TOC NEWS @ www.tocnews.org
टीम इण्डिया के धुआँधार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज दिवाली से पहले बड़ा धमाका किया है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इण्डिया की कप्तानी का भार रोहित संभाल रहे हैं. हिटमैन रोहित शर्मा का तूफानी शतक, कर दिया छक्कों का बौछार, रचा इतिहास
और ये जिम्मेदारी लेते हुए रोहित ने आज 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों में आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। साथ ही टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 195 रन भी पहुंचाया। आपको बता दें, ये रोहित का टी20 क्रिकेट में चौथा शतक है.
और उन्होंने कॉलिन मुनरो को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा के अलावा आज शिखर धवन भी पूरी तरह लय में दिखे। धवन ने शतकीय पार्टनरशिप करते हुए 43 रन बनाए। रोहित शर्मा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
दरअसल, भारत में एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड रोहित के ही नाम है. जो उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. आज उन्होंने सात छक्के लगाए और केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
No comments:
Post a Comment