गुर्जर ही निकला मोटरसाइकिल चोर, नागदा पुलिस को मिली एक और सफलता |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा पुलिस ने सफलताओं की लगाई झडी- दो दीन पहले ही पकड़े गये थे मोबाइल चोर
चोरी गई तूफ़ान के साथ दो मोटरसाइकिल सहित एक मोबाइल, किमत 10 लाख 17 हजार का माल जप्त
नागदा, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह द्वारा चलाये जा रहे सम्पत्ति संबंधी अपराधों में चोरी गये सामानों की रिकवरी तथा सम्पत्ति सबंधी अपराधियों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया जा रहा है.
जिसमें पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के साथ चोरी गई दो मोटर साइकिल एक मोबाइल तथा इसी साल फरवरी के महिने मे चोरी गई सफ़ेद रंग की तूफ़ान गाड़ी बरामद की है जिसकी किमत 10 लाख 17 हजार रूपय आकी गई है।
पकड़े गये आरोपियों में हाकम सिंह पिता प्रकास गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम अटलावदा और राजेश पिता अमर सिंह तवर निवासी बान्देडी थाना अमझेरा जिला धार को पकड़ा है।
.
पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पुर्व में भी अपराध दर्ज है जिनमें से हाकम सिंह के खिलाफ नागदा थाने मे तीन,खाचरौद मे एक ओर उज्जैन जी आर पी थाने मे एक अपराध पहले से दर्ज है वही राजेश के ऊपर नागदा मे एक ओर अमझेरा मे दो अपराध पहले से दर्ज है।
दोनो चोरो को पकड़ने मे नागदा मण्डी थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा ने उप निरीक्षक हरिज्ञान सिंह ,प्रीती कनेश,आर एस पवार, ईश्वर परिहार, दिनेश गुर्जर,सुनील बैस , विनोद माली, यसपाल, धर्मेंद्र प्रताप, प्रवीण, सुखदेव, विजय मीणा ,राजेश चंदेल, गोविंद, सोम सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment