Wednesday, January 21, 2026

घोटाले की दुनिया : 3 करोड़ 50 लाख रुपये की धान की हेराफेरी के मामले में खरीदी केंद्र प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज


घोटाले की दुनिया : 3 करोड़ 50 लाख रुपये की धान की हेराफेरी के मामले में खरीदी केंद्र प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

बोरियों में भरी गई थी 40 किलो की जगह 35 किलो धान

जिला आपूर्ति नियंत्रक से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वृहताकार सहाकारी संस्‍था मझौली द्वारा संचालित श्रीजी वेयर हाउस (136) पिपरिया में संचालित धान उपार्जन केन्‍द्र में खरीदी केन्‍द्र प्रभारी रत्‍नेश भट्ट और कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर अमन सेन द्वारा अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्‍य से बिना भराई, तुलाई, सिलाई एवं बिना रेडी टू ट्रांसपोर्ट किये 14 हजार 934.50 क्विंटल धान की आवक और उपलब्‍धता के बगैर ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाईन फर्जी तरीके से अवैध प्रविष्टि कर ली गई थी। इस अनियमित्‍ता की शिकायत प्राप्‍त होने पर कलेक्‍टर श्री राघवेन्‍द्र सिंह के निर्देश पर इसकी जांच संयुक्‍त कलेक्‍टर ऋषभ जैन के नेतृत्‍व में प्रभारी उपायुक्‍त सहकारिता प्रशांत कौरव, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला सहाकारी केन्‍द्रीय बैंक चंद्रशेखर पटले एवं तहसीलदार दिलीप हनवत के संयुक्‍त दल द्वारा की गई थी।

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर बवाल, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का स्नान से इनकार, शिष्यों से धक्कामुक्की, शिष्यों के साथ मारपीट करने का आरोप

इसे भी पढ़ें :- प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर बवाल, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का स्नान से इनकार, शिष्यों से धक्कामुक्की, शिष्यों के साथ मारपीट करने का आरोप

जांच के दौरान खरीदी केन्‍द्र में ई-उपार्जन पोर्टल के अनुसार कुल 65 हजार 235.54 क्विंटल धान की खरीदी करना पाया गया। संयुक्‍त दल द्वारा खरीदी स्‍थल पर 13 जनवरी को की गई जांच में धान से भरी हुई 31 बोरियों की तौल कराने पर बारदाना सहित 22 किलो से 38 किलो वजन पाया गया। इन बोरियों का औसत वजन 33.42 किलो था, इसी प्रकार 14 जनवरी को पुन: की गई जांच में धान से भरी 45 बोरियों की तौल कराने पर उनका औसत वजन 35 किलो पाया गया। जबकि नियमानुसार बारदाना सहित धान से भरी प्रत्‍येक बोरी का वजन 40 किलो 580 ग्राम होना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें :- हाईकोर्ट ने कहा- झूठी FIR कराने वालों पर पुलिस को करना होगा केस

इस प्रकार जहां 65,235.54 क्विंटल धान का भंडारण पाया जाना था वहां 45,658.64 क्विंटल धान भंडारित पाई गई। इसमें 19,576.9 क्विंटल ऑनलाइन शेष परिदान मात्रा पाई गई थी, जिसका केन्‍द्र परिसर में उपलब्‍ध 13 हजार 264 बोरियो का औसत वजन 35 किलोग्राम से भौतिक सत्‍यापन करने पर 14 हजार 934.50 क्विंटल धान कम पाई गई। इसकी कीमत 3 करोड़ 53 लाख 79 हजार 830 रूपये आंकी गई है। जांच के दौरान मौके पर धान से भरी बोरियों में किसान कोड एवं स्‍टेकसिल भी नहीं पाई गई थी तथा बारदाना की 87 गठान और लगभग 5 हजार खुले बारदाने तथा कुल मिलाकर 48 हजार 500 बारदाने पाये गये थे।

इसे भी पढ़ें :- छत्‍तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा की शह पर बेलगाम इंटेलीजेंस : आईजी अमित कुमार

