Monday, August 31, 2020

हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के प्रयास में 07 माह से फरार कुख्यात बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज प्रजापति को तलैया पुलिस ने किया गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

भोपाल : दिनांक 11.02.20 फरियादी रानू यादव पिता मुरली यादव उम्र-27साल निवासी-म.नं. 22 ग.नं. 03 राधा कृष्ण मंदिर के पास बरखेडी जहांगीराबाद की रिपोर्ट पर आरोपी शादाब जहरीला एवं उसके किरायेदार राज के विरूद्ध थाना तलैया पर अप.क्र. 77/20 धारा 307, 327, 294, 324, 34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का कायम किया था.

प्रकरण के मुख्य आरोपी शादाब जहरीला को दिनांक 06/03/2020 को गिरफतार कर  न्यायालय पेश किया गया था तथा अन्य आरोपी उसके किरायेदार राज की तलाश की जा रही थी जो घटना दिनांक 11/02/20 (विगत 07 माह) से फरार था, जिसके संबंध में आज दिनांक 31/08/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश शादाब जहरीला का साथी राज सफेद शर्ट एवं काली पेंट पहने हुये केवडे का बाग शाहजहानी पार्क के पीछे खडा हुआ है.

पुलिस सूचना के आधार पर केवडे का बाग शाहजहानी पार्क के पीछे पहुंचे, जो पुलिस को देखकर भागने लगा ‍जिसे टीम की मदद से घेराबंदी कर पकडकर थाने लेकर आये तथा पूछताछ पर अपना नाम राज प्रजापति पिता फत्तू सिंह उम्र-30 साल निवासी-म.नं. 05 ग.नं. 01 बरखेडी फाटक के पास जंहागीराबाद भोपाल को होना बताया, जिसे अपराध में राज प्रजापति पिता फत्तू सिंह उम्र-30 साल निवासी-म.नं. 05 ग.नं. 01 बरखेडी फाटक के पास जंहागीराबाद भोपाल गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।

पत्रकार पर महिला के साथ मिलकर डॉक्टर से 50 लाख रुपये ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज, युवती ने भी डॉक्टर पर अश्लील हरकत का केस दर्ज करवाया

पत्रकार पर महिला के साथ मिलकर डॉक्टर से 50 लाख रुपये ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज, युवती ने भी डॉक्टर पर अश्लील हरकत का केस दर्ज करवाया 
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

डॉक्टर के क्लिनिक में जबरदस्ती घुसकर विडियो बनाने, ब्लैकमेल करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज

चिकित्सीय परामर्श के लिये गई युवती के साथ चिकित्सक द्वारा अश्लील हरकत की शिकायत पर डॉ. दीपक मरावी के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में डॉक्टर दीपक मरावी अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसमें उनके द्वारा दिनांक 29.08.20 को सायं 06 बजे उनके डाक्टर्स कालोनी ईदगाह हिल्स स्थित क्लीनिक एफ 11- में एक युवती चिकित्सा परामर्श हेतु आयी एवं उसके पीछे पीछे बना सिंह, सादिया, तपन एवं एक अन्य व्यक्ति अवधेश घर में जबरन घुस आए और जबरदस्ती वीडियो बनाने लगे तथा उन्हे बदनाम करने व सोशल मीडिया में प्रसारित करनी की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगे।

बनालाल व उनके सहयोगी द्वारा डॉ. मरावी को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए और 50 लाख रुपये मांग करने लगे। रिपोर्ट पर मामला धारा 452, 384, 365, 147, 120बी भादवि का पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लाइव इंडिया 24×7 न्यूज चैनल के संपादक बनालाल सिंह राजपूत एवं उनके संहयोगी अवधेश शर्मा को दिनांक 31.08.20 को गिरफतार कर घटना के समय उपयोग में लाया गया वाहन क्रमांक मारुति अर्टिगा mp04 cx 9261 जप्त किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। प्रकरण में लिप्त आरोपी तपन एवं अन्य महिला आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरफतार आरोपियों की जानकारी 

1. बनालाल सिंह राजपूत पिता कमल सिंह उम्र 40 साल निवासी म.न. 95 जय प्रकाश नारायण वार्ड नंबर 14 बैरसिया जिला भोपाल।

2. अवधेश शर्मा पिता राम हरीश शर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम थरा थाना अम्बाहा जिला मुरैना हाल - एफ-3 न्यू सुभाष नगर, प्रभात पेट्रोल पंप के पास भोपाल।

इसी प्रकार दिनांक 30.08.2020 - 31.08.2020 के दरम्यानी रात्री एक युवती द्वारा हमराह पिता के क्राइम ब्रांच में उपस्थित आकर एक लिखित शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसमें उसके द्वारा दिनांक 29.08.2020 को सायं 06ः00 बजे डॉक्टर दीपक मरावी द्वारा उसके चिकित्सा परामर्श के दौरान अकेला देखकर उसकी लज्जा भंग करने के आशय से अश्लील हरकत की एवं उसके अंगो को स्पर्श करने हेतु बल प्रयोग किया गया।

रिपोर्ट पर डॉक्टर दीपक मरावी के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 141/20 धारा 354 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है एवं आवेदिका के शिकायत के तथ्यो की सूक्ष्मता से विवेचना की जा रही है।

Sunday, August 30, 2020

रिश्वत देकर बेगुनाह को जेल डलवाओ या फिर गर्दन काटकर दूसरी लगवाओ हम तैयार हैं : थानेदार का वीडियो वायरल

रिश्वत देकर बेगुनाह को जेल डलवाओ या फिर गर्दन काटकर दूसरी लगवाओ हम तैयार हैं : थानेदार का वीडियो वायरल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

कानपुर//विशेष संवाददाता

कानपुर पुलिस और कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बीच सांठगांठ की वजह से एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई. इस घटना की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है और इस यूपी पुलिस के एक थानाध्यक्ष के कथित वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर दोबारा प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं.

