TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465
गाडरवारा. साईं खेड़ा नगर की धरोहर कहां-कहां से जाने वाली शहीद स्मारक जो कि नगर की सुंदरता का प्रतीक है शहर में बसे हुए बीचों-बीच स्टेट हाईवे जनपद पंचायत कार्यालय के सामने 1 शहीद स्मारक की दुर्दशा देखकर आश्चर्य होता है कि शहीद स्मारक की हालात है तो संजना नगर की क्या हालात होंगे शहीद स्मारक पर चारों ओर फैली गंदगी मार्केट का कूड़ा कचरा शहीद स्मारक पर फेंका जाता है
जनपद पंचायत के बाजू से गंदा पानी शहीद स्मारक पर बहाया जाता है और साईं खेड़ा की नगर परिषद द्वारा शहर के शहीद स्मारक पर साफ-सफाई के अभाव के कारण यह दुर्दशा शहीद स्मारक की बनी हुई है साईं खेड़ा नगर की देश भक्ति से जुड़े शहीद स्मारक को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पुण्य स्मृति भी शहीद स्मारक के बाजू से बनी हुई है लेकिन साईं खेड़ा को ग्राम पंचायत से नगर परिषद में तब्दील हुए लगभग 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं
इन 4 वर्षों में नगर परिषद द्वारा साईं खेड़ा नगर की एवं नरसिंहपुर जिले की सबसे बड़े तालाब स्वामी नहरीयानंद तालाब की दुर्दशा भी यही बनी हुई है तलाव के चारों ओर गंदगी एवं मलबे के पाइप लगा दिए गए हैं जिससे तालाब के किनारे बसे हुए लोगों के सेप्टिक टैंकों का पानी स्वामी नरहरीयानंद तालाब में जा रहा है
तालाब के किनारे ही मछली मार्केट बना दिया है मुर्गा मछली वाले भी अपनी पूरी गंदगी तालाब में डालते हैं साईं खेड़ा नगर वासियों की मांग है कि साईं खेड़ा नगर की धरोहर एवं दादाजी धूनी वाली बालों की नगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए साईं खेड़ा नगर वासियों मांग की है
No comments:
Post a Comment