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि खरीदी केन्‍द्र प्रभारी रत्‍नेश भट्ट एवं कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर अमन सेन को धान उपार्जन में हेराफेरी का संयुक्‍त रूप से उत्‍तरदायी माना गया है तथा उपार्जन नीति के क्रियान्‍वयन हेतु निर्धारित मानक प्रक्रिया के उल्‍लंघन का दोषी पाये जाने पर दोनों पर मझौली थाने में भारतीय न्‍याय संहिता 2023 की 316(2), 318(4) एवं 3(5) धारा के अंतर्गत कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी मझौली ब्रि‍जेश कुमार जाटव द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्‍होंने बताया कि दोनों आरोपियों से धान के उपार्जन में की गई हेराफेरी की राशि 3 करोड़ 53 लाख 79 हजार 830 हजार रूपये की भू-राजस्‍व बकाया के रूप में वसूली की जायेगी।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा का तीन दिवसीय जबलपुर प्रवास पर


केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा का तीन दिवसीय जबलपुर प्रवास पर
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा का तीन दिवसीय प्रवास पर गुरूवार 22 जनवरी को जबलपुर आगमन होगा। श्री नड्डा गुरूवार की शाम 5 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा जबलपुर आयेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा डुमना एयरपोर्ट से शाम 5.30 बजे लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के साउथ सिविल लाईन स्थित निवास पहुंचेंगे तथा यहां से शाम 6.30 बजे मदन महल थाना के समीप स्थित सांसद श्री आशीष दुबे के कार्यालय के लिए रवाना होंगे। सांसद कार्यालय से आप शाम 7.40 बजे सुभाषचंद्र बेनर्जी मार्ग सिविल लाईन पचपेढी़ स्थित पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बेनर्जी के निवास के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री शुक्रवार 23 जनवरी को सिविल लाईन पचपेढी़ से सुबह 10.50 बजे सिटी बंगाली क्लब पहुंचेंगे तथा यहां सिद्धी वाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। श्री नड्डा दोपहर 12.30 बजे सिटी बंगाली क्लब से डुमना एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 1 बजे डुमना एयपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा कटनी रवाना होंगे।

कटनी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का शाम 4.50 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा। वे डुमना एयरपोर्ट से शाम 5.45 बजे गौरीघाट पहुंचेंगे तथा यहां नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे। श्री नड्डा गौरीघाट से शाम 7 बजे सिविल लाईन पचपेढ़ी रवाना होंगे तथा यहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार 24 जनवरी को दोपहर 1.10 बजे साउथ सिविल लाईन पचपेढी़ से डुमना एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2 बजे डुमना एयरपोर्ट से विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।

कर्नाटक के DGP (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) डॉ. के. रामचंद्र राव का एक कथित 'अश्लील' वीडियो वायरल, हनीट्रैप या हवस?


कर्नाटक के DGP (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) डॉ. के. रामचंद्र राव का एक कथित 'अश्लील' वीडियो वायरल, हनीट्रैप या हवस?

DGP केबिन में 'किस' और 'हग'! कर्नाटक के टॉप पुलिस अफसर का 'अश्लील' वीडियो वायरल, हनीट्रैप या हवस?


जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036


कर्नाटक के DGP (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) डॉ. के. रामचंद्र राव का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

कर्नाटक सरकार ने DGP रामचंद्र राव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया — अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद, सरकार ने उन्हें "सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय व्यवहार" और "सरकार को शर्मिंदगी" का कारण बताते हुए निलंबित किया है।


कर्नाटक के DGP (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) डॉ. के. रामचंद्र राव का एक कथित 'अश्लील' वीडियो वायरल, हनीट्रैप या हवस?