यह वीडियो यूपी पुलिस की फजीहत कराने को काफी है. वायरल वीडियो को सुनकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे. इस वीडियो में उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान कहते दिख रहे हैं कि रिश्वत देकर किसी बेगुनाह को फंसाया जा सकता है तो किसी की गर्दन कटवाकर दूसरी लगाई भी जा सकती है.

रिश्वत लेने का नया अंदाज का वीडियो वायरल


वायरल वीडियो में जिस तरह से उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान एक फरियादी से कह रहे हैं कि मेरे पास हर मर्ज की दवा है. जैसे किसी की सीटी स्कैन या एमआरआई होती है, वैसे ही पुलिस की सेवा करो तो वो सब इलाज कर देगी. जैसा इलाज चाहो वैसा ही हो जाएगा. दारोगा से बात कर लो. चाहो तो किसी की गर्दन काट कर दूसरी लगवा सकते हैं. अवैध शराब, अफीम, तमंचे चरस सब कुछ थानाध्यक्ष के पास है.

थानाध्यक्ष राकेश चौहान को हुए सस्पेंड, विभागीय कार्रवाई शुरू

इस वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष फरियादी से नए अंदाज में रिश्वत मांग रहे हैं और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा देने वाली कई ऐसी बातें कहते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संकल्प शर्मा ने तुरंत ही जांच कराकर उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

एसएसपी ने कहा कि इसकी तत्काल जांच कराई थी उसके बाद कार्यवाई की गई है. बता दें एसओ राकेश चौहान को अभी चार्ज लिए हुए एक महीना ही हुआ था. वायरल वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं कि बेगुनाह को जेल में डलवाओ, गर्दन कटवाकर दूसरी गर्दन लगवा सकते हो.

भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया करोड़ों की लागत से बना पुल, उद्घाटन से पहले ही नदी में बह गया पुल

भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया करोड़ों की लागत से बना पुल, उद्घाटन से पहले ही नदी में बह गया पुल

TOC NEWS @ www.tocnews.org

सिवनी // नवीन जायसवाल 

सिवनी :  मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भ्रष्टाचार का नायाब नमूना देखने को मिला। करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही नदी में बह गया। 

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर स्थित करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल पानी में बह गया है. हैरान करने वाली बात है कि यह पुल लगभग एक महीने पहले ही शुरू हुआ था. अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था. बिना पुल के उद्घाटन हुए लोग पुल का इस्तेमाल करना शुरू कर चुके थे. 

औपचारिक रूप से 30 अगस्त को पुल का निर्माण कार्य समाप्त होकर उद्घाटन करना तय हुआ था. पर अभी उद्घाटन होता उससे पहले ही पुल पानी में बह गया. दस्तावेजों के अनुसार यह पुल 3 करोड़ 7 लाख रुपये ंमें बनकर तैयार हुआ था. पुल निर्माण का कार्य 1 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था.  29-30 की मध्य रात्रि को यह नवनिर्मित पुल पानी में बह गया.

वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...

वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...

कलेक्टर राहुल हरिदास का कहना है कि पुल निर्माण में जितने भी भ्रष्टाचारी की है या जो भी दोषी है उनको सजा दिया जाएगा.  वैनगंगा नदी पर यह पुल सुनवारा और भीमगढ़ ग्राम को जोड़ता था. पुल टूट जाने से लोगों का आवागमन बाधित हुआ है. जनता मुश्किलों का सामना कर रही है.

गौरतलब है कि यह पुल सिवनी की केवलारी विधानसभा के अंतर्गत आता है। जिसके विधायक भाजपा के राकेश पाल हैं। अब देखना यह है कि पुल निर्माण एजेंसी पर प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। फिलहाल इलाके का संपर्क टूट गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। वैनगंगा नदी पर यह पुल सुनवारा और भीमगढ़ ग्राम को जोड़ता था। 

उफनते नाले में मोटरसाइकिल समेत बहे युवक को सकुशल बचाया, ऐसे बची जान

उफनते नाले में मोटरसाइकिल समेत बहे युवक को सकुशल बचाया, ऐसे बची जान
 उफनते नाले में मोटरसाइकिल समेत बहे युवक को सकुशल बचाया, ऐसे बची जान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनोद मिश्रा : 8770448757

उफनते नाले को पार करते समय मोटर साइकिल समेत नाले में बहे युवक को परवलिया पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर सकुशल बचाया

भोपाल. आज भोपाल में बड़ा हादसा होते हुए बच गया थाना परवलिया पुलिस को दोपहर सूचना प्राप्त हुई थी कि शांति एनक्लेव स्टार सिटी के पास एक मोटर साइकिल सवार तेज बहाव के कारण नाले में बह गया है।

इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में डायल 100 वाहन में प्रधान आरक्षक राजु, प्रधान आरक्षक विनय दांगी, प्रधान आरक्षक रामसनेही सिंह को मौके भेजा गया।

थाना प्रभारी मय स्टॉफ के मौके पर पहुँचे एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना स्टॉफ द्वारा नाले में उतरकर तेज बहाव के विपरीत युवक को रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया एवं युवक की सकुशल जान बचाई।

युवक का नाम पता पूछने पर राहुल बघेल पिता पुरुषोत्तम बघेल उम्र 23 साल निवासी 6 शांति एनक्लेव चंदू खेड़ी का रहना बताया, जो नाला पार करते समय तेज बहाव के कारण मोटरसाइकिल समेत बह जाना बताया।

देखें विडियो ख़बर : आखिर कैसे बची जान 

.

