ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज : 76101 80313
सिराली चरूवा मार्ग का काम अभी वर्तमान में तो बंद जैसा ही है वही मार्ग का निर्माण कार्य करने वाली गावर कांट्रैक्टर्स कंपनी के इस मार्ग का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दिन से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है उस दिन से अभी तक कई दर्जनों दुर्घटना हो चुकी हैं वही दो लोगों की जान भी चुकी है।
लेकिन इसके बाद भी निर्माण एजेंसी और कार्य को सुचारू रूप से कराने वाले एजेंसी के जिम्मेदारो को इसकी जानकरी तक नही होती है के मार्ग पर क्या चल रहा है। वही विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम उठाकर निर्माण कार में बरतने जाने वाली सावधानियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सिराली चारुवा मार्ग लोगों के लिए दिन-ब-दिन परेशानी और मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। फिर चाहे दुर्घटनाओं की बात की जाए या वाहन चालकों और सफर करने वालों को बात की जाए लगातार परेशानियों से लोगो को दो-चार होते रहना पड़ा है।
एक बार फिर सिराली से चरूवा तक निर्माणाधीन मार्ग पर पानी का छिड़काव ना होने के कारण दो पहिया वाहन चालक का वाहन चलाना दुश्वार हो गया है क्योंकि इस पर लगातार चलते रहने वाले आवागमन के कारण मार्ग से धूल के बड़े-बड़े गुब्बारे और अंधाधुंध धूल लोगों के लिए सांस लेने में परेशानी का सबब बन रहा है।लोगो को सास लेने में दिक्कत हो रही है वहीं दूसरी तरफ आंखों में जाने के कारण सामने आने वाले वाहन सही से दिखता नहीं है पड़ते हैं जिसके कारण दुर्घटना होने का पूरा पूरा अंदेशा बना रहता है।निर्माण एजेंसी, ठेकेदार के द्वारा रस्म अदायगी के लिए कुछ जगह गांव के बस स्टैंड के आसपास हल्का फुल्का पानी का छिड़काव करवा दिया जाता है जबकि देखा जाए तो निर्माणाधीन मार्ग पर सभी जगह पानी का छिड़काव होते रहना चाहिए जिससे कि लोगों को होने वाली वाहनों के कारण उड़ने वाली धुल के कारण होने वाली परेशानी से बचाया जा सके।
निर्माण स्थल पर बोर्ड ना होने के कारण लोग अपनी बात विभाग और ठेकेदार तक नही रख पाते हैं।
विभाग और ठेकेदार का बोर्ड निर्माण स्थल पर ना होने के कारण लोगो को पता ही नही की मार्ग पर होने वाली परेशानी के लिए कहा सम्पर्क करें और नही काम करने वाले कोई निर्माण एजेंसी के जिम्मेदारों का नम्बर देते हैं अब ऐसे में भोली भाली जनता ईश्वर भरोसे ही सफर कर रही है।
No comments:
Post a Comment