कथित तौर पर वीडियो में राव को यूनिफॉर्म में ऑफिस में महिलाओं के साथ अंतरंग/आपत्तिजनक स्थिति (हगिंग, किसिंग आदि) में दिखाया गया है। कई क्लिप्स वायरल हुए हैं, जो अलग-अलग महिलाओं के साथ बताए जा रहे हैं।
उन्होंने आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है और वीडियो को "fabricated और false" (मनगढ़ंत और फर्जी) बताया है। कुछ रिपोर्ट्स में उन्होंने इसे AI से बनाया हुआ या morphed कहा है, और कहा है कि यह उनकी छवि खराब करने की साजिश है। उन्होंने होम मिनिस्टर से मिलने की कोशिश भी की।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि "किसी के भी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी, चाहे कितना भी सीनियर हो"। होम मिनिस्टर जी. परमेश्वर ने भी जांच की बात कही और आगे dismissal तक की संभावना जताई।
रामचंद्र राव 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं। वे अभिनेत्री रान्या राव (जिन्हें गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार किया गया था) के सौतेले पिता हैं। पहले भी इसी केस में उन्हें कंपल्सरी लीव पर भेजा गया था, लेकिन बाद में बहाल कर DCRE DGP बनाया गया।
यह घटना 19 जनवरी 2026 को वायरल हुई और 20 जनवरी को सस्पेंशन हुआ। वीडियो की असलियत की जांच चल रही है, और अभी तक यह साबित नहीं हुआ कि वीडियो असली है या फेक। कई मीडिया रिपोर्ट्स इसे "purported" या "alleged" बता रही हैं।

क्या है वीडियो में?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फुटेज डीजीपी के कार्यालय के भीतर गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया गया है।

  • ड्यूटी के दौरान अनुचित आचरण: वीडियो में कथित तौर पर डॉ. राव को आधिकारिक कामकाजी घंटों के दौरान महिलाओं के साथ बेहद करीब से बातचीत करते हुए देखा गया है।
  • वर्दी की मर्यादा पर सवाल: सूत्रों का कहना है कि वीडियो में अधिकारी अपनी पुलिस यूनिफॉर्म में हैं और आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए महिलाओं को गले लगाते और चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
  • अलग-अलग घटनाएं: वीडियो में यह भी संकेत मिलता है कि महिलाएं अलग-अलग मौकों पर कार्यालय आई थीं, क्योंकि उनके परिधान हर बार अलग थे।

हालांकि, अभी तक किसी भी महिला द्वारा जबरदस्ती किए जाने का कोई आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सरकारी दफ्तर में, वर्दी पहनकर इस तरह का आचरण करना लोक सेवा के नैतिक मानकों और गरिमा का खुला उल्लंघन माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री तक पहुंची आंच, कार्रवाई के आसार

इस घटना ने पुलिस बल की विश्वसनीयता और नैतिक अधिकार को गहरा धक्का पहुंचाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह प्रकरण अब मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के संज्ञान में भी आ गया है।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो के सामने आने से मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं।
  • राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में अब इस बात पर चर्चा तेज है कि राज्य सरकार इस अधिकारी के खिलाफ क्या कदम उठाएगी।
  • अनुशासनात्मक या कानूनी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Tuesday, January 20, 2026

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग : कौन-सा “इंटरटेनमेंट” कर रही है सरकारी खजाने से Event Craft Entertainment नामक कंपनी को कुल 12 करोड़ 61 लाख रुपये का भुगतान

 
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग : कौन-सा “इंटरटेनमेंट” कर रही है सरकारी खजाने से  Event Craft Entertainment नामक कंपनी को कुल 12 करोड़ 61 लाख रुपये का भुगतान


जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच Event Craft Entertainment नामक कंपनी को कुल 12 करोड़ 61 लाख रुपये का भुगतान किया है।


यानि औसतन हर महीने 1 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि।

अब सवाल यह है कि यह कंपनी ऐसा कौन-सा “इंटरटेनमेंट” कर रही है, जिसके लिए सरकारी खजाने से हर महीने करोड़ों रुपये लुटाए जा रहे हैं? 

