TOC NEWS
गोवा में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की वजह से अब यहाँ कांग्रेस और भाजपा के बीच सरकार बनाने की होड़ शुरू हो चुकी है. गोवा में बीजेपी की सरकार बनने के पूरे आसार है. जिसमे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है.
इस बारे में अभी यह जानकारी नही मिल पायी है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नही बता दे कि गोवा में कांग्रेस को 17 सीटें मिली तो वहीँ BJP ने 13 सीटें हासिल की. 40 सीटों वाले गोवा में सरकार बनाने के लिए 21 विधायकों का समर्थन जरुरी है. जिसमे निर्दलीय विधायको ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही है.
भाजपा और कांग्रेस के अलावा 10 विधायकों में 3 निर्दलीय, 3 महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, 3 गोवा फॉरवर्ड पार्टी और 1 राकांपा से है. सूत्रों के अनुसार तीन विधायकों वाली महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी यानी एमजीपी ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान कर दिया है. इसके अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीय विधायकों के भी भाजपा को समर्थन देने की खबर है. जिसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना लगभग तय है.
No comments:
Post a Comment