नरसिंहपुर । चुनावी घमासान जिले मे चरम पर है,जहाँ एक ओर दोनो दलों के प्रत्यासी चुनाव प्रचार मे अपने समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात एक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मे भी कोई कसर नही छोड़ रहे,जिले मे मे इन दिनों नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप के बाण लगातार चलाये जा रहे हैं।
लोगों को फसाकर दलाली करती थी कांग्रेस - जालम सिंह
हाल ही मे नरसिंहपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्यासी लाखन सिंह पटेल ने नरसिंहपुर विधायक एवं भाजपा प्रत्यासी पर निसाना साधते हुए बयान दिया था की मंत्री जालम सिंह एवं उनके पुत्र ने पूरे नरसिंहपुर विधानसभा एवं जिले मे भय एवं आतंक का वातावरण बना कर रखा है,व्यापारी एवं कोई भी वर्ग चैन से नही रह पा रहा है,लाखन सिंह के इस बयान पर मंत्री जालम सिंह पटेल ने पलटवार करते हुए कहा की गुंडागर्दी कांग्रेस ज्यादा करती है,लोगों को फसाकर थाने एवं कचहरी मे दलाली करना ही कांग्रेस का पुराना कारोबार और धंदा रहा है,चुनावी माहौल मे इस प्रकार के आरोप प्रत्यारोप और भी हैं।
कैलाश सोनी के माथे पर तीन चिपका था कमल,जीते क्यों नही - संजय शर्मा
भाजपा कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी हैं,हाल ही मे वरिष्ठ भाजपा नेता राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने संजय शर्मा के भाजपा छोड़ने पर कहा था की भारतीय जनता पार्टी जिसके माथे पर कमल का फूल चिपका देती है वही जीत जाता है, कैलाश सोनी के इस कटाक्ष पर पटलवार करते हुए विधायक संजय शर्मा ने कहा की कैलाश सोनी के माथे पर भी भारतीय जनता पार्टी ने तीन बार कमल का फूल चिपकाया है, तो फिर वह चुनाव क्यों नही जीते,आगे शर्मा ने कहा की कैलाश सोनी पार्टी के प्रत्यासी को चुनाव जिताने की बजाय चुनाव हराने मे ज्यादा दिमाग लगाते हैं,विधायक शर्मा ने तेंदूखेड़ा भाजपा प्रत्यासी विश्वनाथ सिंह पर भी आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत की है।
मंत्री जालम सिंह की चुनाव अयोग मे शिकायत..
शपथ पत्र मे आपराधिक प्रकरण छिपाने का आरोप
समाजसेवी किसान नेता विनायक परिहार ने चुनाव आयोग एवं रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत कर नरसिंहपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्यासी जालम सिंह पर शपथ पत्र मे असत्य जानकारी देने का आरोप लगाया है, शिकायत मे बताया गया है की जालम सिंह द्वारा प्रस्तुत सपथ पत्र के अनुसार उन पर तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं,इसमे थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 147,148,149 और 307 के तहत तीन आपराधिक मामले हैं,
परिहार के अनुसार अपराध क्र 716/14 का अन्वेषण जबलपुर एसआईटी कर रही है, इन दोनो प्रकरणों मे अभी न्यायालय में चालान पेश नही हुआ है,जालम सिंह ने उन पर शासकीय कार्य मे बाधा कतमचारी के साथ मारपीट एवं अवैध हथियार रखने एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों का उल्लेख नही किया है,विनायक ने गलत जानकारी दिये जाने के कारण जालम सिंह पटेल का नामांकन निरस्त किये जाने की मांग की है,इस प्रकार प्रत्याशियों एवं नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है
No comments:
Post a Comment