जिसकी मोटरसाइकिल को भी थाने स्टाफ की मदद से बाहर निकाल दिया गया एवं जल स्तर कम होने के बाद यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ कराया गया।

तत्परतापूर्वक विवेकपूर्ण कार्यवाही कर युवक की जान बचाने वाली टीम में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजू, प्रधान आरक्षक, विनय दांगी, प्रधान आरक्षक रामसनेही सिंह, आरक्षक रंजीत, आरक्षक बलराम, आरक्षक गिरीश राठौर, आरक्षक सुशील एवं FRV पायलट राजवीर मीणा का सराहनीय योगदान रहा। जिसकी सराहना भोपाल रहवासी कर रहे हैं।

Saturday, August 29, 2020

गिट्टी से भरा ट्रक ड्राइवर ने अंधा धुंध तेज रफ्तार चलाते 3 गायों को मारी टक्कर उड़ें प्राणपखेरू

गिट्टी से भरा ट्रक ड्राइवर ने अंधा धुंध तेज रफ्तार चलाते 3 गायों को मारी टक्कर उड़ें प्राणपखेरू 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369

कटनी जिला-ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाले भैंसवाही ग्राम मेन रोड से लगभग 30 से 40 अवारा गोवंश जंगल पहाड़ी की ओर अपनी भूख मिटाने के लिए मस्ती से जा रहे थे उनको यह मालूम नहीं था कि उनकी ट्रक से मौत हो जायेगी।

सू़त्रों से जानकारी के अनुसार गिट्टी से भरा ट्रक ड्राइवर के अंधा धुंध तेज रफ्तार चलाने से एक से दो गौवंश का घटना स्थल पर ही प्राणपखेरू उड़ गए एवं तीन घायलावस्था में है जिनका पुश विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है‌।

मृत पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। वर्तमान स्थितियों में जगह जगह आवारा पशुओं का झुंड दर दर की ठोकरें खा रहे हैं किन्तु इस ओर शासन प्रशासन गौरक्षकों का ध्यान नहीं।

बतादे थाना ढीमरखेड़ा टी. आई. एन के पाण्डे पुलिस स्टाप के साथ घटना स्थल पहुंच कर लापरवाह ट्रक ड्राइवर को थाने लाकर धारा 269 के तहत कार्रवाई की गई।

Friday, August 28, 2020

खेतों में पाली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधडी, ठगी कर करोडों की राशि हडपने वाले ईनामी, फरारी, बदमाश गिरफतार

खेतों में पाली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधडी, ठगी कर करोडों की राशि हडपने वाले ईनामी, फरारी, बदमाश गिरफतार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

रातीबड़ पुलिस द्वारा म.प्र. के विभिन्न जिलों में खेतों में पाली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधडी

भोपाल :- थाना रातीबड पुलिस द्वारा आरोपी भारत पटेल की सरवर स्थित कृषि भूमि, रातीबड क्षेत्र में भरत पटेल द्वारा लगाये गये पॉली हाउस मालिकों से भी चर्चा कि गई , आरोपी द्वारा नये पाली हाउस बनाने के नाम पर पुनः ठगी करने वाले ग्रामीणों एवं आरोपी के मूवमेंट पर सतत् निगाह रखी गई, जिससे पुनः लगाये गये मुखबिरो का जाल बिछाया गया, थाना रातीबड क्षेत्र में आरोपी की कृषि भूमि होने के कारण उसकी गतिविधियों एवं मूवमेंट पर सतत निगाह रखी गई.

इसे भी पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार में अटकले तेज आदित्य ठाकरे क्या इस्तीफा देने वाले है, क्यूंकि अपने प्रोफाइल से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आईडेंटिफिकेसन को हटाया ?

जिसके परिणास्वरुप दिनांक 27.8.20 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरेपी भरत पटेल संदिग्ध स्थिति में सरवर जोड पर खडे होकर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर थाना प्रभारी सुधेश तिवारी द्वारा हमराह पुलिस टीम के स्टाफ प्र.आर.रमेश खत्री, आर. आलोक तिवारी, आर. अतुल जंगजे के साथ रवाना होकर उक्त स्थान पर घेरकर आरोपी भारत पटेल पिता राम खिलावन पटेल उम्र 44 साल पता-173 आधारशिला कालोनी थाना अवधपुरी भोपाल को मय धारदार चाकू के गिरफतार किया जाकर अपक्र0-279/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
 
इसे भी पढ़ें :- भोपाल में फर्जी पुलिस वाला बनकर धोखाधडी करने वाला ठग गिरफतार, ऐसे करता था ये जालसाजी
 
आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि वह भोले भाले ग्रामीणों को जमीन के उपर पॉली हाउस बनाने के नाम पर बैंक व उद्धान विभाग से लोन लेकर किसानों का कुछ राशि का काम करके शेष पैसा अपने उपयोग में ले लेता था, इस प्रकार से बेवकूफ बनाकर आरेपी भारत पटेल द्वारा कई लोगों को ठगा गया। आरेपी पर थाना कुंभराज- गुना, माधवनगर-उज्जैन,मक्सी -शाजापुर, तलेन-राजगढ , नजीराबाद- भोपाल ,रातीबड-भोपाल में धोखाधडी ,अवैध हथियार जैसे मामले दर्ज है।
 

इसे भी पढ़ें :- रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में

उक्त विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फरार आरोपी पर ईनाम घोषित किया गया है, अभी तक 20 हजार रुपये की अन्य जिलो से ईनामी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपी के पकडे जाने के पश्चात अन्य प्रकरण भी सामने आने की संभावना है, आरोपी द्वारा उक्त प्रकरणों में ही 3 से 4 करोड रुपये की धोखाधडी की गई है, आरोपी के फरारी अवधि में निवास करने के स्थान , साथी दारान , आय के स्त्रोत की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें :- शर्मनाक, थाना प्रभारी ने युवती को थाना बुलाकर कर दी गलत हरक़त, भद्दी-भद्दी गालियां भी, वीडियो हुआ वॉयरल

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, निरीक्षक, सुधेश तिवारी, प्र.आर. 2329 रमेश खत्री ,प्र0आर0 2570 सुनील दुबे, आर. 208 आलोक तिवारी, आर. अतुल जंगले, की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।

