शिवपुरी जिले के करैरा में पिछले लंबे समय से अबैध उत्खनन चला आ रहा था जिसकी शिकायते पुलिस अधीक्षक व क्लेक्टर को लगातार क्रम में मिल रही थी, आज अधिकारिद्वय के निर्देशन में पुलिस और प्रशासन के संयुक्त दल ने ग्राम दबरा सानी से तमाम मशीनरी को अबैध उत्खनन करते पकड़कर कार्यवाही की जद में लिया है।आज हुई इस कार्यवाही के बाद अब अबैध खनन पर लगाम कसती दिखाई दे रही है।
शिवपुरी : संवाददाता – शील कुमार यादवMob. No. : 9754219042
जानकारी के अनुशार पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय और कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव को पिछले कुछ समय से सूचनाये मिल रही थी की करैरा के ग्राम दबरा सानी से लगी सिंध नदी से खनन कर्ताओं द्बारा पिछले लंबे समय से अबैध रूप रेत का खनन किया जा रहा है,इस सूचना को एसपी कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया और करैरा एसडीओपी अनुराग सुजानिया,एसडीएम सीबी प्रसाद को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
आलाधिकारियों के निर्देशन में एसडीओपी और एसडीएम ने दलबल के साथ उक्त स्थान पर छापामारी कार्यवाही को अन्जाम दिया।
पुलिस और प्रशासन के संयुक्त दल को आया देख अबैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद खनन कर्ता अपनी मशीनरी को मौके पर ही छोड़ भाग खड़े हुए।
दल द्बारा इस नदी किनारे पर से 20 डंपर दो पनडुब्बी एक एलएनटी मशीन,एक बन्दूक, मोटरसाइकिल जप्त करने के साथ साथ कुछ खनन कर्ताओं को भी मौके से भागते हुए पकड़ा गया है।
प्लायनिंग के बाद हुई कार्यवाही
आज पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से जिस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।बताया जाता है कि एसपी और कलेक्टर ने इस छापामारी करने से पहले एसडीओपी और एसडीएम के साथ एक प्लायनिंग की और तय किया गया कि इस छापामारी कार्यवाही को अन्जाम देने से पहले किसी को भी कार्यवाही के बारे में खबर न लगे और हुआ भी कुछ यही,प्लायनिंग के मुताबिक छापामारी दल में शामिल तमाम कर्मचारियों को ये ही मालूम नही था कि वे कहाँ जा रहे है,इस छापामारी कार्यवाही में कुछ पुलिस दरोगाओं को भी सिविल ड्रेस में बुलाया गया और शासकीय बाहनों के स्थान पर कुछ प्रायवेट बाहनों का भी इस्तेमाल किया गया तब कही जाकर आज ये सफल कार्यवाही हो पाई है।
खदान कहीं की और रॉयल्टी मिली कहीं की
आज इस कार्यवाही में रॉयल्टी का एक कट्टा भी पुलिस और प्रशासन के दल द्बारा बरामद किया गया है,दल ने मौके से जो रॉलटी कट्टा बरामद किया है वह जेतपुत खदान का बताया जाता है,जबकि जेतपुर खदान उक्त छापामारी स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर है।दूर की खदान का रॉलटी कट्टा इस स्थान से मिलना अबैध खनन कर्ताओं के फर्जी बाड़े को उजागर करता है।
माना ये भी जा रहा है कि रेत माफिया के द्वारा नकली कट्टा छपवा कर इसका अबैध तरिके से इस्तेमाल किया जा रहा हो,फ़िलहाल पुलिस प्रशासन सभी तथ्यों पर जाँच कर रहा है,सूत्रों की माने तो यदि यहां से बरामद किया गया जेतपुर खदान का रायल्टी कट्टा असली पाया गया तो जेतपुर खदान संचालक पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
सरपंच पर भी होगी कारवाई
एसडीएम करेरा सीबी प्रसाद के अनुसार सुनारी सरपंच श्रीनिवास रावत का भी डंपर रेत का परिवहन करता उक्त कार्रवाई में पकड़ा गया है ही इसलिए धारा 40 के तहत ग्राम सुनारी के सरपंच को नोटिस जारी किया जाएगा उसके उपरांत उस पर कार्यवाही कर सरपंच के पद से पृथक करने की कार्रवाई की जायेगी।
अब होगी सख्त कार्यवाही
पूर्व में देखा गया है कि इस तरह की कार्यवाही के दौरान जप्त की गई मशीनरी पर ही कार्यवाही होती थी लेकिन इस बार पुलिस और प्रशासन का कहना है कि अब अबैध खनन कर्ताओं को भी नही बख्शा जाएगा और अब इनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी संस्थित की जा सकती है।
इनका कहना है
में ने शिवपुरी में पदभार ग्रहण किया था तभी कह दिया था कि जिले में कोई भी अबैध कारोबार नही होने दूँगा,पूर्ब की तरह आज भी अबैध खनन की सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्यवाही की गई है ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
*सुनील कुमार पांडेय*
*पुलिस अधीक्षक*
*शिवपुरी*
इनका कहना है
करैरा में अबैध खनन की सूचना मिली थी जिसके आधार पर सयुक्त दल बनाकर कार्यवाही की गई है और ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
*ओमप्रकाश श्रीवास्तव*
*कलेक्टर*
*शिवपुरी*
No comments:
Post a Comment