खण्डहर नुमा झोपड़ी में ट्राफि क पुलिस की अवैध वसूली
क्राइम रिपोर्टर //लखन लाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क- 7509261794
toc news internet channal
कटनी. पुलिस की भूमिका हमेंशा से ही संदिग्ध रही हैं। आये दिन पुलिस की वर्दी में दाग लगना आम बात हो गई हैं। बदनाम हो चुकी खाकी वर्दी के साथ-साथ अब सफेद वर्दी भी कालिख पुतवाने के लिए बेताब नजर आ रही हैं। जुटाई गई जानकारी के अनुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए सफेद वर्दी में ट्राफिक पुलिस को जगह-जगह तैनात किया गया हैं जिससे कि यातायात का भारी दबाव से आम जनता को राहत मिल सके एवं नो एन्ट्री के समय भारी वाहनों की घुसपैठ से कोई बड़ी घटना न घटे बावजूद यातायात के सिपाही सारे नियम कायदो को ताक पर रखते पर रखते हुए आलाधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं और तो और सरेआम अवैध वसूली करने पर अमादा हो चुके इन ट्राफि क कर्मियों ने जन सेवा देश भक्ति का मतलब ही उलटा कर दिया हैं।
यहां बताते चले की ट्रक वालो से शहर के अंदर प्रवेश करने को लेकर बीस रूपये से लेकर सौ रूपये की वसूली करना ही इनकी नजर में जन सेवा देश भक्ति हैं। इसी तरह का एक कारनामा ट्राफि क पुलिस का प्रकाश में आया हैं। राष्ट्रीय राज मार्ग सात पर पन्ना तिराहा स्थित खण्हर नुमा झोपड़ी में ट्राफिक पुलिस कर्मी को तैनात किया जाता हैं ताकि नो एन्ट्री के लिए समय भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश न कर सके लेकिन यह तो सफेद वर्दी में तैनात ट्राफिक पुलिस इस खण्डहर नुमा झोपड़ी को अवैध वसूली का अड्डा बना चुकी हैं।
जुटाई गई जानकारी के अनुसार एवं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि राष्ट्रीय राज मार्ग सात पर स्थित पन्ना तिराहा पर ट्राफि क पुलिस का एक सिपाही कोदू लाल पटेल अपने एक निजी साथी को साथ लेकर वहां से गुजरने वाले ट्रको से अवैध वसूली कर रहा हैं इस बात की तफ्तीश करने जब टाइम्स आफॅ क्राइम की टीम वहां पहॅुंची तो रात के अंधरे में 12 सितंबर की रात करीब 10:57 बजे सिपाही कोदू लाल पटेल ट्रक के ड्राइवर से ट्रक को शहर के अंदर प्रवेश करवाने के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली कर रहा था तभी सिपाही की करतूत को टाइम्स ऑंफ क्राइम की टीम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इतना ही नहीं सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात यह हैं कि अपनी करतूत को अखबार में समाचार न छापने के एवज में पत्रकार की टीम को खरीदने को आफर दे डाला।
हालांकि इस तरह ही अवैध वसूली ट्राफिक पुलिस का यह एक इकलौता सिपाही नहीं हैं इस तरह के कारनामें हर प्वाइंट पर तैनात सभी सिपाही ट्रक मालिको के लगुए या तो ड्राइवर से 20 से लेकर 100 रूपये तक की अवैध वसूली करते हुए नजर आ जाते हैं। गौर तलब हैं कि पूर्व में भी एक ट्राफि क पुलिस कर्मी नंद कुमार पान्डेय द्वारा कथित रूप से ट्रक ड्राइवर से खुलेआम अवैध वसूली करते हुए एक समाचार पत्र खबर छपने से पूर्व सीएसपी गीतेश गर्ग ने उस पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर कार्यवाही करते हुए अपने ईमानदार होने का सबूत पेश किया था। अब देखना यह हैं कि अवैध वसूली करने वाले ट्राफिक पुलिस कर्मी कोदू लाल पटेल पर ईमानदार नवागत अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।
No comments:
Post a Comment