Thursday, August 27, 2020

भोपाल में फर्जी पुलिस वाला बनकर धोखाधडी करने वाला ठग गिरफतार, ऐसे करता था ये जालसाजी

भोपाल में फर्जी पुलिस वाला बनकर धोखाधडी करने वाला ठग गिरफतार, ऐसे करता था ये जालसाजी 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

भोपाल । थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को पुलिस की वर्दी पहनकर धोखाधडी करने वाले जालसाज ठग के बारे में जानकारी प्राप्त हुई । 

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायतकर्ता राजा रमीज अली पिता रियाज अली द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया और बताया कि वर्तमान मे बेरोजगार हूँ मुझे नौकरी की जरूरत थी, एक व्यक्ति से मेरा संपर्क हुआ जिसने कहा की वो मेरी पुलिस में नोकरी लगवा देगा उसने बताया की उसका नाम सुरेन्द्र धुरिया है और वह पुलिस मे ( एक स्टार ) होकर भोपाल मे पदस्थ होना बताता है.

जिससे मेरी कुछ दिन पूर्व करोंद में मुलाकात भी हुयी थी तब वह पुलिस की वर्दी मे ही मिला था, जिसकी नेम प्लेट पर सुरेन्द्र लिखा था जिसने मुझसे कहा की मैं तुम्हारी पुलिस में नौकरी लगवा दूंगा तुम मुझे 50,000 रुपये दो तब मैंने उसे तरीक मुझे याद नहीं लेकिन माह अगस्त 2020 के प्रथम सप्ताह में नगद 50,000 रुपये दिये थे उसकी पुलिस की वर्दी देख कर मैंने उस पर भरोसा कर लिया और और मैंने उसे 50,000 रुपये दे दिये पैसे लेने के बाद उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया।

Fraudsters arrested as fake policemen 01 ANI NEWS INDIA
भोपाल में फर्जी पुलिस वाला बनकर धोखाधडी करने वाला ठग गिरफतार, ऐसे करता था ये जालसाजी

मैं कई बार उसके घर भी गया पर वो घर पर नहीं मिलता था, तब मैंने उसके बारे मे कही से पता किया तो मुझे जानकरी मिली की वह पुलिस वाला नहीं है , उस व्यक्ति ने मेरे साथ फर्जी पुलिस बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर 50,000 रुपये लेकर धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 137/20 धारा 419,420 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण में क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर टीम को बैरसिया मार्ग की ओर भेजा गया था जहां पर बैरसिया मार्ग की ओर से भोपाल मार्ग की ओर आते समय बिना नम्बर की वलेनो कार को चैक किया गया जिसमें एक व्यक्ति जो पुलिस की सहायक उप निरीक्षक की वर्दी पहने था उसको रोक कर पूछताछ की गई जिसकी नेम प्लेट पर सुरेन्द्र कुमार नम्बर 2541 लिखा हुआ था। 

Fraudsters arrested as fake policemen 02 ANI NEWS INDIA
भोपाल में फर्जी पुलिस वाला बनकर धोखाधडी करने वाला ठग गिरफतार, ऐसे करता था ये जालसाजी

जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पदस्थापना के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया सहायक उप निरीक्षक पद नाम के साथ बैच नंबर नहीं होता है उसने अपना नाम सुरेन्द्र धूरिया पिता सुंदरलाल धूरिया उम्र 32 साल निवासी म.न. एस एल 38 राजीव कालोनी विवेकानन्द कॉलोनी के पास करोंद भोपाल का रहना वाला बताया एवं कारगिल सिक्योरिटी में फील्ड में काम करना बताया। जिसके पास दो अन्य मोटर साईकिलें एक पल्सर व एक पेशन मिली है। एक एअर गन एवं एक खिलौनानुमा रिवाल्वर पाई गई हैं।

अभियुक्त को दिनांक 28.08.2020 को न्यायालय पेश किया जावेगा। आवेदक राजा रमीज अली के साथ धोखाधडी करना स्वीकार किया है। शिकायत व अन्य घटनाओं व संपर्कां के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

आरोपी का अन्य अपराधिक रिकार्ड

1. वर्ष 2010 में थाना तलैया में 367/2010 धारा 380 भादवि चोरी के प्रकरण में। 

2. वर्ष 2014 में थाना आरपीएफ में अप.क्र. 11/2014 धारा 3ए आर.पी.(यू.पी.) एक्ट 1966 संशोधित में गिरफतार कर माननीय रेलवे न्यायालय पेश किया गया था प्रकरण न्यायालय विचाराधीन है।

ग्राम सांवरी में हो रही विभिन्न निर्माण कार्यो की जांच की मांग ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन

ग्राम सांवरी में हो रही विभिन्न निर्माण कार्यो की जांच की मांग ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 

मुलताई। वर्धा जलाशय सांवरी के डूब क्षेत्र में ही डेम बनाकर राशि का गबन करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। सांवरी के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीण महेंद्र कास्कलेकर, अमुल पठाड़े, धर्मेंद्र पंवार, रंजीत सिंह रघुवंशी, राकेश कास्लेकर, लल्लू पंवार, धीरज पाठेकर, मिठ्ठू पंवार, मुकेश परिहार, प्रवीण पठाड़े ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सांवरी में सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा जो ग्राम में निर्माण कार्य करवाएं जा रहे हैं, वह कार्य लापरवाही एवं गुणवत्तापूर्वक नहीं है।

जो सीसी रोड निर्माण कार्य किया गया है, वह एक लेयर की डाली गई है। वर्मतान में श्मशान घाट का रोड निर्माण हो रहा है, वह भी गुणवत्ता पूर्वक नहीं हो रहा है। पूर्व में जो वर्धा जलाशय बना है, उसी के डूब क्षेत्र में नया डेम बना दिया गया है। ग्रामीणों ने विभिन्न कार्यो की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। 

