Toc News
चब्बेवाल। थाना चब्बेवाल के अंतर्गत पड़ते गांव जंडोली में विवाहिता सरबजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह की भेदभरी हालात में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पति ने रात लगभग 10.30 बजे लड़की के फूफा कपिल देव निवासी घुक्करवाल को फोन किया कि सरबजीत कौर की अचानक मौत हो गई है वह तुरंत आ जाएं। उन्होंने वहां पहुंचकर देखा कि सरबजीत की लाश बैड पर पड़ी थी, होंठ काले पड़ चुके थे और जीभ बाहर निकली हुई थी।
उन्होंने तुरंत थाना चब्बेवाल पुलिस को फोन किया। चब्बेवाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक शव को देखकर लग रहा था कि इसकी मौत लगभग चार या पांच घंटे पहले हो चुकी थी। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश अरोड़ा ने कहा कि लड़की की मां और परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके पति परमजीत सिंह ने ही उसे मारा है, बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही अगली कारवाई की जाएगी।
मृतका का पति परमजीत सिंह पुलिस की हिरासत में है। लड़की के फूफा कपिल देव ने बताया कि सरबजीत का विवाह परमजीत के साथ 2005 में हुआ था। मृतक के दो बेटे हैं, बड़े बेटे की उम्र लगभग 9 साल और छोटेे की उम्र 7 साल है। परमजीत सिंह कह रहा था कि सरबजीत कौर बीमार थी, इसी वजह से उसकी मौत हुई है।
चब्बेवाल। थाना चब्बेवाल के अंतर्गत पड़ते गांव जंडोली में विवाहिता सरबजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह की भेदभरी हालात में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पति ने रात लगभग 10.30 बजे लड़की के फूफा कपिल देव निवासी घुक्करवाल को फोन किया कि सरबजीत कौर की अचानक मौत हो गई है वह तुरंत आ जाएं। उन्होंने वहां पहुंचकर देखा कि सरबजीत की लाश बैड पर पड़ी थी, होंठ काले पड़ चुके थे और जीभ बाहर निकली हुई थी।
उन्होंने तुरंत थाना चब्बेवाल पुलिस को फोन किया। चब्बेवाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक शव को देखकर लग रहा था कि इसकी मौत लगभग चार या पांच घंटे पहले हो चुकी थी। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश अरोड़ा ने कहा कि लड़की की मां और परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके पति परमजीत सिंह ने ही उसे मारा है, बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही अगली कारवाई की जाएगी।
मृतका का पति परमजीत सिंह पुलिस की हिरासत में है। लड़की के फूफा कपिल देव ने बताया कि सरबजीत का विवाह परमजीत के साथ 2005 में हुआ था। मृतक के दो बेटे हैं, बड़े बेटे की उम्र लगभग 9 साल और छोटेे की उम्र 7 साल है। परमजीत सिंह कह रहा था कि सरबजीत कौर बीमार थी, इसी वजह से उसकी मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment