TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465
नरसिंहपुर / प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडरवारा में राठी तिराहा के सामने बिजली का सुधार कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी लाइनमैन आबिद खान अली पिता असलम खान अली उम्र 42 वर्ष निवासी चीचली जो कि बिजली विभाग गाडरवारा में कार्यरत था लाइन खराब होने के कारण बिजली बंद करने का परमिट लेकर गया हुआ था
ट्रांसफार्मर पर ऊपर चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था उसी समय बिजली चालू हो जाने के कारण लाइनमैन को करंट लगा करंट लगने के बाद लाइनमैन के शरीर में आग लग गई जो कि 15 मिनट तक लाइनमैन खंभे पर ही लटका रहा उसके बाद नीचे गिरा जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई लोगों ने तत्काल डायल हंड्रेड को सूचना देकर घायल लाइनमैन को शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा पहुंचाया वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे तत्काल जबलपुर रेफर कर दिया गया लाइनमैन की हालत गंभीर है जब इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका इस प्रकार की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं लेकिन बिजली विभाग द्वारा लापरवाही पूर्वक अपने कर्मचारियों से कार्य करवाया जाता है
सवाल यह पैदा होता है कि जब सुधार कार्य करने वाले व्यक्ति ने बिजली बंद करने का परमिट लिया है तो फिर बगैर उसकी सूचना के बिजली चालू कैसे हुई और किसने की इसकी जांच होना चाहिए जिस व्यक्ति ने बिजली बंद करने का परमिट दिया है वह व्यक्ति बगैर उसकी सूचना के कैसे बिजली की लाइन चालू की गई और किसने कराई यह भी जांच का विषय है बिजली विभाग के नियमित कर्मचारी जो विभाग में परमानेंट है
वह कभी भी खंभों पर चढ़कर सुधारी कार्य नहीं करते उनके अधीन जो दैनिक वेतन वेतन पर कार्य करते हैं उनसे ही काम कराया जाता है जिन्होंने ना तो आईटीआई के अंतर्गत इलेक्ट्रिशियन की ट्रेनिंग की ना ही उन्हें सुधार कार्य करने का किसी प्रकार का प्रशिक्षण विभाग द्वारा नहीं दिया गया उसके बाद भी विभाग उनसे किस आधार पर खंभों पर चढ़ा कर सुधार कार्य करवाता है
No comments:
Post a Comment