वध के लिए पैदल लेकर जा रहे थे गौवंश पुलिस ने 4 आरोपियों पर की कार्यवाही

वध के लिए पैदल लेकर जा रहे थे गौवंश पुलिस ने 4 आरोपियों पर की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 

मुलताई। ग्राम जंबाड़ी से बिरूल बाजार मार्ग पर बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात्री हेटीखापा के चार युवक सात मवेशियों को लेकर पैदल महाराष्ट्र की ओर वध के लिए ले जा रहे थे।

इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही उन्होने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों को कब्जे में लेकर चारों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की। इस संबन्ध में एसआई राजपूत ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां सुमीत पंवार, कृष्णा धुर्वे, लाला पंवार तथा संजू साहू निवासी को मवेशियों के साथ पकड़ा गया जो सात मवेशियों को महाराष्ट्र की ओर वध की ओर ले जा रहे थे।

आरोपियों पर पशु क्रुरता अधिनियम, गौवंश प्रतिशेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। एसआई राजपूत ने बताया कि गौवंश को उभारिया की गौशाला में ले जाकर रखा गया है।

TOC NEWS @ www.tocnews.org ♦ विजया पाठक हाल ही में पत्रकारिता पेशे से जुड़े लोगों के लिए उत्‍तर प्रदेश से एक बड़ी राहत देनी वाली खबर प्रकाश में आयी है। यह खबर उन मीडिया संस्‍थानों को झकझोर करने वाली है, जिसमें वह अपने संस्‍थान में काम करने वाले वर्कर्स को बिना किसी कारण के बाहर निकाल देते है। ऐसे संस्‍थानों को आईना दिखाते हुए न्‍यायालय ने एक मामले में पत्रकार के हित में फैसला सुनाया है। दरअसल बनारस के अख़बार ''गांडीव'' के मीडियाकर्मी सुशील मिश्र ने मजीढिया वेज बोर्ड मामले में लड़ाई जीत ली है। वाराणासी श्रम न्‍यायालय ने काशी पत्रकार संघ के सदस्‍य सुशील मिश्र के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनको सेवा में पुन: बहाल करने के साथ ही उन्‍हें बेकारी अवधि (लगभग 6 वर्ष) के संपूर्ण वेतन व अन्‍य भत्‍ते व सारे इंसेंटिव का भुगतान करने का आदेश दिया है। निश्चित तौर पर कोर्ट के इस फैसले से देश के समस्‍त मीडिया संस्‍थानों में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को संबल मिलेगा। वही मीडिया संस्‍थान भी कर्मचारियों के हितों के बारे में सोचने पर मजबूर होंगे। हम देख सकते हैं कि कोरोना के इस संक्रमण काल में तमाम मीडिया संस्‍थानों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है या उनका वेतन कम कर दिया है। ऐसे हालातों में हजारों की संख्‍या में मीडियाकर्मी बेरोजगार हो गए हैं। मीडिया के व्‍यवहार ने उन्‍हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। हम समझ सकते हैं कि एक मीडियाकर्मी का जीवन क्‍या होता है? दिन-रात भाग-दौड़ी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते है। अपने जीवन की समस्‍त ऊर्जा वह मीडिया संस्‍थान में झोंक देते है। बदले में उसे क्‍या मिला है? तिरस्‍कार और जॉब की असुरक्षा जो पत्रकार संस्‍थान को जिंदगी भर कमा कर देता है क्‍या इन संस्‍थानों का फर्ज नहीं बनता कि वह भी कुछ समय इन कर्मचारियों के साथ सुख-दु:ख में खड़ा हो। लेकिन ऐसा बिल्‍कुल नही हो रहा है। निश्चित तौर पर बनारस के इस मामले से देश के लाखों मीडियाकर्मियों को एक शक्ति मिलेगी और किसी के साथ हुए अन्‍याय के खिलाफ वह कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा। मेरा भी मानना है कि कोई भी मीडिया संस्‍थान अपने कर्मचारियों के साथ ऐसा व्‍यवहार कभी नही करें जिससे उसकी आजीविका ही संकट में आ जाए। बगैर किसी ठोस कारण के नौकरी से निकालना अनुचित है। अगर निकालना ही है तो कुछ समय जरूर देना चाहिए। वैसे भी पत्रकारिता पेशा कई उतार-चढ़ाव से घिरा रहता है। बहरहाल पत्रकार के हित में जो फैसला आया है वह मीडिया कर्मियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की सांस जरूर देगा। सुशील मिश्र की इस जीत पर जगत विज़न मासिक पत्रिका के परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई देते है।



TOC NEWS @ www.tocnews.org

♦ विजया पाठक      

हाल ही में पत्रकारिता पेशे से जुड़े लोगों के लिए उत्‍तर प्रदेश से एक बड़ी राहत देनी वाली खबर प्रकाश में आयी है। यह खबर उन मीडिया संस्‍थानों को झकझोर करने वाली है, जिसमें वह अपने संस्‍थान में काम करने वाले वर्कर्स को बिना किसी कारण के बाहर निकाल देते है।

ऐसे संस्‍थानों को आईना दिखाते हुए न्‍यायालय ने एक मामले में पत्रकार के हित में फैसला सुनाया है। दरअसल बनारस के अख़बार ''गांडीव'' के मीडियाकर्मी सुशील मिश्र ने मजीढिया वेज बोर्ड मामले में लड़ाई जीत ली है। वाराणासी श्रम न्‍यायालय ने काशी पत्रकार संघ के सदस्‍य सुशील मिश्र के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनको सेवा में पुन: बहाल करने के साथ ही उन्‍हें बेकारी अवधि (लगभग 6 वर्ष) के संपूर्ण वेतन व अन्‍य भत्‍ते व सारे इंसेंटिव का भुगतान करने का आदेश दिया है।             

निश्चित तौर पर कोर्ट के इस फैसले से देश के समस्‍त मीडिया संस्‍थानों में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को संबल मिलेगा। वही मीडिया संस्‍थान भी कर्मचारियों के हितों के बारे में सोचने पर मजबूर होंगे। हम देख सकते हैं कि कोरोना के इस संक्रमण काल में तमाम मीडिया संस्‍थानों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है या उनका वेतन कम कर दिया है। ऐसे हालातों में हजारों की संख्‍या में मीडियाकर्मी बेरोजगार हो गए हैं।

मीडिया के व्‍यवहार ने उन्‍हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। हम समझ सकते हैं कि एक मीडियाकर्मी का जीवन क्‍या होता है? दिन-रात भाग-दौड़ी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते है। अपने जीवन की समस्‍त ऊर्जा वह मीडिया संस्‍थान में झोंक देते है। बदले में उसे क्‍या मिला है?

