TOC NEWS
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Micromax ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन ला रही है। बताया जा रहा है कि Micromax कंपनी जल्द ही Bharat1 और Bharat2 स्मार्टफोन के 50-60 लाख यूनिट ग्राहकों के लिए लायेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि कि 5-6 महीनों के भीतर इन स्मार्टफोनों को सेल किया जाए।
6 महीने के भीतर सेल होंगे 50-60 लाख यूनिट-
रिपोर्ट की मानें तो माइक्रोमैक्स कंपनी Bharat 1 VoLTE और Bharat 2जी VoLTE स्मार्टफोन के 50-60 लाख यूनिट्स को 5-6 महीने के अंदर ही सेल करना चाहती है, ताकि विदेशी कंपनियों की तुलना में घरेलू हैंडसेट के शेयर को बढ़ाया जा सके।
वहीं Micromax कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि घरेलू हेंडसेट मेकर टेलीकॉम ऑपरेटर्स से भी बातचीत जारी है। कंपनी ने यह भी कहा कि हम ऑपरेटर्स की रुचि के लिए नई तकनीक का निर्माण करना चाहते हैं।
जानकारी लगी है कि कंपनी अगले Bharat 2 4जी VoLTE स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है और उसके एक महीने बाद ही Bharat 2 VoLTE को लॉन्च किया जाएगा।
गूगल से मिलेगी मान्यता-
Bharat 2 4जी VoLTE स्मार्टफोन पहला स्मार्टफोन होगा जो गूगल कंपनी से मान्यता प्राप्त होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 3000 रुपए से भी कम होगी। वहीं Bharat1 4जी VoLTE स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स का पहला फीचर फोन होगा। जिसकी कीमत सिर्फ 1,999 रुपए होगी।
टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 4G VoLTE फोन्स के लिए लुभावने ऑफर्स देने शुरू किए हैं। Micromax कंपनी का कहना है कि हमने 4G VoLTE फीचर फोन्स की डिमांड को बढ़ते देखा। है। वहीं दूसरी तरफ Bharat 2 के आने के बाद से एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की दुनिया में पूरी तरह से बदल जाएगा।
No comments:
Post a Comment