पत्रकारों को पक्षकार नही बनना चाहिये : अवधेश भार्गव
--------------------------
AISNA NEWS
ब्यावरा। जिस प्रकार लज्जा महिलाओं का श्रृंगार होता है उसी प्रकार स्वच्छ और मर्यादित पत्रकारिता पञकारों का श्रृंगार है।खबरों को आत्मसात करके पाठकों को परोसने वाला ही सच्चा पत्रकार होता है. पत्रकार अस्त्रधारी होता है उसे कभी भी पक्षकार नहीं बनना चाहिये।
उक्त विचार पचोर में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ग्रामीण पत्रकारों के सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आईसना के प्रदेशाध्यक्ष अवधेश भार्गव ने व्यक्त किये। आपने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता के प्रति निष्ठावान होना चाहिये।पत्रकारों को दोनो पक्षों की बातों को प्रमुखता से रखते हुए खबरों को आत्मसात करने के बाद ही प्रकाशित करना चाहिये। हमने स्वैच्छा से पत्रकारिता को चुना है इसलिये पत्रकारिता पर हमे गर्व होना चाहिये। विशेष अतिथि के रुप में विदिशा कलेक्टर एम बी ओझा ने कहा कि आज के युग में ग्रामीण अंचलों मे पत्रकारिता करना बडा जोखिम भरा कार्य है। ग्रामीण पत्रकारों का सम्मान अनुकरणीय पहल है। कार्यक्रम को दिनेश जमीदार डॉ. बीएल गुर्जर मनीष सोनी मुकेश सक्सेना आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एन पी अग्रवाल कैलाश गुप्ता और प्रवीण शुक्ला सहित जिले के सैकडों पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित किया। ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को प्रशस्ती-पत्र भेटकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण तथा आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने एवं कार्यक्रम का संचालन कवि चेतन चर्चित और माखन विजयवर्गीय ने किया।
आइसना के महासचिव विनय डेविड अन्य स्थान पर बैठके होने पर शामिल नहीं हो सके. परन्तु आयोजन की सफलता के लिए सभीजन को धन्यवाद दिया.
--------------------------
AISNA NEWS
ब्यावरा। जिस प्रकार लज्जा महिलाओं का श्रृंगार होता है उसी प्रकार स्वच्छ और मर्यादित पत्रकारिता पञकारों का श्रृंगार है।खबरों को आत्मसात करके पाठकों को परोसने वाला ही सच्चा पत्रकार होता है. पत्रकार अस्त्रधारी होता है उसे कभी भी पक्षकार नहीं बनना चाहिये।
उक्त विचार पचोर में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ग्रामीण पत्रकारों के सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आईसना के प्रदेशाध्यक्ष अवधेश भार्गव ने व्यक्त किये। आपने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता के प्रति निष्ठावान होना चाहिये।पत्रकारों को दोनो पक्षों की बातों को प्रमुखता से रखते हुए खबरों को आत्मसात करने के बाद ही प्रकाशित करना चाहिये। हमने स्वैच्छा से पत्रकारिता को चुना है इसलिये पत्रकारिता पर हमे गर्व होना चाहिये। विशेष अतिथि के रुप में विदिशा कलेक्टर एम बी ओझा ने कहा कि आज के युग में ग्रामीण अंचलों मे पत्रकारिता करना बडा जोखिम भरा कार्य है। ग्रामीण पत्रकारों का सम्मान अनुकरणीय पहल है। कार्यक्रम को दिनेश जमीदार डॉ. बीएल गुर्जर मनीष सोनी मुकेश सक्सेना आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एन पी अग्रवाल कैलाश गुप्ता और प्रवीण शुक्ला सहित जिले के सैकडों पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित किया। ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को प्रशस्ती-पत्र भेटकर सम्मानित किया। स्वागत भाषण तथा आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने एवं कार्यक्रम का संचालन कवि चेतन चर्चित और माखन विजयवर्गीय ने किया।
आइसना के महासचिव विनय डेविड अन्य स्थान पर बैठके होने पर शामिल नहीं हो सके. परन्तु आयोजन की सफलता के लिए सभीजन को धन्यवाद दिया.
No comments:
Post a Comment