नगरपालिका का कारनामा......
http://tocnewsindia.blogspot.in/?m=1
Toc news
धार। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने उज्जैन के कलाकारों से दीवारों पर चित्र मांडने के लिए उज्जैन के कलाकारों को बुलाया गया था और इन कलाकारों ने प्रति चिञ मांडने के लिए 100 भुगतान किया गया है। और इन कलाकारों को उज्जैन से लाने व ले जाने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन ने करवाई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद धार ने इन कलाकारों के द्वारा मांडे गये प्रति चिञ का भुगतान 400 रूपये प्रति चिञ के मान से भुगतान लगभग 40000 रूपये का किसी धार की फर्म के नाम पर किया गया है। और जिस फर्म के नाम पर भुगतान किया गया है उसमें भी जमकर कमीशनबाजी हुई है।
जब इस संबंध में नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ को फोन लगाया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया।
http://tocnewsindia.blogspot.in
http://tocnewsindia.blogspot.in/?m=1
Toc news
धार। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने उज्जैन के कलाकारों से दीवारों पर चित्र मांडने के लिए उज्जैन के कलाकारों को बुलाया गया था और इन कलाकारों ने प्रति चिञ मांडने के लिए 100 भुगतान किया गया है। और इन कलाकारों को उज्जैन से लाने व ले जाने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन ने करवाई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद धार ने इन कलाकारों के द्वारा मांडे गये प्रति चिञ का भुगतान 400 रूपये प्रति चिञ के मान से भुगतान लगभग 40000 रूपये का किसी धार की फर्म के नाम पर किया गया है। और जिस फर्म के नाम पर भुगतान किया गया है उसमें भी जमकर कमीशनबाजी हुई है।
जब इस संबंध में नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ को फोन लगाया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया।
http://tocnewsindia.blogspot.in
No comments:
Post a Comment