TOC NEWS
उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।
तमाम अटकलों, तमाम उठापठक, तमाम राजनीतिक चर्चाओं का दौर चल रहा है कि आखिर उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस बारे में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि इस वक्त योगी आदित्यनाथ के नाम पर सर्वसम्मति बनती दिख रही है। उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद रणनीतिकार और पॉलिटिकल पंडित इस बात की चर्चा कर रहे थे कि आखिर देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे की कमान किसे सौंपी जाएगी ? मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो सीएम पद की दौड़ में अब केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम पीछे चला गया है। कहा जा रहा था कि इस रेस में योगी और केशव प्रसाद मौर्य का नाम चल रहा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये ही है कि इस वक्त योगी के नाम पर सहमति बनती दिख रही है। रविवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर कांशीराम स्मृति उपवन में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में योगी का नाम इसलिए आगे चल रहा है क्योंकि यूपी में योगी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के तौर पर माने जाते हैं। इससे पहले योगी सिर्फ पूर्वांचल तक ही सीमित थे।
लेकिन इस चुनाव से पहले पार्टी ने योगी से वेस्ट यूपी में भी जमकर प्रचार कराया । योगी की हिंदू हार्डलाइनर वाली इमेज है। गोरखपुर से सांसद आदित्यनाथ का नाम चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए काफी पीछे चल रहा था। हैरानी तो तब हुई जब बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले योगी का नाम सीएम की दौड़ में अचानक से आगे हो गया।
इसके अलावा कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 20 कैबिनेट मिनिस्टर होंगे। इनमें स्वाति सिंह को भी लाल बत्ती मिल सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार उत्तर प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे। फिलहाल इस बात की ही बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश की कमान इस बार योगी आदित्यनाथ को सौंपी जा सकती है। आज दिन भर क्या क्या हुआ इस बारे में भी हम आपको बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजभवन से कुछ ही दूरी पर VVIP गेस्ट हाउस में वेंकैया नायडू बड़े नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में योगी और केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल हैं। आपको बता दें कि नायडू को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग के लिए आलाकमान ने सेंट्रल ऑब्जर्वर बनाया है।
सुबह तक सीएम पद की रेस में मनोज सिन्हा का नाम आगे चल रहा था। वो अब तक लखनऊ नहीं पहुंचे। कहा जा रहा है कि लखनऊ में योगी की वेंकैया नायडू के साथ बंद कमरे में मीटिंग हुई। कहा जा रहा है कि सीएम पद की रेस में मनोज सिन्हा पीछे हो गए हैं। उधर केशव प्रसाद मौर्या दिल्ली से लौटकर लखनऊ पहुंचे। मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मीडिया को इस बात का इंतजार करना चाहिए।
तो कह सकते हैं कि इस वक्त लखनऊ में गर्मा गर्मी का माहौल चल रहा है और बात लगभग पक्की है कि योगी ही उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। देखना है कि उत्तर प्रदेश की कमान अब किसे सौंपी जाएगी। जाहिर है कि देश के सबसे बड़े पॉलिटिकल स्टेट में सीएम पद के लिए राजनीति तो गर्मानी ही चाहिए।
No comments:
Post a Comment