विभागीय अधिकारी बैठे आखे बंद करके
*नीमच। मालवा मेवाड मे वैण्णोदेवी के नाम से प्रसिद्धि आरोग्य महामाया भादवा माता और आंत्री माता मे नवरात्रि मे मेले का आयोजन होता है। जिसमे राज्यस्थान,मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो से प्रति दिन हजारों श्रध्दालू माता के दर्शन करने आते है। उन्हे मात्र एक ही साधन बसो व्दारा ही यात्रा करनी पडती है। लेकिन जिले मे संचालित प्रायवेट बसो मे समता से अधिक सवारीयो को लाद कर लाना लेजाना किया जा रहा है। 52 सीटर बस के अन्दर करीब 75 से 80 और 22 सीटर मे 40 से 45 सवारीयो को बिठाया जा रहा है वही बस वालो व्दारा दादागीरी कर यात्रियों से मात्र 18 किलोमीटर का मनमाना किराया वसुला जा रहा है ।
JK Channel के विशेष रिपोर्टर व्दारा इन बसो का कवरेज किया गया तो इंदौर निवासी अनिल पांचाल व्दारा बताया गया की मे मेरे परिवार सहित नीमच से माता जी के लिए बस मे बैठा बस कंडेक्टर ने प्रति सवारी 30 रूपये लिए वही निम्बाहेडा निवासी कमलाबाई से भी तीस रूपये लिए गये। ऐसे मे यात्री अपनी शिकायत किस से करे। जहा मनासा रोड पर सडक निर्माण का कार्य भी हो रहा है कही जगह अभी सडक भी नही बनी है। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की सम्भावना बन सकती है। जबकि परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के दुवारा प्रदेश के सभी जिला परिवहन अधिकारीयो को ओवर लोडिग, समता से अधिक सवारियो को बिठाने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के सख्त आदेश जारी किये गये थे।
लेकिन जिले अधिकारी व्दारा आज नवरात्रि के तीन दिन होने के बाद भी इन बसो पर कोई कार्यवाही नही करना कही सवालो को खडा करते है। नीमच जिले सहित प्रदेश मे लगातार बस हादसे हो रहे है वही परिवहन विभाग के अधिकारी अपनी आखे बंद कर सब कुछ देख रहे है या फिर किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहे है आखिर इन बसो पर कोई कार्यवाही क्यो नही की जा रही है। यहा यह कहना लाजमी होगा की बस संचालकों और परिवहन विभाग के आला अधिकारीयो की मिली भगत से यह बसे संचालित की जा रही है। अगर नियमों की बात करे तो इन बसो को नियमों के विरूद्ध संचालन किया जा रहा है फास्ट बोक्स ,फायर सेफ्टी,आवश्यक व्दार ,ड्राइवर ड्रेस कोड, टिकट ,परमिट फिटनेस बीमाअवधि ड्रायवर हेवी लाइसेंस व किराया सुची आदी ताक पर रखकर यह बसे जिले की सडको पर दोड रही है।*
*अब देखने वाली यह बात होगी की नवरात्रि मे यह बसे ऐसे ही संचालित होगी या परिवहन विभाग के आला अधिकारी इन पर कोई ठोस कार्यवाही करता है।
*नीमच। मालवा मेवाड मे वैण्णोदेवी के नाम से प्रसिद्धि आरोग्य महामाया भादवा माता और आंत्री माता मे नवरात्रि मे मेले का आयोजन होता है। जिसमे राज्यस्थान,मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो से प्रति दिन हजारों श्रध्दालू माता के दर्शन करने आते है। उन्हे मात्र एक ही साधन बसो व्दारा ही यात्रा करनी पडती है। लेकिन जिले मे संचालित प्रायवेट बसो मे समता से अधिक सवारीयो को लाद कर लाना लेजाना किया जा रहा है। 52 सीटर बस के अन्दर करीब 75 से 80 और 22 सीटर मे 40 से 45 सवारीयो को बिठाया जा रहा है वही बस वालो व्दारा दादागीरी कर यात्रियों से मात्र 18 किलोमीटर का मनमाना किराया वसुला जा रहा है ।
JK Channel के विशेष रिपोर्टर व्दारा इन बसो का कवरेज किया गया तो इंदौर निवासी अनिल पांचाल व्दारा बताया गया की मे मेरे परिवार सहित नीमच से माता जी के लिए बस मे बैठा बस कंडेक्टर ने प्रति सवारी 30 रूपये लिए वही निम्बाहेडा निवासी कमलाबाई से भी तीस रूपये लिए गये। ऐसे मे यात्री अपनी शिकायत किस से करे। जहा मनासा रोड पर सडक निर्माण का कार्य भी हो रहा है कही जगह अभी सडक भी नही बनी है। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की सम्भावना बन सकती है। जबकि परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के दुवारा प्रदेश के सभी जिला परिवहन अधिकारीयो को ओवर लोडिग, समता से अधिक सवारियो को बिठाने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के सख्त आदेश जारी किये गये थे।
लेकिन जिले अधिकारी व्दारा आज नवरात्रि के तीन दिन होने के बाद भी इन बसो पर कोई कार्यवाही नही करना कही सवालो को खडा करते है। नीमच जिले सहित प्रदेश मे लगातार बस हादसे हो रहे है वही परिवहन विभाग के अधिकारी अपनी आखे बंद कर सब कुछ देख रहे है या फिर किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहे है आखिर इन बसो पर कोई कार्यवाही क्यो नही की जा रही है। यहा यह कहना लाजमी होगा की बस संचालकों और परिवहन विभाग के आला अधिकारीयो की मिली भगत से यह बसे संचालित की जा रही है। अगर नियमों की बात करे तो इन बसो को नियमों के विरूद्ध संचालन किया जा रहा है फास्ट बोक्स ,फायर सेफ्टी,आवश्यक व्दार ,ड्राइवर ड्रेस कोड, टिकट ,परमिट फिटनेस बीमाअवधि ड्रायवर हेवी लाइसेंस व किराया सुची आदी ताक पर रखकर यह बसे जिले की सडको पर दोड रही है।*
*अब देखने वाली यह बात होगी की नवरात्रि मे यह बसे ऐसे ही संचालित होगी या परिवहन विभाग के आला अधिकारी इन पर कोई ठोस कार्यवाही करता है।
No comments:
Post a Comment