वन्यप्राणी बंदर के आतंक से राहगीर हो रहे परेशान, किसी को मारे चाटे तो आटो मे घुसकर ड्राइवर की कर दी पिटाई |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट. परसवाड़ा क्षेत्र में एक काले मुह का बड़ा बंदर राहगीरों के लिए काल बनता जा रहा है, विगत करीब 01 वर्ष से रहरह कर वह परसवाड़ा से बैहर मुख्य सड़क मार्ग पर पेट्रोल पम्प और कालेज के समीप मेनरोड पर आकर आवाजाही कर रहे वाहनों पर हमला कर उन्हें परेषान कर रहा है।
इस दौरान कई ट्रेक्टर चालकों को बंदर ने चाटे भी जड़ दिये है, जिसकी वजह से वाहन चालकों में उक्त बंदर को लेकर काफी दहषत देखि जा रहा है। आज परसवाड़ा से ग्राम चीनी यात्रियों को लेकर जा रहे आटो में घुसकर पहले उत्पात मचाया फिर आटो चालक के साथ हाथापाई कर उसे आटो से उतरने को मजबूर कर दिया, जिसकी वजह से उस गरीब आटो चालक का आटो ही पलट गया.
देखें पूरी वीडियो ख़बर :- वन्यप्राणी बंदर के आतंक से राहगीर हो रहे परेशान
प्रत्यक्षदर्षियों के अनुसार जब बंदर वाहनों को पीछा करता और उस पर झपटा मारता है तो कई बार तो एैसा लगता है मानों बंदर खुद वाहन की चपेट में आ जायेगा और उसकी मौत हो जाएगी। इस मामले में सम्बन्धित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान नही है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
No comments:
Post a Comment