तिरस्‍कार और जॉब की असुरक्षा जो पत्रकार संस्‍थान को जिंदगी भर कमा कर देता है क्‍या इन संस्‍थानों का फर्ज नहीं बनता कि वह भी कुछ समय इन कर्मचारियों के साथ सुख-दु:ख में खड़ा हो। लेकिन ऐसा बिल्‍कुल नही हो रहा है। निश्चित तौर पर बनारस के इस मामले से देश के लाखों मीडियाकर्मियों को एक शक्ति मिलेगी और किसी के साथ हुए अन्‍याय के खिलाफ वह कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा।                 

मेरा भी मानना है कि कोई भी मीडिया संस्‍थान अपने कर्मचारियों के साथ ऐसा व्‍यवहार कभी नही करें जिससे उसकी आजीविका ही संकट में आ जाए। बगैर किसी ठोस कारण के नौकरी से निकालना अनुचित है। अगर निकालना ही है तो कुछ समय जरूर देना चाहिए। वैसे भी पत्रकारिता पेशा कई उतार-चढ़ाव से घिरा रहता है।

बहरहाल पत्रकार के हित में जो फैसला आया है वह मीडिया कर्मियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की सांस जरूर देगा। सुशील मिश्र की इस जीत पर जगत विज़न मासिक पत्रिका के परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई देते है।

Wednesday, August 26, 2020

25 हजार की पहली किस्त के साथ सदर पटवारी को लोकायुक्त नें शासकीय आवास से पकड़ा

25 हजार की पहली किस्त के साथ सदर पटवारी को लोकायुक्त नें शासकीय आवास से पकड़ा 

 TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्य प्रताप सिंह परमार 9425167855

पन्ना । पवई मुख्यालय में पदस्थ सदर पटवारी राजेन्द्र सोनी को लोकायुक्त टीम सागर नें 25 हजार की रिश्वत के साथ उसके शासकीय आवास से पकडा उक्त कार्यवाही विकास जैन की शिकायत पर की गई जिसमें अतिक्रमण के केस को खारिज करनें के मामले में पटवारी नें शिकायकर्ता से 50 हजार रूपये की मांग की थी

जिसकी पहली किस्त आज 25 हजार रूपये दिये तभी निरीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में लोकायुक्त टीम सागर नें पटवारी के शासकीय आवास में छापामार कार्यवाही करते हुये पटवारी को 25 हजार रूपये के साथ रंगे हांथो पकड़ कर तहसील कार्यालय पवई लाया गया जहां लोकायुक्त टीम नें पटवारी के विरूद्व कार्यवाही की गई।

वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...

वहीं पटवारी का कहना है कि मै निर्दोष हूॅ मुझे जबरन फसाया जा रहा है शिकायतकर्ता का बस स्टैण्ड के पास की जमीन में अतिक्रमण का प्ररकण लंबित था जिसे निपटानें का मुझसे कई बार प्रयास किया गया परन्तु जब शिकायतकर्ता का काम नहीं बना तो उसके द्वारा आज सुबह मेरे पास आकर 25 हजार रूपये मेरे जेब में डाल दिये और पीछे से लोकायुक्त की टीम आ गई और मुझे इस मामले में साजिष के तहत फसाया जा रहा है।

रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में फंसा

रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में फंसा
रिश्वतखोर सहायक यंत्री मोहन सिंह 40 हजार रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त के सिकंजे में फंसा 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

इंदौर । सहायक यंत्री मोहन सिंह (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने 40,000 रुपयों की रिश्वत लेने पर रंगे हाथों गिरफ़्तार किया.

मामला गणेश बाग कॉलोनी इंदौर का बंद पड़ा ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराने के लिए MPEB पोलो ग्राउंड ऑफिस में पदस्थ सहायक यंत्री सिकरवार ने ₹50000 की रिश्वत मांगी थी।पहली किस्त लेते ही हाथ गुलाबी हो गए।
 

घर के बाहर लगे खराब ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए 40 हजार की रिश्वत लेते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री को गिरफ्तार किया गया है।

लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी मोहन सिंह सिकरवार पिता स्वर्गीय भैरव सिंह सिकरवार सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर है जबकि इस मामले में शिकायत राजेंद्र राठौर पिता कैलाश राठौर निवासी 774 कृष्णा पैराडाइज एबी रोड इंदौर उम्र 32 वर्ष ने की थी।

आरोपी मोहन सिंह सिकरवार पिता स्वर्गीय भैरव सिंह सिकरवार सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर

जानकारी के अनुसार गणेश बाग कॉलोनी इंदौर निवासी लक्ष्मी सोनी पति ओम प्रकाश सोनी के घर के सामने एमपीईबी का ट्रांसफार्मर बंद पड़ा हुआ है। इसे शिफ्ट कराने के लिए पोलो ग्राउंड ऑफिस में सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) मोहन सिकरवार द्वारा 50000 रिश्वत की मांग की जा रही थी।

बातचीत के दौरान 40000 लेना तय हुआ। आज सहायक यंत्री मोहन सिकरवार को पोलो ग्राउंड स्थित उनके कार्यालय में 40000 की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया गया ।

