Toc News
दिल्ली । गोवा की सत्ता पर काबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाकर गोवा पर कब्ज़ा बरकरार रखना चाह रही है ।
इसलिए लिए उन्हें दिल्ली से गोवा रवाना कर दिया है लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में मनोहर पर्रिकर की जगह कौन लेगा अब इसको लेकर अटकलें तेज हो गई है और सबसे पहला नाम जो सामने आ रहा है वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है ।
यदि सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है। पार्टी नेतृत्व ने इस पर विचार मंथन भी किया और शिवराज के कामकाज उनकी कमजोरियों-खामियों पर भी चर्चा हुई। रविवार शाम को संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान दिल्ली में ही मौजूद चौहान से उनकी मंशा भी पूछी जाने की खबर है ।
खेर व्यापमं घोटाले के बाद से ही शिवराज को प्रदेश से हटाए जाने की चर्चा जोरों पर थी। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक शिवराज को रक्षा मंत्री बनाकर केंद्र में लाया जा सकता है । यानी सीएम चौहान की कुर्सी जा सकती है ।
No comments:
Post a Comment