TOC NEWS @ http://tocnews.org/
कटनी - ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घुघरी मैं अधिकारी एवं नेताओं की सह से ग्राम के किशोर सिंह आत्मज कोदू सिंह ठाकुर द्वारा शासकीय भूमि नदी किनारे जबरन मकान निर्माण किया जा रहा है जबकि बारिश के समय भी जनहानि एवं अधिक नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।
ग्राम घुघरी के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी हल्का नंबर 18 में फर्जी ढंग से पंचनामा बना कर स्टे को खारिज करवा देना बाएं हाथ का काम है हैै उमरिया पान पटवारी सुशील परते हल्का नंबर 18 में पदस्थ है इनके आशीर्वाद से तीन बार स्टे लगने के बावजूद भी मकान निर्माण कार्य जारी रहता है।
कुछ तो रूकावट आति है परन्तु इनके सहयोग से ठाकुर जी का मकान पेड़ की तरह फलने फूलने लगता है आखिर पटवारी हल्का नंबर 18 द्वारा ग्रामीणों की आवाज को कहां से दबाने में कामयाब है यह विषय सोचनीय।
यह सिलसिला सन 2012 से चल रहा जैसे ही शासकीय भूमि में नदी किनारे अवैध ढंग से मकान निर्माण किया जा रहा था उसी समय ग्रामीणों ने स्टे करवाया था इसके चलते ग्रामीणों के अनुसार 2014 में अनुविभागीय अधिकारी महोदय जी द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना की धारा 188 अंतर्गत कार्यवाही के लिए विभाग को भेजा गया था परंतु कुछ रुकावट आई
लेकिन मकान बनना बंद नहीं हुआ। पुनः निर्माण कार्य शुरू किया गया तो नायब तहसीलदार उमरिया पान शैवाल सिंह जी द्वारा तत्काल स्थगित आदेश जारी करते हुए दिनांक 10-4 - 2018 को नोटिस जारी किया गया इनके ट्रांसफर के बाद पटवारी सुशील परते ने फर्जी पंचनामा बनाकर स्थगन आदेश को खारिज करवा दिया।
जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार एस सी धुर्वे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बतलाया की खसरा नंबर 139 रखवा 1.37 का पटवारी रिपोर्ट देखकर स्थगन आदेश खारिज किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा की पटवारी से मौखिक रूप से जानकारी ली गई तो पटवारी जी का कहना है की मेरे ऊपर दबाव आता है इसलिए मेरे द्वारा अपने ढंग से पंचनामा बनाकर पेश किया हूं।
ग्रामीणों की यह समस्या को वर्तमान अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा ध्यान देते हुए स्टेट दिया गया एवं चलते हुए मकान निर्माण को एक बार पुनः रोका गया। शिकायत करते ग्रामवासी जगमोहन मिश्रा रविंद्र कुमार परोहा काशीराम पटेल छोटा पटेल पुष्पराज परोहा अंशुल गौतम अन्य।
No comments:
Post a Comment