स्वस्थ्य विभाग की बड़ी कर्यावाही सागर जिले के बांदरी मे फर्जी रूप से चल रहे गायत्री हॉस्पिटल को किया सील
Toc news
सागर- सागर जिले के मालथोंन तहसील के ग्राम बांदरी में फर्जी रूप से चल रहे गायत्री अस्पताल को सील किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की आखों में धूल झोंक कर खुलेआम चल रहा था, यह अस्पताल फर्जी तरीके से बिना पंजीयन के विगत तीन माह से संचालित हो रहा था इस अस्पताल का संचालक डॉ जयराम ठाकुर है जो अपने को बीएचएमएस बताते है. जिसने बांदरी में वैरियर के पास, झाँसी रोड, सागर में 25 विस्तरो का खोल रखा है, जिसकी शिकायत पर प्रशासन ने आज छापामार कार्यवाही की.
इस फर्जी अस्पताल की शिकायत भोपाल मुख्यालय तक पहुची थी. अस्पताल की जानकारी मिडिया को भी लगी थी जिसकी जानकारी मिडिया ने एक दिन पूर्व मालथोन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्त्व को दी थी, जिस पर कार्यवाही करने को कहा था, परन्तु समय पर कार्यवाही नहीं होने पर कल माडिया दुवारा गायत्री अस्पताल की पूर्ण जानकारी सागर सीएमएचओ दिनेश कोशल को दी गई, साथ ही गायत्री अस्पताल में चल रही चिकित्सा की फुटेज भी दिखाई गई, जिसमें वहा डियूटी पर उपस्थित डॉ सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने गायत्री अस्पताल बिना पंजीयन के संचालित होने की बात स्वीकार की, पुरे मामले को परखने के बाद सागर सीएमएचओ दिनेश कोशल ने बीएमओ डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव को को आदेश दिया की तुरंत फर्जी गायत्री अस्पताल को सील करने की कार्यवाही करें. सीएमएचओ दिनेश कोशल के आदेश पर सागर एसडीएम अरुण सिंह ने टीम गठित कर नायब तहसीलदार एन टी कैलाश को आज गायत्री अस्पताल को सिलकर संचालक जयराम ठाकुर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसपर प्रशासन ने बांदरी पहुच कर अस्पताल को सील करने की कार्यवाही की. अस्पताल की जांच में पाया गया की वहां फर्जी मेडिकल स्टोर भी संचालित था जिसको भी सील किया गया.
Toc news
सागर- सागर जिले के मालथोंन तहसील के ग्राम बांदरी में फर्जी रूप से चल रहे गायत्री अस्पताल को सील किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की आखों में धूल झोंक कर खुलेआम चल रहा था, यह अस्पताल फर्जी तरीके से बिना पंजीयन के विगत तीन माह से संचालित हो रहा था इस अस्पताल का संचालक डॉ जयराम ठाकुर है जो अपने को बीएचएमएस बताते है. जिसने बांदरी में वैरियर के पास, झाँसी रोड, सागर में 25 विस्तरो का खोल रखा है, जिसकी शिकायत पर प्रशासन ने आज छापामार कार्यवाही की.
इस फर्जी अस्पताल की शिकायत भोपाल मुख्यालय तक पहुची थी. अस्पताल की जानकारी मिडिया को भी लगी थी जिसकी जानकारी मिडिया ने एक दिन पूर्व मालथोन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्त्व को दी थी, जिस पर कार्यवाही करने को कहा था, परन्तु समय पर कार्यवाही नहीं होने पर कल माडिया दुवारा गायत्री अस्पताल की पूर्ण जानकारी सागर सीएमएचओ दिनेश कोशल को दी गई, साथ ही गायत्री अस्पताल में चल रही चिकित्सा की फुटेज भी दिखाई गई, जिसमें वहा डियूटी पर उपस्थित डॉ सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने गायत्री अस्पताल बिना पंजीयन के संचालित होने की बात स्वीकार की, पुरे मामले को परखने के बाद सागर सीएमएचओ दिनेश कोशल ने बीएमओ डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव को को आदेश दिया की तुरंत फर्जी गायत्री अस्पताल को सील करने की कार्यवाही करें. सीएमएचओ दिनेश कोशल के आदेश पर सागर एसडीएम अरुण सिंह ने टीम गठित कर नायब तहसीलदार एन टी कैलाश को आज गायत्री अस्पताल को सिलकर संचालक जयराम ठाकुर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसपर प्रशासन ने बांदरी पहुच कर अस्पताल को सील करने की कार्यवाही की. अस्पताल की जांच में पाया गया की वहां फर्जी मेडिकल स्टोर भी संचालित था जिसको भी सील किया गया.
No comments:
Post a Comment