डीआईजी श्री माहेश्वरी ने मारूंगा पुलिस थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण करने पहुँचे |
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुर्णा (छिंदवाड़ा) डीआईजी अनिल कुमार माहेश्वरी ने मारूंगा पुलिस थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण करने पहुँचे
पुलिस थाने की देखी व्यवस्थाएं पुलिस कर्मचारियों से की भेंट उनका दुख दर्द समझा नगर निरीक्षक राजेश सिंह चौहान को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये
एन ए न्यूज़ इंडिया से चर्चा करते हुए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पांढुर्णा पुलिस थाने में एसपी से बात कर शीघ्र ही यातायात पुलिसकर्मियों की पदस्थापना पुनः की जाएगी
.
निर्माणाधीन पुलिस थाना भवन का भी किया अवलोकन
एक नागरिक सुरेश कुंभारे ने एक होमगार्ड सैनिक की शिकायत है सुरेश कुंभारे नामक व्यक्ति के मकान पर कब्जा कर कर बैठा है होमगार्ड सैनिक गत 6 माह से नहीं दे रहा किराया, न ही मकान खाली कर रहा है किराए की मांग करने और खाली करने की बात करने पर रोज गाली गलौज करता है जिस पर डीआईजी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए 10 जुलाई तक मकान खाली करने के दिए निर्देश दिये।
उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों का डीआईजी अनिल कुमार माहेश्वरी ने किया अभिवादन माना आभार उन्होंने कहा यह मेरा पांढुर्णा का पहला दौरा है अब मैं पांढुर्णा आता रहूंगा और आप लोगों से चर्चा कर फीडबैक लेता रहूंगा।
No comments:
Post a Comment