने पूरे मामले से पर्दा उठाकर सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस द्वारा पड़ताल में यह खुलासा हुआ कि मृतक जज श्री त्रिपाठी की महिला मित्र द्वारा दिये जहरीले आटे की रोटियां खाने से एडीजे श्री त्रिपाठी सहित उनके बेटे की मौत हुई थी।
BETUL Judge (ADJ) Mahendra Kumar Tripathi ANI NEWS INDIA 021 copy
एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी एवं युवा बेटे की संदिग्ध मौत
पुलिस के मुताबिक मृतक जज की पत्नी एवं बेटों के उनके साथ बैतूल आकर रहने से महिला मित्र का एडीजे के साथ मेलजोल नहीं हो पा रहा था। साथ ही महिला मित्र को दी गई राशि एडीजे श्री त्रिपाठी द्वारा वापिस मांगने पर दोनों में विवाद चल रहा था। जिससे आक्रोशित महिला मित्र संध्या सिंह ने घर में सुख-शांति लाने एवं कष्ट निवारण के लिए एडीजे श्री त्रिपाठी को झांसा देकर तांत्रिक किया वाला जहरीला आटा दिया गया। 
महिला मित्र द्वारा दिये गये जहरीले आटे की रोटियां खाने से एडीजे श्री महेन्द्र त्रिपाठी सहित उनके बेटे अभिनय राज की मौत हो गई। पुलिस ने एडीजे श्री त्रिपाठी एवं उनके बेटे की हत्या के मामले में उनकी महिला मित्र संध्या पति संतोष सिंह सहित छ: आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 328, 307 एवं 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकार वार्ता में बैतूल एसडीओपी विजय पुंज भी मौजूद थे।

मृतक एडीजे के महिला मित्र के साथ 10 वर्षो से थे संबंध

एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी एवं उनके युवा पुत्र की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि मृतक एडीजे के आरोपी महिला मित्र संध्या सिंह निवासी रीवा से लगभग 10 वर्षो से संबंध थे। जिसकी जानकारी एडीजे की पत्नी सहित अन्य परिजनों को भी थी। एडीजे की महिला मित्र छिंदवाड़ा में एनजीओ संचालित करती थी। बताया जाता है कि एडीजे श्री त्रिपाठी अपनी महिला मित्र का खर्च भी वहन करते थे साथ ही एनजीओ संचालित करने के लिए उसे आर्थिक मदद भी करते थे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि एडीजे श्री त्रिपाठी अक्सर महिला मित्र से मिलने उसके छिंदवाड़ा स्थित निवास पर जाया करते थे एवं महिला मित्र संध्या सिंह भी एडीजे से मिलने उनके कालापाठा स्थित शासकीय आवास पर आया करती थी। पुलिस अधीक्षक बैतूल ने बताया कि दिवंगत एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी की मोबाइल सीडीआर में महिला मित्र संध्या सिंह के साथ उनकी लगातार बातचीत के प्रमाण मिले है।
BETUL Judge (ADJ) Mahendra Kumar Tripathi ANI NEWS INDIA 033 copy
एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी एवं युवा बेटे की संदिग्ध मौत

एडीजे की पत्नी का बैतूल आना महिला मित्र को गुजर रहा था नागवार

उल्लेखनीय है कि मृतक एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी की पत्नी ने मार्च माह में स्टाफ नर्स पद से बीआरएस लेने के बाद वह दोनों बेटे के साथ अपने पति के पास रहने बैतूल आ गई थी एवं लॉक डाउन के चलते एडीजे की पत्नी घर पर ही रह रही थी। जिससे महिला मित्र संध्या सिंह का एडीजे से मिलना जुलना कम हो गया था। मामले की विवेचना में यह भी सामने आया था कि एडीजे श्री त्रिपाठी महिला मित्र का पूरा खर्च उठाते थे तथा उसे अक्सर आर्थिक मदद भी करते थे।
अवैध संबंध- अंधविश्वास बना मौत का सबब
 एडीजे द्वारा महिला मित्र से उसे दी गई राशि मांगने पर दोनों में मनमुटाव चल रहा था। पुलिस के मुताबिक एडीजे की पत्नी के बैतूल आने से मेलजोल में आ रही रूकावट एवं लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद से आक्रोशित महिला मित्र संध्या सिंह ने एडीजे को घर में सुख शांति लाने एवं कष्टों के निवारण के लिए तांत्रिक क्रिया कर आटा देने का झांसा देकर अपने ड्रायवर सहित अन्य लोगों के साथ षडयंत्र रचकर एडीजे श्री त्रिपाठी को जहरीला आटा थमा दिया।
BETUL Judge (ADJ) Mahendra Kumar Tripathi ANI NEWS INDIA
एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी एवं युवा बेटे की संदिग्ध मौत

