भोपाल में वरिष्ठ पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया गिरफ्तार, मुख्यमंत्री गृहमंत्री को करना पड़ा हस्तक्षेप |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनोद मिश्रा
भोपाल। दिनांक 04/07/20 को रात्री करीबन 23:15 बजे पत्रकार श्री आनंद दुवे नई दुनिया प्रेस द्वारा सूचित किया गया कि अभिनव होम्स फेस 4 म.न.37 में लडाई झगडा हो रहा है कि सूचना पर तत्काल डायल 100 को घटना स्थल पर रवाना किया गया एवं फरियादी श्री धनंजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर अप. क्र. 237/20 धारा 452, 294, 323, 506, 34 भादवि. का पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर उनके दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा आऱोपीगणो 1. मोहित सक्सेना पिता रामकुमार सक्सेना उम्र 23 साल नि. 306ए 4 आजाद नगर थाना पिपलानी भोपाल 2. चिराग वालिस पिता जे एम वालिस उम्र 28 साल नि.य मन. 3 अभिनव होम्स फेस 4 अयोध्यानगर भोपाल 3. अनमोल रत्न पिता विजय रत्न उम्र 25 साल नि.य एचआईजी 17 रीगल होम्स थाना अवधपुरी भोपाल को तत्काल घेरबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सीनियर पत्रकार पर हुए हमले को लेकर के ""ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन"" ( आइसना ) के प्रदेश महासचिव विनोद मिश्रा एवं संगठन महासचिव प्रशांत वैश्य ने विरोध करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह से जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की अपील की है, वही जैसे वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने त्वरित कार्रवाई कर संज्ञान लिया वैसे ही मध्य प्रदेश में हुए कई पत्रकार साथियों के मामले में शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी अभी की जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment