TOC NEWS
इन्दौर | मध्यप्रदेश अनुज्ञापन मण्डल के अंतर्गत आयोजित तार मिस्त्री परीक्षा माह जुलाई, 2017 परीक्षा केन्द्र इंदौर के लिये आवेदन-पत्र कार्यालय कार्यपालन यंत्री (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक मध्यप्रदेश शासन, 156,आरएनटी मार्ग, प्रथम मंजिल इंदौर ""अनुज्ञापन मण्डल शाखा'''''''' से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं एवं आवेदन-पत्र डाक से मंगवाने के लिये स्वयं का पता लिखा लिफाफा जिस पर आवश्यक डाक टिकिट लगे हों, साथ भेजा जाये। आवेदन-पत्र पूर्ण रूप से भरा जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2017 है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। तार मिस्त्री परीक्षा हेतु निम्नानुसार अनुभव अनिवार्य है।
तारमिस्त्री परीक्षा के लिये आवेदक को मध्यप्रदेश में लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार के अधीन कम से कम दो वर्ष का तार (वायरिंग) लगाने का अनुभव अथवा अन्य विद्युत संस्थान में कार्य किया हो, ऐसा व्यावसायिक अनुभव होना चाहिय, जो कि अनुज्ञापन मण्डल द्वारा संतोषप्रद माना जाये। प्रस्तुत अनुभव प्रमाण-पत्र आवेदन दिनांक से पांच वर्ष पूर्व की अवधि का मान्य नहीं होगा व विद्युत ठेकेदार के अधीन कार्यरत आवेदन (प्रशिक्षु) का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है तथा आवेदन-पत्र के साथ संलग्न स्व-प्रमाणित घोषणा-पत्र देना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment