Toc news
भोपाल. पत्रकार भवन जो इस समय म.प्र. शासन के अधिपत्य में है, इसके (पत्रकार भवन समिति) के उपाध्यक्ष विनय डेविड ने आज न्यायालय में एक चोरी का मामला न्यायालय में दर्ज करा दिया।यहॉ यह उल्लेखनीय है, कि 18 अक्टूबर 2014 को पत्रकार भवन के पुस्तकालय का ताला रात में तोड़कर लगभग 40 क्विन्टल रद्दी एक वेन में भरकर अरशद अली, दिलीप भदौरिया और अख्तर अली चुरा ले गये थे। पुलिस में रिपोर्ट की गई थी, किन्तु दबाव बनाकर इन लोगो ने मुकदमा दर्ज नहीं करने दिया था।
अब न्यायालय में, परिसर में अनाधिकृत प्रवेश कर चोरी करने का मामला इन रद्दी चोरों पर दर्ज हो गया है।
भोपाल. पत्रकार भवन जो इस समय म.प्र. शासन के अधिपत्य में है, इसके (पत्रकार भवन समिति) के उपाध्यक्ष विनय डेविड ने आज न्यायालय में एक चोरी का मामला न्यायालय में दर्ज करा दिया।यहॉ यह उल्लेखनीय है, कि 18 अक्टूबर 2014 को पत्रकार भवन के पुस्तकालय का ताला रात में तोड़कर लगभग 40 क्विन्टल रद्दी एक वेन में भरकर अरशद अली, दिलीप भदौरिया और अख्तर अली चुरा ले गये थे। पुलिस में रिपोर्ट की गई थी, किन्तु दबाव बनाकर इन लोगो ने मुकदमा दर्ज नहीं करने दिया था।
अब न्यायालय में, परिसर में अनाधिकृत प्रवेश कर चोरी करने का मामला इन रद्दी चोरों पर दर्ज हो गया है।
No comments:
Post a Comment