toc news internet channal
तहसील प्रमुख// मेजर राकेश शर्मा (साईखेड़ा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क- 9407304908
गाडरवारा। कालीचरण कौरव वल्द ओंकार कौरव उम्र 30 वर्ष निवासी सूखाखैरी अपने बच्चे शुभम एवं पत्नि रेखाबाई के साथ टीव्हीएस स्टार मोटरसाईकिल एम पी 05 एम ए 0670 से इलाज कराने हेतु गाडरवारा आ रहे थे इसी दौरान मगरमुहा के पास बीएलए के डम्पर ने वाहन रिवर्स करते हुए टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई यह तो कालीचरण व उसके परिवार की खुशकिस्मती थी कि वे तत्परता से मोटरसाईकिल छोडक़र दूर हट गए वरना कोई गंभीर घटना भी घट सकती थी।
ग्रामीणों ने दिया धरना
दुर्घटना की खबर लगते ही ग्रामीणों का गुस्सा फू ट पड़ा तथा पूर्व मंडी अध्यक्ष जगमोहन मरैया के नेतृत्व में ग्रामीणजन घटना स्थल पर धरने पर बैठ गए तथा सडक़ के दोनों ओर की पट्टी बनाने की मांग करने लगे इस दौरान ग्रामीणों ने कोलमाइंस के ट्रकों का आवागमन भी बंद कर दिया था. इस बात की खबर जब प्रशासन को लगी तो चीचली थाना प्रभारी कुसमाकर अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुॅचे तथा डम्पर एवं क्षतिग्रस्त मोटरसाईकिल को थाने भिजवाया। थोड़ी ही देर बाद नायब तहसीलदार श्रीमति नीतू गुप्ता घटना स्थल पर पहुॅची तथा धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश देते हुए धरना समाप्त करवाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीणों नें स्पष्ट इंकार करते हुए लिखित में आश्वासन देने को कहा. इस बीच ग्रामीणों के सहयोग से एक टे्रटर भी बुलवाया गया जिसे साइड की पट्टी बनाने हेतु लगाया गया. घंटो इंतजार करने के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी पी.एन.यादव, एसडीओपी भोसले, पीडल्यूडी एसडीओ पटैल एवं कोलमाइंस के अधिकारी घटना स्थल पर पहुॅचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया परंतु लोगों द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने की बात कही गई जिसके पश्चात लोगों को लिखित आश्वासन दिया गया कि 15 दिन के अंदर सडक़ के दोनों ओर की पट्टी बना दी जाएगी तथा ग्रामीणजनों के सामने ही पट्टी बनाने का कार्य प्रारंभ करवाया गया तब कहीं जाकर ग्रामीण जनों ने अपना धरना समाप्त किया।
No comments:
Post a Comment