Toc News
व्यापमं घोटाले का झाबुआ में कवरेज करने आए दिल्ली के पत्रकार अक्षय सिंह की रहस्यमयी मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है. सीबीआई को मिली पीएम रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय का दिल सामान्य से दो गुना था और उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एम्स में अक्षय सिहं के दिल, विसरा और शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की जांच की गई थी. जिसमें ये बात सामने आई कि अक्षय का दिल समान्य से दो गुना से भी ज्यादा था. जहां समान्य दिल का वजन 320 ग्राम होता है वहीं अक्षय के मामले में ये वजन 700 ग्राम था.
दिल के बढ़े हुए आकार का कारण हालांकि अभी साफ नहीं हो सका है लेकिन जानकारों का कहना है कि बढ़े हुए आकार से अक्षय की मौत की वजह से कोई लेना-देना नहीं है. सीबीआई को मिली रिपोर्ट में मौत की वजह साफ तौर पर हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
नहीं दिया गया जहर
इससे पहले आई विसरा की रिपोर्ट में भी ये साफ कर दिया गया था कि अक्षय को किसी प्रकार का जहर नहीं दिया गया था. नेशनल फारेंसिक लैब की रिपोर्ट में यह साफ हो गया था कि व्यापमं घोटाले में संदिग्ध एमजीएम कॉलेज इंदौर की छात्रा नम्रता डामोर की हत्या पर रिपोर्टिंग करने आए अक्षय सिंह के शरीर में जहर नहीं पाया गया.
4 जुलाई को हुई थी मौत
निजी टीवी चैनल के पत्रकार अक्षयसिंह की मौत 4 जुलाई को झाबुआ के मेघनगर में हो गई थी. वे यहां व्यापमं घोटाले की संदिग्ध एमजीएम कॉलेज इंदौर की छात्रा नम्रता डामोर की हत्या पर रिपोर्टिंग करने आए थे.
नम्रता के घर पहुंचने के कुछ देर बाद अक्षयसिंह की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में गुजरात के दाहोद भी ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. अक्षय का पोस्टमार्टम दाहोद के सरकारी अस्पताल में किया गया था. मामला मेघनगर थाने में दर्ज हुआ और मेघनगर पुलिस विसरा जांच के लिए सैंपल दिल्ली की नेशनल फारेंसिक लैब लेकर गई थी.
व्यापमं घोटाले का झाबुआ में कवरेज करने आए दिल्ली के पत्रकार अक्षय सिंह की रहस्यमयी मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है. सीबीआई को मिली पीएम रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय का दिल सामान्य से दो गुना था और उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एम्स में अक्षय सिहं के दिल, विसरा और शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की जांच की गई थी. जिसमें ये बात सामने आई कि अक्षय का दिल समान्य से दो गुना से भी ज्यादा था. जहां समान्य दिल का वजन 320 ग्राम होता है वहीं अक्षय के मामले में ये वजन 700 ग्राम था.
दिल के बढ़े हुए आकार का कारण हालांकि अभी साफ नहीं हो सका है लेकिन जानकारों का कहना है कि बढ़े हुए आकार से अक्षय की मौत की वजह से कोई लेना-देना नहीं है. सीबीआई को मिली रिपोर्ट में मौत की वजह साफ तौर पर हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
नहीं दिया गया जहर
इससे पहले आई विसरा की रिपोर्ट में भी ये साफ कर दिया गया था कि अक्षय को किसी प्रकार का जहर नहीं दिया गया था. नेशनल फारेंसिक लैब की रिपोर्ट में यह साफ हो गया था कि व्यापमं घोटाले में संदिग्ध एमजीएम कॉलेज इंदौर की छात्रा नम्रता डामोर की हत्या पर रिपोर्टिंग करने आए अक्षय सिंह के शरीर में जहर नहीं पाया गया.
4 जुलाई को हुई थी मौत
निजी टीवी चैनल के पत्रकार अक्षयसिंह की मौत 4 जुलाई को झाबुआ के मेघनगर में हो गई थी. वे यहां व्यापमं घोटाले की संदिग्ध एमजीएम कॉलेज इंदौर की छात्रा नम्रता डामोर की हत्या पर रिपोर्टिंग करने आए थे.
नम्रता के घर पहुंचने के कुछ देर बाद अक्षयसिंह की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में गुजरात के दाहोद भी ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. अक्षय का पोस्टमार्टम दाहोद के सरकारी अस्पताल में किया गया था. मामला मेघनगर थाने में दर्ज हुआ और मेघनगर पुलिस विसरा जांच के लिए सैंपल दिल्ली की नेशनल फारेंसिक लैब लेकर गई थी.
No comments:
Post a Comment