TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर | आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2018 के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी परिसर में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक एम. सौरभ सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर और गोटेगांव के सामान्य प्रेक्षक नवीन कुमार पाल, विधानसभा गाडरवारा के सामान्य प्रेक्षक केडी कपाड़िया, तेंदूखेड़ा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक सी. मुनियानाथन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा और पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया के साथ सोमवार को मंडी पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया। मंडी परिसर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव, 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा और 121- गाडरवारा के लिए अलग- अलग स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर जे समीर लकरा भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment