TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 28 नवम्बर 2018. विधानसभा चुनाव- 2018 के अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में 28 नवम्बर को मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। मतदान केन्द्रों में प्रात: 8 बजे से ही मतदाताओं की उपस्थिति शुरू हो गई थी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा और पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया ने मतदान दिवस पर विभिन्न केन्द्रों का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों में बनाये मतदाता सहायता केन्द्रों में अपने मतदान संबंधी जानकारी ली। इस बार जिले में सभी मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया गया था।
जहां मतदाताओं के लिए बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था थी। मतदान केन्द्रों पर सुगम्य सहायक एवं क्यूलेस सहायक की नियुक्ति भी की गई थी, जिनसे पीडब्ल्यूडी वोटर्स को मदद मिली। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई थी।
मतदान केन्द्रों पर अच्छी व्यवस्था होने के कारण मतदाताओं में भी उत्साह था। युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों ने भी मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10- 10 इस प्रकार 40 मतदान सहेली मतदान केन्द्र और एक- एक सुगम्य मतदान केन्द्र बनाये गये थे। सहेली मतदान केन्द्रों का संचालन महिला अधिकारियों व कर्मचारियों और सुगम्य मतदान केन्द्रों का संचालन दिव्यांग अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment