गाडरवारा - बड़े खाईबाजों पर मेहरबान पुलिस
क्राइम रिपोर्टर// जगदीश राव (गाडरवारा// टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क:- 98064420411
गाडरवारा. नगर मे बढ़ रहे सट्टा पट्टी के गोरखधंधे से आम आदमी त्रस्त हो गया हंै गरीबों के घर बर्बाद हो रहे हैं नगर के गली मौहल्लों में बैखौफ चल रहे अंकगणित के कारण मॉं-बहनों का झांकी दर्शन कर पाना मुश्किल हो रहा हंै। उक्ताश्य के विचार पुलिस थानें में शांति समिति की बैठक के दौरान लोगों द्वारा रखे गए वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र वर्मा व भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने आरोप लगाए कि पुलिस छोटे सटोरियों पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा लेती है परंतु बड़े खाईबाजों पर पुलिस हाथ तक नही डालती है इस बात का बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने पुरजोर समर्थन करते हुए नगर में सट्टा बंद करवाने की मांग की. शांति समिति की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पी.एन.यादव, एस.डी.ओ.पी. जी.डी. भोसले, नपा सीएमओ श्रीमति देवबाला पिपलौनिया, विद्युत विभाग के सहायक यंत्री एच.सी.यादव, डॉ. के.एस.राजपूत, नगर निरीक्षक पी.एल.वासनिक के अलावा पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटैल, नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, मिनेन्द्र डागा, कमल खटीक, पार्षद गण तथा पत्रकारगण उपस्थित थे। च
No comments:
Post a Comment