Toc news
बड़वानी / खनिज विभाग ने गुरूवार को प्रातः राजघाट बड़वानी से अवैध रेत परिवहन करते हुये 4 टेªक्टर-ट्राली पकड़ी है। जिला खनिज अधिकारी श्री सचिन वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यवाही के दौरान टेªक्टर ड्रायवरो द्वारा वाहन छोड़कर भाग जाने से इन वाहनो को स्थानीय लोगो की मदद से कलेक्टरेट कार्यालय लाया गया है। इन टेªक्टरो के रजिस्ट्रेशन नम्बरो के आधार पर वाहन मालिको के विरूद्ध प्रकरण बनाया गया है ।
कल भी हुई कार्यवाही के दौरान पकड़े गये थे 8 वाहन
खनिज विभाग ने इसी प्रकार की कार्यवाही बुधवार की शाम को भी की थी। इस कार्यवाही के दौरान खेड़ी से 4 बालू रेत भरे टेªक्टर-ट्राली तथा गोई-सुसाड़, सिलावद से 4 काली रेत भरकर ले जा रहे टेªक्टर-ट्राली जप्त कर प्रकरण बनाया गया है। पकड़े गये इन वाहनो को राजपुर एवं अंजड़ थाने में खड़ा कराया गया है। इस कार्यवाही के दौरान एक टेªक्टर ड्रायवर द्वारा अपने वाहन की हवा निकाल देने के कारण उसे थाने तक पहुंचाने में खनिज विभाग के पदाधिकारियो को भारी मस्क्कत भी करना पड़ी है ।
बड़वानी / खनिज विभाग ने गुरूवार को प्रातः राजघाट बड़वानी से अवैध रेत परिवहन करते हुये 4 टेªक्टर-ट्राली पकड़ी है। जिला खनिज अधिकारी श्री सचिन वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यवाही के दौरान टेªक्टर ड्रायवरो द्वारा वाहन छोड़कर भाग जाने से इन वाहनो को स्थानीय लोगो की मदद से कलेक्टरेट कार्यालय लाया गया है। इन टेªक्टरो के रजिस्ट्रेशन नम्बरो के आधार पर वाहन मालिको के विरूद्ध प्रकरण बनाया गया है ।
कल भी हुई कार्यवाही के दौरान पकड़े गये थे 8 वाहन
खनिज विभाग ने इसी प्रकार की कार्यवाही बुधवार की शाम को भी की थी। इस कार्यवाही के दौरान खेड़ी से 4 बालू रेत भरे टेªक्टर-ट्राली तथा गोई-सुसाड़, सिलावद से 4 काली रेत भरकर ले जा रहे टेªक्टर-ट्राली जप्त कर प्रकरण बनाया गया है। पकड़े गये इन वाहनो को राजपुर एवं अंजड़ थाने में खड़ा कराया गया है। इस कार्यवाही के दौरान एक टेªक्टर ड्रायवर द्वारा अपने वाहन की हवा निकाल देने के कारण उसे थाने तक पहुंचाने में खनिज विभाग के पदाधिकारियो को भारी मस्क्कत भी करना पड़ी है ।
No comments:
Post a Comment