Toc news
पंजाब। जालंधर के जिन सुरिंदर कुमार ने नाकोदर कोर्ट के बाहर चाय बेचकर जीवन यापन किया, अपने परिवार का भरण पोषण किया। जिस अदालत के बाहर चाय बेचकर अपनी बेटी को पढ़ाया, आज उसी बेटी ने उनका नाम गर्व से उंचा कर दिया है। जी हां, वो बेटी अब उसी अदालत में जज बन गई है।
23 साल की श्रूति ने पहले प्रयास में ही जज की परीक्षा पास कर ली है। यही नहीं श्रुति एससी कैटोगरी में फर्स्ट आईं हैं। हाल ही में राज्यसभा सांसद अविनाश राय ने श्रुति की तारीफ करते हुए कहा था कि वो पंजाब की गौरव हैं।
23 साल की श्रूति ने पहले प्रयास में ही जज की परीक्षा पास कर ली है। यही नहीं श्रुति एससी कैटोगरी में फर्स्ट आईं हैं। हाल ही में राज्यसभा सांसद अविनाश राय ने श्रुति की तारीफ करते हुए कहा था कि वो पंजाब की गौरव हैं।
No comments:
Post a Comment