हालांकि, सूत्रों की मानें तो यह “इंटरटेनमेंट” आम जनता के लिए नहीं, बल्कि जनसंपर्क विभाग के कुछ अफसरों के लिए किया जा रहा है। यह भी चर्चा में है कि इस कंपनी के पीछे एक प्रभावशाली आईएएस अधिकारी का मुख्य संरक्षण बताया जाता है।

अगर यह सच है, तो यह मामला सिर्फ खर्च का नहीं, बल्कि सत्ता, अफसरशाही और सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर प्रश्न बनता है।

मुख्यमंत्री सुक्खू का ऐलान, 70 साल से ऊपर वालों के बुजुर्गों को घर पर देंगे उपचार, एक ब्लड सैंपल से होंगे सारे टेस्ट


मुख्यमंत्री सुक्खू का ऐलान, 70 साल से ऊपर वालों के बुजुर्गों को घर पर देंगे उपचार, एक ब्लड सैंपल से होंगे सारे टेस्ट
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

‘दिव्य हिमाचल’ के ‘डॉक्टर्स अवार्ड-2025’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुक्खू का ऐलान, 70 साल से ऊपर वालों के लिए नई योजना लाने जा रही प्रदेश सरकार

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं देने वाले डाक्टर घर-घर जाकर देंगे सेवाएं
  • रोगी मित्र अस्पतालों में बुजुर्गों की मदद करेंगे, चिकित्सकों के 325 पद भरेगी सरकार
  • सुपर स्पेशलिस्ट को इनसेंटिव देंगे, दो मेडिकल कालेजों में आर्थो की रोबेटिक सर्जरी
  • टांडा और चमियाणा में आधुनिक एंजियोग्राफी मशीन के लिए 20 करोड़ मंजूर
  • अगले वर्ष से सभी मेडिकल कालेजों में शुरू होगी पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं

हिमाचल. हिमाचल सरकार प्रदेश में 70 वर्ष की आयु से ऊपर के बुजुर्गों को घर में उपचार की व्यवस्था करेगी। इसके लिए सरकार जल्द ही एक योजना लाने जा रही है। सरकारी अस्पतालों में भी बुजुर्गों की मदद रोगी मित्र करेंगे। सरकार प्रदेश में 325 चिकित्सकों के पद भरेगी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इनकी तैनाती होगी। वहीं, राज्य में मेडिकल कालेज और प्रत्येक सीएचसी में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक का प्रबंध भी सरकार कर रही है। प्रदेश के मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘डाक्टर्स अवार्ड’ समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने संबोधन में ये खुलासे किए। यह आयोजन रविवार सायं होटल पीटरहॉफ में हुआ। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में 70 वर्ष की आयु से ऊपर के बुजुर्गों के लिए सरकार एक नई योजना लाने जा रही है। इस योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सक घर पर जाकर बुजुर्गों का इलाज करेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएचसी में चिकित्सकों की तैनाती के लिए सरकार 325 पदों को भी भरने जा रही है। उन्होंने कहा कि रोगी मित्र अस्पताल में आने वाले बुजुर्गों का चैकअप करवाएंगे और उन्हें घर तक छोडऩे की भी जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा अगर बुजुर्ग को उपचार के लिए आगे ले जाने की आवश्यकता होगी, उसकी व्यवस्था भी यह देखेंगे। उन्होंने खुलासा किया कि शिमला के चमियाणा में डिजिटल सबस्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी (डीएसए) के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दे दी है। डीएसए एक उन्नत एक्स-रे तकनीक है, जो रक्त वाहिकाओं की अंदरूनी संरचनाओं की स्पष्ट तस्वीरें लेने के लिए उपयोग होती है। सीएम सुक्खू ने ऐलान किया कि प्रदेश में एक वर्ष के भीतर सभी मेडिकल कालेजों और सीएचसी सहित सभी जिला अस्पतालों में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए सरकार 3000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में भी सरकार अगले वर्ष से पीजी कक्षाएं आरंभ करने जा रही है। उन्होंने कहा कि चमियाना, आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कालेज में उन्नत स्मार्ट लैब के लिए 75 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी है। स्मार्ट लैब के माध्यम से एक ही ब्लड सैंपल से बीमारी का स्टीक पता चलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के चमियाणा और टांडा में रोबोटिक सर्जरी आरंभ की है। अब प्रदेश के दो मेडिकल कालेजों में आर्थो की रोबेटिक सर्जरी की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत सुपर स्पेशलिटी डाक्टरों को मेडिकल कालेज में लिया जाएगा और उनके लिए डेजिगनेटड एसीस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट क्रिएट की जा रही है, जबकि सुपर स्पेशलिट डाक्टरों के लिए 20 प्रतिशत इनसेंटिव का प्रावधान भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा विज्ञान में एआई और जेनरेटिक एआई का इस्तेमाल करने जा रहे है और इसको लेकर चिकित्सकों से भी बातचीत की जा रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, एचपीटीडीसी के अध्यक्ष आरएस बाली, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार, स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर गोपाल बेरी, आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉक्टर सीता ठाकुर, स्वास्थ्य सुरक्षा के निदेशक जितेंद्र सांजटा, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन से डॉ राणा, आईजीएमसी आरडीए के पदाधिकारी, रिपन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र रॉकी, दिव्य हिमाचल समाचार पत्र के क्षेत्रीय संपादक संजय अवस्थी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जीएसटी से हिमाचल प्रदेश को नुकसान हुआ