दमोह : कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प

दमोह : कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प
दमोह : कोविड 19 को पराजित करने प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों का संकल्प
TOC NEWS @ www.tocnews.org

जिला ब्यूरो चीफ , जिला दमोह  // शैलेन्द्र सिंह : 7000535345

10 दिन तक निजि क्लिनिकों में नहीं होगा सर्दी, खांसी, बुखार का ईलाज

दमोह : कोविड 19 को पराजित करने के लिये प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनर भी संकल्प के साथ महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने जा रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में एक वृहद बैठक/प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने संबोधित किया।  डा.के.के अठया ने आयोजन के प्रयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

ज्ञात हो कि कोरोना कोविड 19 महामारी के रूप में पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिये हुये है भारत में लगातार इसको पराजित करने के लिये प्रयास चल रहे हैं। जिले में बढते कोरोना केाविड 19 के मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिये लगातार कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर कार्य चल रहा है, इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग सहित कोरोना योद्धा मैदान में लगे हुये हैं।

कोविड 19 को पराजित करने के लिये एक अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत पूरे जिले भर में 25 अगस्त से 05 सितम्बर तक निजि क्लीनिक,नर्सिंग होम्स में सर्दी,खांसी,बुखार के कोई भी मरीज का ईलाज नहीं किया जायेगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने अलग से व्यवस्था की है। फीवर क्लीनिक इसके लिये बनाये गये हैं।

दमोह कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये गये कि कोई भी निजि चिकित्सक आगामी 10 दिनों तक सर्दी, खांसी,बुखार के मरीजों को नहीं देखा जायेगा, चिकित्सक  ऐसे मरीजों को फीवर क्लीनिक भेजेंगे। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही भी की जा सकती है।

सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ आगे आयें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि सजगता,सर्तकता,सहयोग के साथ हम सब एक अभियान को आगे बढायें कोरोना कोविड 19 को पराजित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करें।  उन्होने उपस्थित प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरो को संबोधित करते हुये कहा कि 10 दिन तक किसी भी सर्दी,खांसी,बुखार के मरीज को नहीं देखना है, उन्हे फीवर क्लीनिक भेजना है। उन्होने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि जन की लापरवाही भी सामने आ रही है, बिना मास्क, भीड एकत्रित करना,निर्देशों का पालन नहीं करना आदि के परिणाम सामने आ रहे है। डा.तुलसा ठाकुर ने कहा कि बिना लक्षण के कोरोना पाजिटिव आना भी बडी चुनौती बन रहा है। साथ ही जिले में कोरोना कोविड 19 को समाप्त करने के लिये किये जा रहे कार्यों को विस्तार से रखा।

बचें और बचायें के साथ आगे आयें

डा.के.के. अठया ने कहा कि हम सभी चिकित्सक एक ही हैं, हम शासकीय आप निजी हैं परन्तु उद्देश्य और कर्म एक ही है, इसके लिये स्वयं बचें और औरों को बचायें। वर्तमान में मौसमी बुखार जमकर फैल रहा है और साथ में कोरोना कोविड 19 दोनो के लक्षणों में समानता रहती है, छोटी सी चूक बडी समस्या बन जाती है। उन्होने संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में हमारे उपर एक बडी जिम्मेदारी है, इस महामारी को हम सभी मिलकर पराजित कर सकते हैं। उपस्थित चिकित्सकों को डा.रीता चटर्जी,डा.राकेश राय,डा.रघुनंदन चिले ने भी संबोधित करते हुये सहयोग की अपेक्षा की।

चर्चा, प्रश्नोत्तर और समाधान

प्राईवेट मेडीकल प्रेक्टिशनरों की उक्त बैठक/प्रशिक्षण के दौरान जहां चिकित्सकों ने आयोजन के प्रयोजन की जानकारी दी, वहीं दूसरी और प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। अनेक विषयों को लेकर कलेक्टर तरूण राठी से चर्चा उपरांत समाधान करने की बात भी कही। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने कोरोना कोविड 19 को पराजित करने संकल्प/शपथ भी ली। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया तो आभार डा.के.के.अठया ने व्यक्त किया। 

एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार


crime 420 jaalshaaj ANI EWS INDIA
एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

अंतर्राज्यीय सायबर गिरोह का सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया पर्दाफाश

भोपाल । देवेश पाण्डेय निवासी चार इमली भोपाल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई जिसमें उनकी पत्नी भवना पाण्डेय को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर उनके खाते से 80,000/- रूपये का आहरण कर लिया गया, जिस पर थाना क्राईम ब्रॉंच भोपाल में अपराध क्रमांक 132/20 धार 420 भा.द.वि का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया।

इसे भी पढ़ें :- शर्मनाक, थाना प्रभारी ने युवती को थाना बुलाकर कर दी गलत हरक़त, भद्दी-भद्दी गालियां भी, वीडियो हुआ वॉयरल

नरेन्द्र प्रजापति इस गिरोह का मुखिया नरेन्द्र प्रजापति है जो एयरटेल कंपनी का एफ.एस.ई. (फील्ड सेल्स एक्सीक्यूटिव) है। जो रिटेलरों की आई.डी. से फर्जी एयरटेल मनी एकाउण्ट बनाता है एवं अपने साथी जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग) मोहन गुप्ता, मोहित गुप्ता से फर्जी पेटीएम खरीदकर कौशल सिंह बेस (फरार) को बेचता है जो दिल्ली व अन्य राज्यों में सप्लाई करता है।

crime 420 jaalshaaj ANI EWS INDIA
एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार

विकास जैन जो कि रिटेलर है जिसकी एयरटेल कंपनी की लापू सिम से प्रकरण के फर्जी एकाउण्ट का एयरटेल मनी एकाउण्ट बनाया गया है, जिससे प्रकरण में धोखाधडी कर पैसे निकाले गए हैं

जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग) यह मोहित गुप्ता, मोहन गुप्ता, सतीष दुबे से फर्जी ओटीपी सिम, फर्जी पेटीएम एकाउण्ट सिम खरीदता है एवं नरेन्द्र प्रजापति, कौशल (फरार आरोपी), कृष्णपाल सिंह भदौरिया को बेचता है जिसमे कौशल सिंह एवं कृष्णपाल सिंह भदौरिया खरीदे हुए फर्जी एकाउण्ट दिल्ली में सप्लाई करते हैं।

इसे भी पढ़ें :- फर्जी कालोनी के नाम पर करोड़ो रुपये हडपने वाले भू माफिया वीरसिंह ठाकुर और हेमराज चौकसे गिरफ्तार

मोहित गुप्ता, मोहन गुप्ताः- दोनों भाई हैं जो रिटेलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर हैं। दोनो ही मोबाइल के माध्यम से फेक आई.डी. मेकर एप्लीकेशन द्वारा स्वयं की फोटो का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड एवं बोटर कार्ड बनाकर उस पर फर्जी सिम तैयार करके उन सिमों पर फर्जी पेटीएम एकाउण्ट बनाकर जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग), नरेन्द्र प्रजापति एवं कौशल सिंह (फरार आरोपी) को सप्लाई करते हैं। इसके अतिरिक्त अरोपीगण द्वारा पूर्व में बनाये गये पेटीएम खाते में प्रयुक्त नंबर जो पूर्व किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग कर पेटीएम खाता बनाया गया हो तथा जिसमें केवायसी अपडेट हो तथा वह सिम वर्तमान में किसी के द्वारा उपयोग नही की जा रही हो, उसे पुनः रिइष्यु करवा कर पेटीएम खाते बेच देते थे।

सतीष दुबे जो रिटेलर है जो एयरटेल कंपनी की लापू सिम से ग्राहको से एक ही समय में दो बार अंगूठा लगवाकर दो सिम एक्टिवेट कर एक सिम ग्राहक को दे देता था और एक सिम अपने पास रख लेता था। उक्त सिम पर अगले ग्राहक के आधार कार्ड एवं अंगूठा का उपयोग कर एयरटेल मनी अकाउण्ट एक्टीवेट करवा कर कौषल सिंह को बेच देता था।

crime 420 jaalshaaj ANI EWS INDIA 02
एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी फर्जी सिम व फर्जी एयरटेल मनी एकाउण्ट दिल्ली व अन्य राज्यों में सायबर क्राईम करने वाले लोगों तक पहॅुंचाते थे। प्रत्येक फर्जी सिम व फर्जी मनी एकाउण्ट के बदले में 500/- की राशि प्राप्त होती थी। उक्त आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप (फ्राड केवाइसी, फ्राड मनी, फ्राड एयरटेल मनी) बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें :- वीडियो ख़बर : शासकीय गौठान की जमीन से हटा कब्जा, ग्रामीणों में खुशहाली

इन ग्रुपों के माध्यम से आरोपी अन्य राज्यों के सायबर क्राईम से जुडे अपराधियों के सम्पर्क मे रहते थे एवं जिनको फर्जी आई.डी. या केवाईसी/सिम/वालेट की आवश्यकता होती थी उन्हे ये सप्लाई करते थे।ऽफेक आई.डी. मेकर एप्लीकेशन द्वारा स्वयं की फोटो का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड एवं बोटर कार्ड बनाकर उस पर फर्जी सिम तैयार करके उनका उपयोग कर सिम एक्टिवेट कर लेते है इसके लिये टेलीकॉम कंपनी के द्वारा कोई फिजीकल वेरीफिकेषन नही किया जाता है, आरोपीगण टेलीकॉम कंपनी के टेलीवेरीफिकेषन सर्विस का उपयोग कर सिम एक्टिवेट कर बेच देते है। आरोपीगणो से स्वयं की फोटो का उपयोग कर एक्टिवेटड 537 सिम जप्त हुई।

अनुसंधान के विश्लेषण के आधार पर सायबर क्राईम भोपाल की टीम द्वारा दिनांक 24.08.2020 को डबरा जिला ग्वालियर से निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:-

crime 420 jaalshaaj ANI EWS INDIA 03
एयरटेल कंपनी के जालसाज़ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार

क्र. नाम आरोपीपिता का नाम उम्र पता तरीका बारदात

1- नरेन्द्र प्रजापति पिता श्री रामहित प्रजापति 22 डबरा, ग्वालियर, फर्जी एयरटेल मनी एकाउण्ट तैयार कराना।
2- मोहित गुप्ता पिता श्री राजेन्द्र गुप्ता उम्र 25 करेरा, शिवपुरीफर्जी आई.डी. तैयार करना।
3- मोहन गुप्ता पिता श्री राजेन्द्र गुप्ता उम्र 29 करेरा, शिवपुरी, फर्जी आई.डी. तैयार करना।
4- कृष्णपाल सिंह पिता श्री केशव सिंह उम्र 23 डबरा, ग्वालियर, फर्जी एकाउण्ट सप्लाई करना।
5- सतीष दुबे पिता श्री रामेश्वर दयाल दुबे उम्र 31 करेरा शिवपुरी, फर्जी ओटीपी सिम बेंचना।
6- विकास जैन पिता श्री मनोज जैन उम्र 30 डबरा, ग्वालियर। लापू सिम से फर्जी एकाउण्ट तैयार करना।
7- जितेन्द्र सिंह (छद्म नाम नाबालिग) उम्र 16 साल निवासी ग्वालियर।फर्जी एकाउण्ट सप्लाई करना।

आरोपियों से जप्त सामग्रीऽलगभग 800 फर्जी वोटर आईडी कार्ड , 125 फर्जी आधार कार्ड , 800 इस्तेमाली सिम, प्रिंटर 01 नग, मोबाईल फोन 12 नग, बीसी मशीन 01 नग, पेटीएम किट 08 नग।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news