पैदल बैतूल जाने के दौरान बेहोश हुए बस संचालक खान, मागों को लेकर बड़ी संख्या में पैदल पहुंचे बस व्यवसाय से जुड़े लोग |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। नगर में सोमवार सुबह बड़ी संख्या में बस व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी मांगों को लेकर बैतूल की ओर पैदल ही रवाना हुए।
ज्ञापन देने वालों में बस संचालक, चालक, कंडक्टर एवं क्लिनर सहित बस ऐजेन्ट भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि ग्राम संसुद्रा एवं पंखा के बीच पैदल चल रहे बस संचालक हाजी शमीम खान अचानक ही बेहोश होकर गिर पड़े जिन्हे उनके साथ चल रहे लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों द्वारा उन्हे पानी पिलाकर होश में लाया गया। जिसके बाद उन्हे एक वाहन से बैतूल भेजा गया।
इधर अन्य बस संचालकों सहित बस व्यवसाय से जुड़े लोग पैदल मार्च करते हुए दोपहर में बैतूल पहुंचे जहां उनके द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप गया। बस व्यवसाय से जुड़े लोगों द्वारा सरकार से टैक्स एवं किराए संबन्धित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
उनके द्वारा आरोप भी लगाया गया है कि प्रदेश सरकार उनकी मांगे नही पूरी कर रही है जिससे वे आर्थिक रूप से प्रभावित हो गए हैं। गौरतलब है कि बस संचालकों ने यह चेतावनी दी है कि यदि अब भी सरकार उनकी मांगें नही पूरी करती है तो वे अपनी बसों में आग लगा देगें।
No comments:
Post a Comment