सीएम ने कहा कि जिस बद्दी से सरकार को पहले 4000 करोड़ रुपए का आता था, अब केवल 150 करोड़ रुपए मिल रहा है। जीएसटी दरें बदलने से नुकसान हुआ है। सीएम ने कहा कि कंज्यूमर बेसड है। जीएसटी लगने के कारण यह बाहरी राज्यों को इसका लाभ मिल रहा है, जबकि जिस राज्य में फार्मा कंपनियों के माध्यम से करीब 35 प्रतिशत दवाइयां बनाई जा रही है, उस राज्य को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। सीएम ने कहा कि जिन राज्यों में आबादी अधिक है, वहां दवाइयों की खपत ज्यादा है, जबकि हिमाचल को उसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। सीएम ने कहा कि यह मामला सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण के समक्ष उठाया गया है।

हमारे लिए वित्तीय चुनौती सबसे बड़ी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए वित्तीय चुनौती सबसे बड़ी है। सरकार को छठे वेतन आयोग के एरियर के रूप में 10 हजार करोड़ बकाया मिला। ओपीएस के कारण जिस प्रदेश की 1600 करोड़ की बोरोइंग बंद कर दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जो आरडीजी होती है, उसमें पिछले साल हमें 6200 करोड़ रुपए मिले। इस साल घटकर वो 3200 करोड़ रुपए रह गया। सीएम ने कहा कि जो 15वें वित्त आयोग के तहत राज्य और केंद्र के बीच करों का वितरण होता है। 15वें वित्त आयोग के तहत टेपरिंग हुई है। 2019-20 में सरकार को जो 11,000 करोड़ रुपए मिलते थे। आज हमें 3200 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। सीएम ने कहा कि हम इसे कैसे बदल रहे हैं। हमने उन कानूनों को रोका है, जिनके तहत भ्रष्टाचार के चोरों द्वारा जनता की संपत्ति लूटी जा रही थी और आम जनता को इसका पता भी नहीं चलता था।

दिल्ली में छात्रों को बिना बुकिंग मिलेगा कमरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन एक नारा नहीं, बल्कि उस व्यवस्था को परिवर्तित किया, जो बीते 40 साल से चली आ रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि 3500 करोड़ हम एयरपोर्ट के लिए खर्च करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र जीवन दिल्ली में सोने को नहीं मिलता था। हम सोफे पर ही सो जाते थे। इन समस्याओं को देखते हुए हमने द्वारका में हिमाचल निकेतन बनाया। ये मई में बनकर तैयार हो जाएगा। हिमाचल का जो भी छात्र वहां जाएगा, उसे बिना आवेदन किए कमरा मिल जाएगा।

आपदा से 44 हजार करोड़ का नुकसान

सीएम सुक्खू ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से हमारे सामने तीन बड़ी चुनौतियां हैं। पहली चुनौती वित्तीय क्षेत्र में है। आपदा के कारण राज्य को 44,000 करोड़ का नुकसान हुआ। 2023-24 में लगभग 500 लोगों की मृत्यु हुई। कई परिवारों ने जीवन भर की कमाई से घर बनाए थे और उन्हें पता भी नहीं था कि एक रात में सब कुछ खत्म हो जाएगा। पीने का पानी का गिलास नहीं बचा। सरकार ने ऐसे 23,000 लोगों को बचाया।

