मध्यप्रदेश उत्सव स्थापना दिवस के
आमंत्रण पत्र डस्टबिन में ?
Present by :
toc news internet channal
विनय जी. डेविड 09893221036
भोपाल 25 अक्टूबर. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार 1 नवम्बर 2012 को ‘‘मध्यप्रदेश महोत्सव‘‘ स्थापना दिवस का आयोजन लाल परेड मैदान पर आयोजित करने जा रही हैं। लाखों की संख्या में इसके लिए आमंत्रण पत्र छपवाये गए हैं। दुर्भाग्य है कि प्रदेश के नौकरषाहों ने यह आमंत्रण पत्र कचरा पेटियों में डाले दिए है जहॉ से पन्नी बटोरने वाले बच्चों के हाथ लगे जो कि बगैर किसी नाम के सैकड़ों की संख्या में बोरी में भरे हुए लेकर जा रहे थे इस प्रतिनिधि को कुछ कार्ड मिले है जिस कार्ड की जानकारी स्केन कर आपको प्रेषित की जा रहा है। जिसमें कोई नाम पता तक नही है मिलने वाले का मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित होने वाले इन आमंत्रण पत्रों के लिए पत्रकारों को जनसम्पर्क मुख्यालय के अफसरों से गुहार करनी पड़ती हैं और सीमित संख्या का बहाना कहकर देने से इन्कार कर दिया जाता हैं। आप ही विचार करे कि जनता की गाढ़ी कमाई का किस तरह दुरूप्योग किया जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment