सिवनी // अब्दुल काबिज़ खान
बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी ताराचंद पटले और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रकाशचंद कमलेशिया को सहायक शिक्षक से २५ हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ धारा धारा ७, ८, १३( १) डी, १३ (२) पीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है !
मार्च 2011 को बचचो के पालकों की अनुमतिलेकर विद्यार्थियों को वह पिकनिक पर ले गया था साथ ही स्कूल में हो रहे घपले को भी उन्होंने बंद कराया था, इसी बात से स्कूल के प्राचार्य वायएस सरौंते रुष्ट हो गए थे और उसे निलंबित कर दिया था।
छह माह के निलंबन के बाद अगस्त २०११ में उन्हें बहाल करते हुए भाजीपानी प्राथमिक शाला में पदस्थ किया था। निलंबन के छह माह का वेतन और वेतनवृद्घि अब तक उन्हें नहीं दी गई थी। उर्दू स्कूल में पदस्थ विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रकाशचंद कमलेशिया ने रुका वेतन दिलाने का ठेका लिया था।
कमलेशिया ने कहा था कि डीईओ ताराचंद पटले को २५ हजार रुपए दे दो तो रूका वेतन शीघ्र मिल जाएगा। घूस की मांग पर श्री केदारे ने तीन माह पूर्व जबलपुर लोकायुक्त टीम से संपर्क साधकर उन्हें ट्रेप कराने की योजना बनाई थी।
No comments:
Post a Comment