सीएम सुक्खू की अपील, मरीजों के साथ अपनापन दिखाएं

मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभागार में उपस्थित डाक्टर्स से एक अपील भी की। हालांकि उन्होंने आईजीएमसी में हुए प्रकरण का हवाला नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक्टर मरीज के साथ अपनेपन से बात करें। इससे मरीज का आधा दर्द दूर हो जाता है। यदि मरीज को लाईलाज बीमारी है, तो भी जीने की हिम्मत देनी चाहिए। डाक्टर की सलाह का असर होता है।

पांचों मेडिकल कालेजों में स्थापित होंगी एमआरआई मशीन

सीएम ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस एमआरआई मशीनों को प्रदेश के पांच मेडिकल कालेजों में स्थापित किया जाएगा। 10 लाख की यह मशीन है। जब हम 40 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी से मेडिकल कालेज चलाते हैं, तो उन कालेजों का क्या होगा, डाक्टर तनाव में रहेंगे और चिड़चिड़े हो जाएंगे। इन्हीं बातों का अध्ययन सरकार ने किया और सभी मेडिकल कालेजों में 12 घंटे ड्यूटी की प्रणाली लागू की गई है।

प्रदेश सरकार ने किसी किसान का सेब सडऩे नहीं दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि 23-24 में सेब का सीजन अपने चरम पर था। हमने एमआईएस के माध्यम से 140 करोड़ रुपए का प्रबंध किया, ताकि बागबानों को नुकसान न हो। सडक़ें टूट गई थीं, लोगों के पास पैसे नहीं थे। फिर भी सरकार ने किसी बागवान की पीठ पर बोझ नहीं डाला। समय से सभी सडक़ें ठीक की और समय पर बागबानों के सेब मंडी तक पहुंचाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने को लकर ओज़ोनेशन तकनीक के लिए 100 करोड़ रुपए दिए हैं। विश्वस्तरीय जल शोधन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इसे हम पांच जिलों में लागू कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि यह सरकार जनता के लिए है।

खाने की पहली बार बनेगी न्यूट्रिशन पॉलिसी

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 750 स्कूलों को अन्य स्कूलों में मर्ज किया। इसका कारण यह है कि जिन स्कूलों में बच्चे पांच और शिक्षक तीन थे, ऐसे में बच्चों को स्कूलों मेें क्या एक्सपोजर मिलेगा? ऐसे में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल 50 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जा रहे हैं। अगले साल 10 स्कूल शुरू होंगे, जहां 1000 बच्चे पढ़ेंगे, खेलेंगे और उन्हें भोजन भी दिया जाएगा। इन स्कूलों में छात्रों को सीबीएसई सिलेबस की पढ़ाई करवाई जाएगी। वहीं, स्कूलों में खेल गतिविधियों के साथ पढ़ाई भी उत्तम मिलेगी। बच्चों को इन स्कूलों में बेहतर खाना भी उपलब्ध होगा। सीएम ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले खाने की न्यूट्रिशन वैल्यू को पूरी तरह से ध्यान में रखा जाएगा। इसके लिए सरकार न्यूट्रेशन पॉलिसी लाएगी।

‘डॉक्टर्स अवार्ड’ ‘दिव्य हिमाचल’ की अनूठी पहल
महिला डॉक्टरों के लिए अवार्ड में अलग सेग्मेंट का दिया सुझाव दिया
वरिष्ठ संवाददाता — शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डाक्टर अवार्ड ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया समूह की अच्छी पहल है। सोशल मीडिया के दौर में पॉजिटिविटी को आगे बढ़ाने की आवश्यकता होती है। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि इस अवार्ड में भविष्य में महिला डाक्टर के लिए भी एक सेगमेंट दिया जाए। इस कार्यक्रम में सम्मानित किए गए 14 डाक्टरों, एक प्रशासनिक अधिकारी और पांच हैल्थ केयर सेंटर को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। सीएम ने कहा कि हमने सत्ता में आते ही गर्वनेंस की सोच को बदलने का नया आयाम आरंभ किया।
प्रशासन के तरीके को बदलने के लिए व्यवस्था परिवर्तन किया। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिर्वतन करना महज एक नारा नहीं है। 40 वर्षों से चली आ रही एक ही व्यवस्था को बदलने की कोशिश की है और उसे बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हैल्थ सेक्टर में कभी किसी ने मुझसे कुछ नहीं मांगा, हमें मेडिकल टेक्नोलॉजी की जरूरत है।

