TOC NEWS
बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि 100 बार रेप का शिकार हुई एक मॉडल और एक 16 साल की नाबालिग युवती को ढूंढने के गंभीर प्रयास किए जो चाहिए। इनमें एक दिल्ली की 24 वर्षीय मॉडल है जबकि दूसरी 16 साल की नेपाली युवती है।
आरोप है कि इन दोनों युवतियों का 100 से ज्यादा पुरूषों ने रेप किया और फिर उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए बेच दिया गया। रेप करने वाले लोगों में पुलिस वाले भी बताए गए। अदालत ने दिल्ली की एक महिला वकील की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि यह आरोप बहुत ही गंभीर हैं, हम पीडिताओं को लेकर चिंतित हैं।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार याचिका दायर करने वाली वकील ने अदालत से मांग की कि केस को सीबीआई को सौंप देना चाहिए क्योंकि छह महीने से दोनों युवतियां लापता हैं। वकील ने अदालत से गुजारिश की पीडिताओं का रेप करने वालों में कुछ प्रभावी लोग भी शामिल हैं, ऎसे में उनकी जान का खतरा है।
अदालत ने पुणे पुलिस आयुक्त को कडी हिदायत देते हुए कार्रवाई करने और पीडिताओं को ढूंढने का आदेश दिया। दिल्ली की मॉडल के साथ पुणे में रेप का मामला तब सामने आया जब वह मार्च 2016 में जली हुई अवस्था में एक अस्पताल में भर्ती हुई थी। रोहित भंडारी नाम के शख्स पर आरोप लगा था कि उसने एक्टिंग का ऑफर दिलाने के बहाने उनका यौन शोषण किया और फिर देह व्यापार में धकेल दिया था।
दिल्ली में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा की स्थिति कितनी चिंताजनक है इस बात का अंदाजा जनवरी 2017 में 500 सौ से ज्यादा बच्चियों से रेप की खबर से लगाया जा सकता है। 15 जनवरी को दिल्ली में 7 से 11 वर्ष की उम्र की बीच की एक शख्स द्वारा 500 से ज्यादा लडकियों से रेप का खुलासा हुआ था। इन सभी बच्चियों का रेप एक ही शख्स ने किया था।
नाबालिग बच्चियों को शिकार बनाने वाले एक शादीशुदा शख्स सुनील रस्तोगी को पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो उसने अपने पिछले 12 साल के काले कारनामों का सनसनीखेज खुलासा किया था। आरोपी को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया जब दिल्ली के अशोकनगर इलाके माता पिता ने अपनी बच्ची से गलत होने की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया। रस्तोगी दिल्ली के अलावा गाजियाबाद और रूद्रपुर में भी छेडछाड और चोरी की वारदातें कर चुका था।
No comments:
Post a Comment