कोलमाइंस के वाहनो से आये दिन हो रहे हादसे माइंस व प्रशासन के विरूद्ध फूटा ग्रामीणों का आक्रोश
तहसील प्रमुख// मेजर राकेश शर्मा (साईखेड़ा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क- 9407304908
गाडरवारा। गाडरवारा से 15 किलोमीटर दूर बीएलए कोलमाइंस अपने शुरूआती दौर से विवादों में रहा हैं तथा कभी प्रदूषण, कभी गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा, माइंस में होने वाले हादसों, कोलडस्ट के विशालकाय डम्प तो कभी नियम विरूद्ध तरीके से माइंस के संचालन के आरोप माइंस प्रबंधन पर लगते रहे हैं तथा इस दौरान अनेको ज्ञापन तथा धरना प्रदर्शन भी कोलमाइंस के विरूद्ध होते रहते हैं माइंस से बड़े-बड़े 18 चक्कर डम्परों में कोयला ढोया जाता हैं
जिससे दिनरात चौबीसों घंटे इन वाहनों की धमाचैकड़ी मची रहती हैं जिससे क्षेत्रवासी तो परेशान हैं ही साथ ही गाडरवारा से गोटीटोरिया तक सकरी सडक़ होने के कारण यहां जब चाहे इन वाहनों से हादसे भी होते रहते हैं िसमें अनेको लोगों की जान भी जा चुकी हैं. हादसों के अलावा इन बड़े वाहनों से ओवरलोड कोयलें का परिवहन भी होता है जिससे उक्त सडक़ काफ ी बुरी हालत में पहुच गई हैं तथा सडक़ के साइड शोल्डर इन वाहनों के भार से गड्ढो में तब्दील हो गए हैं जिससे लोगों को आवागमन में भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ता हैं कुछ इसी तरह का हादसा कोल परिवहन में लगे डम्पर से दिनांक 24.09.2012 को हुआ जिसमें एक मोटर साईकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे लोगों का आक्रोश भडक़ गया तथा उन्होनें घटना स्थल पर ही धरना देते हुए सडक़ के दोनों ओर पट्टी बनाने की मांग के साथ बीएलए के वाहनों को रोक दिया जिससे सडक़ के दोनों ओर डम्परों की लंबी लाइन लग गई।
No comments:
Post a Comment