प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अपमान पर हरिद्वार के साधु-संतों में भी उबाल


प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अपमान पर हरिद्वार के साधु-संतों में भी उबाल

जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अपमान पर हरिद्वार के साधु-संतों में भी उबाल

हरिद्वार, संवाददाता। प्रयागराज में माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को रोके जाने के साथ ही उनके शिष्यों के साथ कथित मारपीट ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। इसी कड़ी में हरिद्वार के कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में राम नाम कीर्तन के जरिये विरोध दर्ज कराया गया।

सोमवार को शंकराचार्य के शिष्यों ने सामूहिक राम नाम जप किया और प्रयागराज प्रशासन पर बर्बरता का आरोप लगाया। उन्होंने एक स्वर में मांग उठाई कि प्रयागराज प्रशासन सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। चेताया कि ऐसा न होने पर खून से पत्र लिखकर प्रयागराज कूच किया जाएगा। भगवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि शंकराचार्य गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने जबरन रोक लिया। उन्होंने

खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति को भेजेंगे संत

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रयागराज का घटनाक्रम संत समाज के सम्मान पर सीधा हमला है। उन्होंने धार्मिक संगठनों से एकजुट होकर शंकराचार्य के समर्थन में आवाज उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रयागराज की घटना के विरोध में खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।

आरोप लगाया कि उनके शिष्यों के साथ मारपीट की गई और 85 वर्षीय संत तक को नहीं बख्शा गया। पंडित विष्णुदास ने कहा कि संत के साथ इस तरह का कृत्य किसी भी सरकार को शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य को गंगा स्नान करने से

सनातन का राग केवल सत्ता के लिएः धस्माना

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए उनके सनातन प्रेम को दिखावा करार दिया है। कैंप कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए धस्माना ने प्रयागराज माघ मेले की घटना पर बोलते हुए कहा कि ज्योतिर्मठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद गिरि का अपमान और उनके शिष्यों के साथ बदसलूकी भाजपा का असली चेहरा उजागर करती है।

रोकने का तरीका पूरी तरह निंदनीय है। इस दौरान संजय शास्त्री, पंडित धीरेंद्र शास्त्री, यशपाल शर्मा, पंडित सचिदानंद पैन्यूली, दीपक गौनियाल, मनोज मिश्रा, पंडित रोहित नौटियाल, कमलेश पांडे और आचार्य नितिन शास्त्री सहित कई लोग मौजूद रहे।

प्रदेश भर के 70 पत्रकार एवं 20 जनसंपर्क विभाग के अधिकारी - कर्मचारी हुए संम्मानित


प्रदेश भर के 70 पत्रकार एवं 20 जनसंपर्क विभाग के अधिकारी - कर्मचारी हुए संम्मानित


जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

भोपाल। खोजी पत्रकार यूनियन एवं सर्च स्टोरी मीडिया ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में, सर्च स्टोरी, अंतिम खबर एवं टीएनपी न्यूज़ चैनल के सहयोग से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल में किया गया। इस समारोह का उद्देश्य पत्रकारिता और जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करना रहा।

