Toc News
शिवपुरी. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने पुलिस व्यवस्था को और भी सख्त बनाने के लिए आज विभाग में बड़ा फैरबदल किया है।एसपी श्री पांडेय ने विभाग में सर्जरी करते हुए 5 टीआई सहित 3 एसआई के तबादले किये है। जो फेरबदल किया गया है उसमें बैराड़ टीआई धर्मेन्द्र सिंह यादव को पिछोर, टीआई संजीव तिवारी देहात थाना शिवपुरी को थाना प्रभारी करैरा बनाया गया है जबकि देहात की कमान हाल ही में श्योपुर जिले से पुलिस लाईन शिवुपरी में आए टीआई सतीश सिंह चौहान को सौपी गई है। इसी प्रकार टीआई ओमप्रकाश आर्य थाना प्रभारी करैरा को बैराड़ थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं उत्तम सिंह मंडेलिया थाना प्रभारी पिछोर को लाईन का रास्ता दिखाया गया है।
एसआई कृपाल सिंह राठौड को यातायात से जे एस आई करैरा भेजा है। उपनिरीक्षक अजय सिंह गुर्जर को पुलिस लाईन से सीहोर थाने की कमान सौंपी गई है।सीहोर थाना प्रभारी उप निरीक्षक धर्मसिंह कुशवाह को सीहोर से थाना प्रभारी यातायात बनाया गया है। यहां बतादे की एसपी सुनील कुमार पांडेय के शिवपुरी आने के बाद से पुलिस महकमे में यह पहला फेरबदल है।सूत्रों की माने तो कुछ अन्य बर्दिधारीयों को भी आने बाले समय में इधर से उधर किया जा सकता है।
शिवपुरी. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने पुलिस व्यवस्था को और भी सख्त बनाने के लिए आज विभाग में बड़ा फैरबदल किया है।एसपी श्री पांडेय ने विभाग में सर्जरी करते हुए 5 टीआई सहित 3 एसआई के तबादले किये है। जो फेरबदल किया गया है उसमें बैराड़ टीआई धर्मेन्द्र सिंह यादव को पिछोर, टीआई संजीव तिवारी देहात थाना शिवपुरी को थाना प्रभारी करैरा बनाया गया है जबकि देहात की कमान हाल ही में श्योपुर जिले से पुलिस लाईन शिवुपरी में आए टीआई सतीश सिंह चौहान को सौपी गई है। इसी प्रकार टीआई ओमप्रकाश आर्य थाना प्रभारी करैरा को बैराड़ थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं उत्तम सिंह मंडेलिया थाना प्रभारी पिछोर को लाईन का रास्ता दिखाया गया है।
एसआई कृपाल सिंह राठौड को यातायात से जे एस आई करैरा भेजा है। उपनिरीक्षक अजय सिंह गुर्जर को पुलिस लाईन से सीहोर थाने की कमान सौंपी गई है।सीहोर थाना प्रभारी उप निरीक्षक धर्मसिंह कुशवाह को सीहोर से थाना प्रभारी यातायात बनाया गया है। यहां बतादे की एसपी सुनील कुमार पांडेय के शिवपुरी आने के बाद से पुलिस महकमे में यह पहला फेरबदल है।सूत्रों की माने तो कुछ अन्य बर्दिधारीयों को भी आने बाले समय में इधर से उधर किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment