जबलपुर नागपुर मार्ग पिछले पाँच घंटे से बंद ..
जहरीली गैस से भरा कैप्सूल पलटा, एक गंभीर
लगा लंबा जाम
Toc News
सिवनी. छपारा- बंडोल के पास गोरखपुर गुरुद्वारे के सामने एनएच 7 पर जहरीली गैस से भरे कैप्सूल के पलट जाने से गैस रिसने लगी।यह गैस ट्रापलीन बताई जा रही है जो काफी जहरीली होती है। यह टैंकर मथुरा से चेन्नई जा रहा था। जहरीली गैस के कारण कैप्सूल का ड्राइवर विकास गंभीर हो गया जिसके कारण उसे फौरन 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहरीली गैस भरे कैप्सूल की खबर मिलते ही दोनो ओर से वाहनों की आवाजाही एहतियातन रोक दी गई जिससे दोनों ओर लंबा जाम लगा हुआ है।
छपारा में ही आधा दर्जन से ज्यादा बसें रोकी गई हैं । मामले की गंभीरता को देखते हुए छपारा में एसडीओपी छोटे राजा समेत सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं। वहीं बताया जा रहा है कि जिला कलेक्टर भरत यादव और एसपी एके पांडेय भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं । दोनों अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन गैस निर्माताओं से संपर्क कर उसे निष्क्रीय करने की कोशिश में भी जुटा हुआ है। खबर लिखे जाने तक ट्रैफिक रुका हुआ है।
मौके पर एसपी एके पांडेय और एसडीएम व्हीके द्विेदी भी पहुंच गए हैं और निगरानी रख रहे हैं। सूत्रों ने जानकारी दी है कि छिंदवाड़ा से विशेषज्ञ बुलवाकर गैस रिसाव बंद करने की कोशिश की जाएगी। इस घाटना से लोगों खासा परेशान होना पड़ा है..
जहरीली गैस से भरा कैप्सूल पलटा, एक गंभीर
लगा लंबा जाम
Toc News
सिवनी. छपारा- बंडोल के पास गोरखपुर गुरुद्वारे के सामने एनएच 7 पर जहरीली गैस से भरे कैप्सूल के पलट जाने से गैस रिसने लगी।यह गैस ट्रापलीन बताई जा रही है जो काफी जहरीली होती है। यह टैंकर मथुरा से चेन्नई जा रहा था। जहरीली गैस के कारण कैप्सूल का ड्राइवर विकास गंभीर हो गया जिसके कारण उसे फौरन 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहरीली गैस भरे कैप्सूल की खबर मिलते ही दोनो ओर से वाहनों की आवाजाही एहतियातन रोक दी गई जिससे दोनों ओर लंबा जाम लगा हुआ है।
छपारा में ही आधा दर्जन से ज्यादा बसें रोकी गई हैं । मामले की गंभीरता को देखते हुए छपारा में एसडीओपी छोटे राजा समेत सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं। वहीं बताया जा रहा है कि जिला कलेक्टर भरत यादव और एसपी एके पांडेय भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं । दोनों अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन गैस निर्माताओं से संपर्क कर उसे निष्क्रीय करने की कोशिश में भी जुटा हुआ है। खबर लिखे जाने तक ट्रैफिक रुका हुआ है।
मौके पर एसपी एके पांडेय और एसडीएम व्हीके द्विेदी भी पहुंच गए हैं और निगरानी रख रहे हैं। सूत्रों ने जानकारी दी है कि छिंदवाड़ा से विशेषज्ञ बुलवाकर गैस रिसाव बंद करने की कोशिश की जाएगी। इस घाटना से लोगों खासा परेशान होना पड़ा है..
No comments:
Post a Comment