अवैध संबंध- अंधविश्वास बना मौत का सबब

एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी एवं उनके युवा बेटे की संदिग्ध मौत की जांच होने पर सामने विवेचना के बाद पुलिस द्वारा दोनों की हत्या होने का खुलासा करने पर जो घटनाक्रम सामने आया है उससे प्रतीत होता है कि महिला मित्र से अवैध संबंध एवं महिला मित्र के अंधविश्वास के झांसे में आना एडीजे सहित उनके बेटे की मौत का सबब बन गया।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला मित्र संध्या सिंह ने एडीजे श्री त्रिपाठी को कष्टों से निवारण एवं सुखशांति के लिए पूजा करने के लिए एडीजे श्री त्रिपाठी से आटा बुलवाया था। एडीजे ने अपने घर से लगभग तीन सौ ग्राम आटा लेकर महिला मित्र को छिंदवाड़ा ले जाकर दिया था। महिला मित्र ने दो दिनों तक आटा अपने पास रखकर 20 जुलाई को ड्रायवर संजू एवं कमल के साथ कार से बैतूल आकर सर्किट हाऊस में एडीजे श्री त्रिपाठी को दिया था। बताया जाता है कि एडीजे ने घर जाकर पत्नी को बताया कि मुलताई के पंडित से पूजा करवाकर यह आटा लाये है जिससे घर में रखे आटे में मिला दो।
BETUL Judge (ADJ) Mahendra Kumar Tripathi ANI NEWS INDIA 11111
एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी एवं युवा बेटे की संदिग्ध मौत
पुलिस के मुताबिक महिला मित्र द्वारा दिये आटे की रोटियां खाने के बाद ही एडीजे एवं उनके बेटो की तबियत बिगड़ी थी। छोटे बेटे आशीष त्रिपाठी द्वारा भोजन करने के बाद तुरंत उल्टियां करने से उसकी तबियत ठीक हो गई थी। इधर पत्नी द्वारा रोटियां नहीं खाने से उसे कुछ नहीं हुआ। जबकि एडीजे श्री त्रिपाठी सहित उनके बेटे अभिनय राज को उल्टी दस्त की शिकायतें हुई। शासकीय आवास सहित पाढर अस्पताल में पांच दिनों तक इलाज के बाद नागपुर जाते समय अभिनय राज त्रिपाठी ने दम तोड़ दिया तथा रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे नागपुर के एलेक्सिस अस्पताल में इलाज के दौरान एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी की मौत हो गई।

बैतूल एसडीओपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने किया पर्दाफाश

