शराब विक्रेताओं के होर्डिग्स हटाए : जनसंवेदना
Present by : toc news internet channal
भोपाल । जनसंवेदना संस्था ने प्रदेश के मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राजधानी समेत प्रदेश के अन्य शहरों में शराब माफियों द्वारा देशी एवं विदेशी शराब की दुकानों एवं चौराहों पर लगे शराब के प्रचार करते हुए अश्लील होर्डिंग्स हटाने की मांग की हैं।
संस्थाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने कहा है कि अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों के सामने यातायात को बाधित करते हुए गाडियों की पार्किंग की जाती हैं। आहतों के सामने शराबियों का हूजूम बना रहता हैं। कई रिहायशी कालोनी के बाशिन्दों का जीना दुर्भर हो गया हैं। खेल के मैदान हो या स्कूल व धार्मिक परिसर शराबियों के अड्डे बन गए हैं।
शराब विक्रेताओं एवं निर्माताओं एवं क्षेत्रीय पुलिस तथा आबकारी अधिकारियों की मिली भगत भ्रष्टाचार के कारण कानून का उल्लंघन कर प्रदेश की जनता को परेशानी में डाल रखा हैं। जन प्रतिनिधि एवं भाजपा के विधायकों द्वारा भी होर्डिंग्स हटाने की मांग की जा चुकी हैं। प्रदेश के कई स्थानों पर आबकारी अधिकारियों ने सरकारी जमीन एवं अतिक्रमण के स्थानों पर लायसेंस अनुबंध कर चुके हैं। ऐसा ही वाक्या भोपाल शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र, सुभाष नगर कालोनी के सामने रेल पटरी के किनारे रेल्वे की जमीन पर अतिक्रमण की गई दुकान एवं आहते का अनुबंध कर रखा हैं।
सुभाष नगर क्रासिंग से गोविन्दपुरा सी सेक्टर जाने वाले मार्ग के सामने इस शराब विक्रेता के द्वारा आधे से ज्यादा सड़क पियक्कड के लिए छोड रखी है जहॉ बकायदा पुलिस सामने कुर्सी पर बैठकर यह गैरकानूनी कार्यवाही करा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति में स्पाट निर्देश है कि शराब निर्माता एवं विक्रेता प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग्स नहीं लगाए।
आर.एस.अग्रवाल
९८२६०१३९७५
सुभाष नगर क्रासिंग से गोविन्दपुरा सी सेक्टर जाने वाले मार्ग के सामने इस शराब विक्रेता के द्वारा आधे से ज्यादा सड़क पियक्कड के लिए छोड रखी है जहॉ बकायदा पुलिस सामने कुर्सी पर बैठकर यह गैरकानूनी कार्यवाही करा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति में स्पाट निर्देश है कि शराब निर्माता एवं विक्रेता प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग्स नहीं लगाए।
आर.एस.अग्रवाल
९८२६०१३९७५
No comments:
Post a Comment