इस अवसर पर टीएनपी न्यूज़ चैनल से जुड़े प्रदेश भर के लगभग 70 सक्रिय संवाददाताओं को उनके निष्ठावान, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की भूमिका आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी पहले थी, और उनकी जिम्मेदारी समाज के प्रति और भी बढ़ गई है।
समारोह के दौरान जनसंपर्क विभाग में कार्यरत 12 अधिकारियों एवं 4 कर्मचारियों को भी उनके विभागीय दायित्वों के कुशल निर्वहन, सूचना के पारदर्शी प्रसार एवं मीडिया के साथ समन्वयपूर्ण कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही 2 सेवानिवृत्त अधिकारियों सैयद ताहिर अली ,सुश्री उमा भार्गव एवं एक सेवानिवृत्त फोटोग्राफर आगा मियां को उनके लंबे, समर्पित एवं अनुकरणीय सेवा कार्यों के लिए विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल बंजारा, अध्यक्ष घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं विमुक्त अभिकरण (कैबिनेट दर्जा) ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज की आवाज़ होते हैं और उनकी निष्पक्षता व निर्भीकता ही लोकतंत्र को मजबूत बनाती है। उन्होंने पत्रकारों से सामाजिक सरोकारों, वंचित वर्गों और आम जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का आह्वान किया।
वरिष्ठ पत्रकार राधा बल्लभ शरद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने युवा पत्रकारों को तथ्यपरक, संतुलित एवं नैतिक पत्रकारिता अपनाने की सलाह दी और सम्मानित किए गए सभी पत्रकारों एवं अधिकारियों को बधाई दी।
समारोह में सर्च स्टोरी के समूह संपादक एवं सर्च स्टोरी मीडिया ग्रुप के सीएमडी राजेन्द्र सिंह जादौन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सर्च स्टोरी मीडिया ग्रुप का उद्देश्य सदैव जनहित, जवाबदेही और सच्चाई को केंद्र में रखकर पत्रकारिता करना रहा है। उन्होंने सभी सम्मानित प्रतिभागियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन मीडिया जगत को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें पत्रकारों, अधिकारियों एवं अतिथियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। अंत में सभी सम्मानित जनों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।

Sunday, January 18, 2026

मंत्री श्री सिंह ने मां नर्मदा प्रकटोत्‍सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक कर दिये आवश्‍यक निर्देश

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने मां नर्मदा प्रकटोत्‍सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक कर दिये आवश्‍यक निर्देश


जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

जबलपुर. लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज मां नर्मदा प्रकटोत्सव की तैयारियों के संबंध में गौरीघाट में बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये। जिसमें विगत वर्ष आयोजित मां नर्मदा प्रकोत्सव में आई कठिनाईयों के साथ उनके समाधान पर चर्चा की गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरिमामय रूप से मां नर्मदा का प्रकटोत्सव मनाया जायेगा।

बैठक में उत्सव के दौरान भंडारों के लिए समुचित जगह, आवागमन को व्यवस्थित करने, एम्बुलेंस, अस्थायी स्वास्थ्य शिविर, फायर ब्रिगेड, सीसीटीव्ही, कंट्रोल रूम, विद्युत व्यवस्था, निर्धारित मात्रा में ध्वनि, वन-वे व्यवस्था, पार्किंग, नर्मदा तट पर विगत वर्ष की भांति वॉच टावर लगाने के साथ तट पर कोई भी दुकान नहीं लगाने के संबंध में चर्चा की गई।

इस दौरान विशेष रूप से कहा गया कि पर्व के दौरान नर्मदा तट की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, मोबाईल टॉयलेट, घाटो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साज-सज्जा करने व अस्थायी अतिक्रमण को समझाइश से दूर करने पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा तट पर मदिरा सेवन पूर्णत: बंद की जाये।

उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए माता वैष्णो देवी यात्रा दल द्वारा वॉकी-टॉकी के साथ तैनात करेंगे। इसमें समरसता सेवा संगठन का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा पर्याप्त मात्रा में रहे और उनकी नंबरिंग की जाये। ई रिक्शा नि:शुल्क रहेंगें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि बिना भुगतान के ई-रिक्शा न लगायें। साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये।

निर्धारित पार्किंग स्थल से मंत्री श्री सिंह स्वयं पैदल जाएंगे मां नर्मदा तट

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने बैठक में कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क होने के बाद वे स्वयं भी पैदल ही मां नर्मदा तट तक पैदल जाएंगे। साथ ही उन्होंने मां नर्मदा के भक्तो से भी अपील की है कि निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर पैदल या आवश्यक होने पर प्रशासन द्वारा चयनित ई रिक्शा से ही तट पहुंचे।

इस दौरान महापौर श्री जगत बहादुर अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री लेखराज सिंह मुन्ना भैया, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, श्री अभय सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री राम प्रकाश अहिरवार सहित सभी संबंधित अधिकारी व क्षेत्रीयजन मौजूद थे।

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news