बैतूल जिला न्यायालय में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं उनके युवा बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के हाई प्रोफाइल मामले को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने गंभीरता से लेकर मामले की जांच पड़ताल के लिए बैतूल एसडीओपी विजय पुंज के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे श्री पुंज सहित एसआईटी में शामिल शाहपुर एसडीओपी महेन्द्र सिंह मीणा, गंज टीआई एसएस सोलंकी, कोतवाली टीआई अनिल पुरोहित, बैतूलबाजार टीआई आदित्य सेन, सारणी टीआई महेन्द्र सिंह चौहान, चिचोली टीआई दीपक पाराशर, सांईखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे की टीम ने रात दिन एक कर चार दिनों एडीजे एवं उनके बेटे की संदिग्ध मौत की हत्या सुलझाकर हत्याकांत का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की।
मृतक जज श्री त्रिपाठी के मोबाईल सीडीआर एवं उनके छोटे बेटे आशीष राज त्रिपाठी द्वारा उनके पिता द्वारा नागपुर जाते समय दी गई जानकारी के अनुसार दिये गये बयानों के आधार पर संदिग्ध महिला एवं उनके साथियों की तलाश में छिंदवाड़ा, रीवा सहित अन्य स्थानों पर लगातार छापामार कार्यवाही की गई। मोबाईल एनालिसिस एवं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दिवंगत एडीजे श्रीमति संध्या सिंह पति संतोष सिंह एवं उसके ड्रायवर संजू पिता बंडू को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। बताया जाता है कि एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने भी संदेही संध्या सिंह से लंबी पूछताछ की।
पूछताछ में संध्या सिंह ने पांच लोगों के साथ षडयंत्र रचकर एडीजे श्री त्रिपाठी को जहरीला आटा देने का जुर्म स्वीकार कर लिया। संध्या सिंह द्वारा दिये जहरीले आटे की रोटी खाने से एडीजे श्री त्रिपाठी एवं उनके बेटे की मौत होने के मामले में पुख्ता प्रमाण मिलने एवं संध्या सिंह द्वारा जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने एडीजे की महिला मित्र संध्या सिंह, उसके ड्रायवर संजू पिता बंडू निवासी छिंदवाड़ा, देवीराम पिता सवाराम चंद्रवंशी निवासी काशीनगर छिंदवाड़ा, मुवीन खान पिता सलीम खान निवासी छिंदवाड़ा, कमल पिता गरीबा निवासी छिंदवाड़ा एवं बाबा उर्फ रामदयाल निवासी छिंदवाड़ा के खिलाफ धारा 302, 328, 307, 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की कार क्रमांक एमपी-28 सीबी 3302 को भी जप्त कर लिया है।

आटे में कौनसा जहरीला पदार्थ मिलाया ? नहीं हुआ खुलासा

महिला मित्र संध्या सिंह द्वारा दिये जहरीले आटे की रोटियों से एडीजे महेन्द्र त्रिपाठी एवं उनके बेटे की मौत के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ में आटे में मिलाये गये जहरीले पदार्थ के बारे में स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ में आटे में मिलाये गये जहरीले पदार्थ को लेकर वे अलग-अलग बयान दे रहे है इसलिए अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि आरोपियों ने मृतक एडीजे को दिए आटे में कौन सा जहरीला पदार्थ मिलाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम जहरीले पदार्थ का पता करने के लिए जुटी हुई है। एसपी के मुताबिक फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि आटे में कौन सा जहरीला पदार्थ मिलाया गया था।

सोशल डिस्टेंस, बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को गांधीगिरी से फूल माला पहनाकर हाथ जोड़कर की यह अपील

सोशल डिस्टेंस, बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को गांधीगिरी से फूल माला पहनाकर हाथ जोड़कर की यह अपील


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
गाडरवारा, कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंस और बगैर मास्क लगाकर बाजारों में घूमने बालो लोगों पर लगातार प्रशासनिक कार्यवाहियों की खबर अब आम हो गई हैं लेकिन नरसिंहपुर से पॉजिटव खबर आ रही है.
जहां पर नगर परिषद साईंखेड़ा के अंतर्गत थाना प्रभारी नगर परिषद सीएमओ सहित सभी अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस और बगैर मास्क का नगर में घूम रहे लोगों को गांधीगिरी अपनाते हुए फूल माला पहनाकर हाथ जोड़कर लोगों से सभी अधिकारी अपील कर रहे है कि सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग करें. 

कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के इस तरह की पहल की चारो ओर सराहना हो रही है वहीं दूसरी ओर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग बेहद शर्मिंदा हो रहे हैं ।

नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली प्रभात वरकड़े तत्काल प्रभाव से निलंबित

नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली प्रभात वरकड़े तत्काल प्रभाव से निलंबित 


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली प्रभात वरकड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वरकड़े को प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया है।  निलंबन अवधि में श्री वरकड़े का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास जबलपुर रहेगा।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news