एयर बेस हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल की शहादत को में " टाइम्स आॅफ क्राइम " सलाम करता है।
फोटो लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन |
फोटो लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन |
Toc news
पठानकोट (पंजाब): यहां वायु सेना के स्टेशन पर कल हुए आतंकी हमले के बाद आज एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जिसमें एनएसजी के एक कमांडो की जान चली गई। कल के हमले में घायल सुरक्षाकर्मियों में से तीन ने कल रात अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे इस दुस्साहसिक हमले में मरने वाले भारतीय सुरक्षाकर्मियों की संख्या सात हो गई है। गोलीबारी में चार हमलावर आतंकवादियों को मार गिराया गया। लेफ्टिनेट कर्नल निरंजन एनएसजी के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के सदस्य थे और आतंकी हमले के बाद के तलाशी अभियान के दौरान मिले एक ग्रेनेड को निष्क्रिय कर रहे थे।
इसी दौरान ग्रेनेड फटने से उनकी मौत हो गई। इस दौरान चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। रक्षा सूत्रों ने बताया कि केरल के रहने वाले निरंजन एक मृत आतंकवादी के शरीर से बंधे ग्रेनेड को निकालने की कोशिश करते हुए उसकी चपेट में आ गए। रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के तीन सदस्यों की कल रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल अस्पताल में जिन घायल सुरक्षा कर्मियों का इलाज किया जा रहा है उनमें डीएससी के आठ कर्मी और एक गरूड़ कमांडो शामिल है।
इस बीच संयुक्त तलाशी अभियान अभी जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने आतंकी हमले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है। पंजाब पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा की अगुवाई में वहां मौजूद हैं।
No comments:
Post a Comment