Toc News
नई दिल्ली: भारत के मशहूर रेसलर ‘द ग्रेट’ खली ने बीते दिनों अपने एकेडमी में तोड़फोड़ करने वाले और अपने शिष्यों की पिटाई करने वाले विदेशी रेसलरों से बदला ले लिया है। उन्होंने इन विदेशी रेसलरों को होटल में घुसकर जमकर पीटा है। इन विदेशी रेसलरों में ब्रॉडी स्टील व उनके अन्य साथी शामिल हैं।
विदेशी रेसलरों को रॉड से जमकर धुना
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों ब्रॉडी स्टील ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर खली के एकेडमी में जमकर तोड़फोड़ की थी। केवल इतना ही नहीं, इन विदेशी रेसलरों ने इस तोड़फोड़ का विरोध करने वाले खली के शिष्यों की पिटाई भी कर दी थी। उस समय खली अपने एकेडमी में मौजूद नहीं थी।
एकेडमी पहुंचने पर जब खली को इस बात की जानकारी हुई तो अपना गुस्सा जाहिर करते हुए वो चंडीगढ़ के उस होटल में पहुँच गए जहां ये विदेशी रेसलर रुके हुए थे। उन्होंने इन विदेशी रेसलरों के रूम में पहुंचकर उनकी रॉड से जमकर पिटाई कर कर दी।
जब खली ब्रॉडी स्टील व उसके साथ मौजूद अन्य विदेशी रेसलरों की पिटाई कर रहे थे, उस समय स्टील की गर्लफ्रेंड भी वहां मौजूद थी। अपने बॉयफ्रेंड की पिटाई होता देख वह तेज-तेज चिल्लाने लगी और खली से स्टील के लिए रहम की दुहाई देने लगी। बताया जा रहा है कि विदेशी रेसलरों द्वारा खली के एकेडमी में की गई तोड़फोड़ के दौरान भी स्टील की गर्लफ्रेंड वहां मौजूद थी।
आपको बता दें कि बीते दिनों गुडगाँव में खली और विदेशी रेसलरों के बीच फाइट आयोजित की गई थी लेकिन किसी कारणवश यह फाइट नहीं सकी थी। जिसकी वजह से विदेशी रेसलर गुस्साएं थे। उन्होंने कहा था कि खली उनसे मुकाबला करने से डर गया है।
बाद में इस विदेशी रेसलरों ने खली की एकेडमी में जमकर हंगामा किया था और तोड़फोड़ की थी। हांलाकि खली ने पुलिस केस करने से मना कर दिया था और कहा था कि यह उनका पर्सनल मामला है, इसलिए वे इसे खुद देख लेंगे।
अब यह लड़ाई बुधवार की रात पानीपत में आयोजित की गई है, जिसको लेकर ब्रॉडी स्टील व खली दोनों हुंकार भर रहे हैं।
स्टील ने कहा कि खली ने सोमवार रात को होटल में घुसकर उनके साथियों पर कायरता पूर्ण हमला किया इस मारपीट पर वे चुप नहीं बैठेंगे। इसका जवाब खली को रेसलिंग के रिंग में मिलेगा। ब्रॉडी ने कहा कि बिना किसी कारण खली ने सोमवार रात को हंगामा किया था।वहीं, खली ने कहा कि पानीपत के रेसलिंग रिंग में बुधवार को वह भी अपनी सारी भड़ास निकालने वाले हैं।
नई दिल्ली: भारत के मशहूर रेसलर ‘द ग्रेट’ खली ने बीते दिनों अपने एकेडमी में तोड़फोड़ करने वाले और अपने शिष्यों की पिटाई करने वाले विदेशी रेसलरों से बदला ले लिया है। उन्होंने इन विदेशी रेसलरों को होटल में घुसकर जमकर पीटा है। इन विदेशी रेसलरों में ब्रॉडी स्टील व उनके अन्य साथी शामिल हैं।
विदेशी रेसलरों को रॉड से जमकर धुना
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों ब्रॉडी स्टील ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर खली के एकेडमी में जमकर तोड़फोड़ की थी। केवल इतना ही नहीं, इन विदेशी रेसलरों ने इस तोड़फोड़ का विरोध करने वाले खली के शिष्यों की पिटाई भी कर दी थी। उस समय खली अपने एकेडमी में मौजूद नहीं थी।
एकेडमी पहुंचने पर जब खली को इस बात की जानकारी हुई तो अपना गुस्सा जाहिर करते हुए वो चंडीगढ़ के उस होटल में पहुँच गए जहां ये विदेशी रेसलर रुके हुए थे। उन्होंने इन विदेशी रेसलरों के रूम में पहुंचकर उनकी रॉड से जमकर पिटाई कर कर दी।
जब खली ब्रॉडी स्टील व उसके साथ मौजूद अन्य विदेशी रेसलरों की पिटाई कर रहे थे, उस समय स्टील की गर्लफ्रेंड भी वहां मौजूद थी। अपने बॉयफ्रेंड की पिटाई होता देख वह तेज-तेज चिल्लाने लगी और खली से स्टील के लिए रहम की दुहाई देने लगी। बताया जा रहा है कि विदेशी रेसलरों द्वारा खली के एकेडमी में की गई तोड़फोड़ के दौरान भी स्टील की गर्लफ्रेंड वहां मौजूद थी।
आपको बता दें कि बीते दिनों गुडगाँव में खली और विदेशी रेसलरों के बीच फाइट आयोजित की गई थी लेकिन किसी कारणवश यह फाइट नहीं सकी थी। जिसकी वजह से विदेशी रेसलर गुस्साएं थे। उन्होंने कहा था कि खली उनसे मुकाबला करने से डर गया है।
बाद में इस विदेशी रेसलरों ने खली की एकेडमी में जमकर हंगामा किया था और तोड़फोड़ की थी। हांलाकि खली ने पुलिस केस करने से मना कर दिया था और कहा था कि यह उनका पर्सनल मामला है, इसलिए वे इसे खुद देख लेंगे।
अब यह लड़ाई बुधवार की रात पानीपत में आयोजित की गई है, जिसको लेकर ब्रॉडी स्टील व खली दोनों हुंकार भर रहे हैं।
स्टील ने कहा कि खली ने सोमवार रात को होटल में घुसकर उनके साथियों पर कायरता पूर्ण हमला किया इस मारपीट पर वे चुप नहीं बैठेंगे। इसका जवाब खली को रेसलिंग के रिंग में मिलेगा। ब्रॉडी ने कहा कि बिना किसी कारण खली ने सोमवार रात को हंगामा किया था।वहीं, खली ने कहा कि पानीपत के रेसलिंग रिंग में बुधवार को वह भी अपनी सारी भड़ास निकालने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment